Monday, December 11, 2023

स्वदेशी ब्रांड पतंजलि ने लांच किया क्रेडिट कार्ड, जानिए योग गुरु के इस स्किम से आपको क्या फायदे मिलने वाले हैं: Patanjali credit card

Credit Card: बाबा रामदेव ने भक्तों को दिया क्रेडिट कार्ड का वरदान

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (Patanjali credit card) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की पार्टनरशिप में एक क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस क्रेडिट कार्ड के कई फायदे हैं. इसके पहले पतंजलि ने अपने ग्रॉसरी शॉपिंग (Grocery Shopping) हेतु स्वदेशी समृद्धि कार्ड (Swadeshi Samridhi Card) जारी किया था.

पतंजलि का नया क्रेडिट कार्ड (Patanjali Credit Card)

बाबा रामदेव की सक्रियता से हम सब वाकिफ हैं. आज शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र होगा जहां बाबा और उनकी कंपनी पतंजलि नहीं दिखाई दे. योग,आयुर्वेद इत्यादि से अपनी पहचान बनाने के बाद पतंजलि ने अब अपना क्रेडिट कार्ड(Credit card) लॉन्च कर दिया है.

पार्ट्नर्शिप और RuPay प्लेटफॉर्म

इस क्रेडिट कारक को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (PAL) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की पार्टनरशिप में लॉन्च किए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के RuPay प्लेटफॉर्म पर ऑफर किया गया है.

कैश बैक, लॉयल्टी पॉइंट जैसी सुविधाएं मिलेंगी(Cashback in Patanjali credit Card)

धारकों और ग्राहकों को लुभाने के लिए इसमें कई लुभावने सुविधाएं दी गई हैं. दोनों सह-ब्रांडेड कार्ड कैश बैक, लॉयल्टी पॉइंट, बीमा कवर और कुछ अन्य सुविधाओं के साथ-साथ पतंजलि उत्पादों को खरीदने के लिए परेशानी मुक्त क्रेडिट सेवा प्रदान करते हैं. कार्ड लॉन्च से तीन महीने तक कार्डधारक पतंजलि स्टोर पर 50 रुपये प्रति लेनदेन की सीमा(limit) पर और 2500 रुपये से अधिक के लेनदेन के लिए 2 फीसदी कैशबैक (Cashback) का आनंद ले सकते हैं.प्रति ट्रांजैक्शन कैशबैक की लिमिट 50 रुपये रखी गई है.

300 रिवॉर्ड पॉइंट का वेलकम बोनस(Welcome bonus in Patanjali credit card)

अगर आपको लग रहा है इस कार्ड कि बस इतनी ही खासियत और उपयोग है तो आप जल्दीबाजी कर रहे हैं,क्योंकि अभी इसकी सारी खास बातें हम आपको अब बताएंगे. इस नए क्रेडिट कार्ड के द्वारा PNB RuPay प्लैटिनम और PNB RuPay सेलेक्ट कार्ड होल्डर्स को एक्टिवेशन पर 300 रिवॉर्ड पॉइंट का वेलकम बोनस मिलेगा. साथ ही कस्टमर्स को डोमेस्टिक एंड इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, कार्ड मैनेजमेंट के लिए PNB Genie मोबाइल एप्लीकेशन, ऐड-ऑन कार्ड फैसिलिटी, खर्च पर आकर्षक रिवॉर्ड प्वाइंट्स, EMI और ऑटो-डेबिट की सुविधा मिलेगी.

10 लाख रुपये तक की क्रेडिट लिमिट(Patanjali credit card limit)

आइए आपको बताते हैं इसके क्रेडिट लिमिट के बारे में. प्लैटिनम और सेलेक्ट कार्ड पर एक्सीडेंटल डेथ और पर्सनल टोटल डिसेबिलिटी के लिए क्रमशः 2 लाख और 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा. प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड पर 25,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक की क्रेडिट लिमिट मिलेगी. वहीं, सेलेक्ट कार्ड पर 50,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक की क्रेडिट लिमिट मिलेगी. प्लैटिनम कार्ड (Platinum Card)  पर जीरो जॉइनिंग फीस लगेगी. हालांकि, इसमें 500 रुपये की सालाना फीस होगी. वहीं, सेलेक्ट कार्ड पर 500 रुपये की जॉइनिंग फीस और 750 रुपये की एनुअल (Annual) फीस लगेगी

हमे उम्मीद है कि पतंजलि क्रेडिट कार्ड के बारे में The Logically द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, ऐसे ही नए और जरूरी खबरों के लिए हमारी स्टोरीज़ पढ़ते रहें।