Home Technology

अब जूते साफ करने के लिए नहीं करनी पड़ेगी अधिक मेहनत, Philips ने भारत में लॉन्च किया पहला Sneaker Cleaner

Phillips Launched first Sneaker Cleaner GCA 1000/60 in India with best Features

आमतौर पर स्नीकर्स को साफ करना काफी मुश्किल भरा काम होता है। काफी मेहनत और समय लगने के बाद भी उसपर लगे दाग-धब्बों को पूरी तरह मिटाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन अब यह काम आसान हो गया है। आप सोच रहे होंगे कि अभी तक काफी मुश्किल भरा काम सरल कैसे हो गया तो आपको बता दें कि Philips ने हमारे देश भारत में Philips Sneaker Cleaner लॉन्च कर दिया है, जिससे आप स्नीकर्स पर लगे दाब-धब्बों को बहुत ही सरलतापूर्वक साफ कर सकते हैं।

Philips कम्पनी द्वारा लॉन्च किया गया Sneaker Cleaner GCA1000/60 भारत का पहला स्नीकर क्लीनर है। इसके बारें में कम्पनी का कहना है कि, इससे दाग-धब्बों को आसानी से साफ किया जा सकता है जिसके बाद आपका स्नीकर बिल्कुल नए की तरह चमकने लगेगा। वहीं कम्पनी ने यूजर्स को इस स्नीकर पर दो साल की वारंटी भी दे रही है।

कितनी होगी Sneaker Cleaner की कीमत और कहां से खरीदा जा सकेगा?

भारत में Philips Sneaker Cleaner की कीमत 2595 रुपये रखी गई है। काले और पीले रंग के कम्बिनेशन में मौजूद यह स्नीकर क्लीनर डिवाइस Philips Domestic Appliances E-Store पर उपलब्ध होगाज़ जहां से आप इसे खरीद सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या है Philips Sneaker Cleaner के फीचर्स?

इस डिवाइस की सबसे खास बात यह है कि यह पोर्टेबल हैण्डहेल्ड डिवाइस है, जिसके बारें में कम्पनी कहती है कि यव आपको सहज, किफायती और बिना किसी परेशानी के स्नीकर्स साफ करने का अनुभव देगा। यह स्नीकर वाटर रेसिस्टेंट हेड और प्रभावी ब्रिसल्स के साथ उपलब्ध है, जिसे एक बटन को टच करके द्वारा संचालित किया जाता है।

यह भी पढ़ें:- आखिर क्यों ट्रेंड कर रहा ” Boycott Lal Singh Chaddha”, जानिए इसके पीछे की पूरी वजह

समय और मेहनत दोनों की होगी बचत

Philips Sneaker Cleaner में एक से अधिक फंक्शनिलिटी के लिए तीन ब्रश की सुविधा दी गई है, जिससे ऑटोमैटिक रबिन्ग और स्क्रबिंग करता है। इससे यूजर्स के समय और मेहनत दोनों की बचत होगी। इसके अलावा युजर्स की सुविधानुसार हार्ड ब्रश, सॉफ़्ट ब्रश और सॉफ़्ट स्पंज की सुविधा भी दी गई है।

4x 6V AA बैट्री लगी है जो 80 मिनट का रन टाइम देता है

कई विशेषताओं वाले Sneaker Cleaner GCA 1000/60 में 500RPM के साथ एक मोटर के साथ-साथ इसमें वॉटर रेसिस्टेंट IPX5 की सुविधा दी गई है। इसकी और विशेषताओं के बारें में बात करें तो इसका वजन महज 0.35 kg है और यह कार्डलेस है। इसके अलावा इसमें एक 4x 6V AA बैट्री भी लगी है जिसके बारें में कम्पनी ने यह दावा किया है कि इस डिवाइस का रन टाइम 80 मिनट है।

ग्राहकों की जिंदगी हो जाएगी आसान

Philips डॉमेस्टिक एप्लायंसेज इंडिया के सीईओ का नाम गुलबहार तौरानी (Gulbahar Taurani) का कहना है कि Philips Sneaker Cleaner की मदद से ग्राहकों को अपने किक्स को ताजा और साफ रखने में मददगार साबित होगा। यह इस उद्योग का पहला ऐसी डिवाइस है, जो पॉकेट शू मेंटनेंस के साथ-साथ लॉन्ड्री समाधान की सुविधा देती है। उनका कहना है इस Sneaker Cleaner से ग्राहकों को बिना किसी परेशानी के एक बेहतरीन अनुभव मिलेगा जिससे उनकी जिंदगी और सरल बनेगी।

Exit mobile version