Tuesday, December 12, 2023

माँ ने छोड़ दिया, पिता जेल चले गए, 9 साल का बच्चा सड़क किनारे अपने कुत्ते के साथ रहने लगा: जिला प्रसाशन मदद के लिए आई

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें नौ साल का बच्चा एक कुत्ते के साथ ठिठुरती ठंडी में कंबल ओढ़कर सो रहा है। सर्द भरी रात में अकेले इस तरह सड़क पर सो रहे बच्चे को देखकर किसी ने तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। जिसके बाद कई लोगों की प्रक्रिया आने लगी।

अंकित को अत्यधिक प्रिय है डैनी

पालतू कुत्ते के साथ सो रहे इस बच्चे का नाम अंकित है। जिसे अपना कुत्ता डैनी अत्यधिक प्रिय है।अंकित को यह याद नहीं है कि वह कहां से ताल्लुक रखता है, सिवाय इस बात के कि उसके पिता जेल में हैं और उसकी मां ने उसे छोड़ दिया है। वह चाय के स्टालों पर काम करके और गुब्बारे बेचकर अपना गुजारा कर रहा था. अंकित अपने दोस्त डैनी के साथ फुटपाथ पर ही सोता है. साथ ही अपनी कमाई का इस्तेमाल खुद और अपने पालतू कुत्ते को खिलाने के लिए करता है.

इस तस्वीर को देखकर कई लोगों ने ट्वीट कर अपनी प्रक्रिया दी है। जिसके बाद प्रशासन भी दुरुस्त हो गया और बच्चे को ढूंढकर उसे अपनी देखरेख में रख लिया है।

homeless boy

एसएसपी ने बच्चे को ढूंढा, फिलहाल हो रही काउंसलिंग

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद मुजफ्फरनगर एसएसपी ने लड़के को खोजा और उसे अपनी देखरेख में ले लिया. फिलहाल बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चे की काउंसलिंग की जा रही है, और प्रशासन उसे मुख्यधारा में लाने के लिए सभी प्रयास कर रहा है. पुलिस विभाग उसे मॉडर्न पुलिस स्कूल में भर्ती करने की योजना बना रहा है, क्योंकि निजी संस्थान उस लड़के को स्कूल में प्रवेश देने के लिए अनिच्छुक हैं. वह कभी स्कूल नहीं गया.

मॉडर्न पुलिस स्कूल में मिलेगा एडमिशन

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक यादव ने एसएचओ अनिल कपरवान से कहा कि अगर कोई उनकी मदद के लिए नहीं आता है, तो वह लड़के को मॉर्डन पुलिस स्कूल में ही भेज देंगे.