Wednesday, December 13, 2023

ग्राफ्टिंग विधि से कैसे तैयार करें बोनसाई पौधा, जान लें पूरा तरीका

पौधों को उगाना और उनकी देखभाल करने के प्रति लोगों की रूचि बढ़ी है। पहले लोग ज्यादातर मिट्टी में ही पौधों को लगाया करते थे जिससे उनका ज्यादा ध्यान नहीं रखना पड़ता था जिस कारण पौधे तैयार होने में वर्षों का समय लग जाता था। धीरे-धीरे तकनीक विकसित हुई और आज किसी भी पौधों को तैयार होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। जिन लोगों के पास जमीन नहीं है वह अपने छत, बालकनी, बरामदे या फिर दीवार पर ही पौधों को लगाकर उनको विकसित करते हैं।

हालांकि जिन्हें गार्डेनिंग की जो पद्धत्ति पसन्द या सरल लगती है लोग उसे ही अपनाते हैं। लेकिन अगर आप जल्द ही पौधों से फल की उम्मीद रखते हैं या ये चाहते हैं कि वह जल्द बड़े हों तो आपके लिए ग्राफ्टिंग तकनीक को अपनाना सरल होगा। आप ग्राफ्टिंग के कुछ नियमों का पालन कर कुछ ही दिनों में पौधों को अधिक विकसित कर सकते हैं।

अब आपसे कोई ये प्रश्न करें कि क्या आप बोनसाई के पौधे को जल्द विकसित कर सकते हैं?? तो जाहिर सी बात है कि आप उत्तर देंगे ना। क्योंकि इसका पौधा तैयार होने में बहुत लंबा वक्त लगता है और ये पौधा बहुत महंगा भी मिलता है। ऐसे में लोग के बीच इसको खरीदकर लगाना मुश्किल होगा।

आज के लेख में हम आपके साथ एक वीडियो साझा करेंगे जिन्हें अपनाकर आप बोनसाई के पौधे को जल्द ही तैयार कर लेंगे। बोनसाई बहुत महंगा पौधा है इसलिए आप इसके एक टहनी से अच्छा-खासा बोनसाई का पौधा तैयार कर सकते हैं। अगर आप ये जानना चाहते हैं कि कैसे तो हमारे साथ जुड़े रहें?? -Making a good Bonsai tree from a small cuting of Bonsai

  • कटिंग के उपयोग से तैयार करें बोनसाई का पौधा
Prepare Bonsai Plant By Grafting Method

आप एक बोनसाई (Bonsai) के कटिंग को लें और फिर एक छोटे गमलें में इसे लगाएं। ध्यान रहे आपका ये बोनसाई का कटिंग ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए वरना इसके ग्रोथ में थोड़ी समस्या आ सकती है। पौधे को लगाने से पूर्व आप मिट्टी को अच्छी तरह निर्माण कर लें फिर उस गमलें में बोनसाई के कटिंग को लगा दें। आप अपने जरूरतानुसार मिट्टी तथा गमलें का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि गमला अगर छोटा हो तो आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा।

पौधे को लगाने के बाद आप आगे इसकी देखभाल करें। ज्यादा नहीं बस आप समय-समय पर इसका निरीक्षण करते रहें ताकि छोटी समस्या का पता जल्द ही लग जाए। आप एक वर्ष के पश्चात ये देखेंगे कि आपके द्वारा लगाया गया बोनसाई (Bonsai) का कटिंग एक छोटे पौधे का रूप ले चुका है। इसमें आपको अब बहुत से छोटे-छोटे डाल दिखेंगे। -Making a good Bonsai tree from a small cuting of Bonsai

यह भी पढ़ें:-गर्मी में पक्षियों को बचाने के लिए इन युवाओं ने शुरू की मुहिम, बिना रूके हर रोज दे रहे पानी और दाना

  • 6 माह के बाद देखें परिवर्तन

एक छोटी सी कटिंग से निर्मित से ये बोनसाई का पौधा अच्छा रूप ले लेगा। अब आपको इसमें उगे उन सारी डालों को काटना होगा और उसमें एक ऐसा तरल पदार्थ लगाना होगा जिससे इसके कटने के बाद स्राव ना हो। कुछ लोग इसका ध्यान नहीं देते जिस कारण कटिंग के बाद पौधे के सूखने का डर होता है। अब आप इसे कुछ दिनों के लिए छोड़ दें।

अब 6 माह के बाद अगर आप इसे देखें तो इसमें आपको पत्तियों के साथ डाल दिखाई देंगे। लेकिन आपको इन डालों तथा पतियों को नहीं रखना है बल्कि इसे काट देना है। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका पौधा और ग्रोथ करेगा वरना छोटा ही रह जायेगा। अब आप इन सारी पत्तियों को काटकर पूरी तरह साफ कर लें।-Making a good Bonsai tree from a small cuting of Bonsai

आगे इसे पहले की तरह ही छोड़ दें। अब एक माह के बाद आपको यहां पत्तियां तथा डाल दिखाई देंगे जो बेहद खूबसूरत लगता है। अब आपने जो ऊपर प्रक्रिया की है उसे दोहराइए तथा उन सभी डालों को काट लीजिए। अब आपको गमलें से इसे बाहर निकालना होगा। ताकि इसे किसी बड़े या फिर शोभायान कंटेनर में इसे लगा सकें। अब आप इसकी मिट्टी को कहीं बाहर निकाल के रख लें और इसके जड़ से मिट्टी को अच्छी तरह से साफ करलें। आप इस मिट्टी का उपयोग फिर किसी अन्य पौधों को लगाने के लिए कर सकते हैं। अब इसके जड़ों में आपको छोटे-छोटे रेशे जैसे जड़ें दिखेंगे वो भी अधिक मात्रा में इसलिए आप इन्हें भी काट लें। -Making a good Bonsai tree from a small cuting of Bonsai

वीडियो यहाँ देखें:-👇👇

  • हो चुका है बोनसाई का पौधा तैयार

अगर आप इन्हें छोड़ देते हैं तो किसी और कंटेनर में लगाने में दिक्कत आएंगी। इसलिए किसी धारीदार चाकू या कैंची की मदद से इसी अच्छी तरह साफ कर लें। फिर आपको एक कंटेनर लेना होगा। ये कंटेनर गमला, बाल्टी या प्लास्टिक का डब्बा भी हो सकता है। आप इसमें मिश्रित मिट्टी को रखें फिर बीच में इस बोनसाई के पौधे को रखें और फिर मिट्टी डालें। अब आप इसमें पानी डालें और कुछ महीनों के बाद आपका बोनसाई नया रूप ले लेगा। इसमें आपको बहुत से ब्रांच दिखेंगे। -Making a good Bonsai tree from a small cuting of Bonsai

यह भी पढ़ें:-राजस्थान के इस कॉन्स्टेबल ने भीख मांगने वाले बच्चों के लिए खोला स्कूल, आज 450 बच्चों को मुफ्त शिक्षा देते हैं

  • कैसा होता है बोनसाई का पौधा

बोनसाई का पौधा बौना होता है लेकिन ये देखने में बहुत ही आकर्षक होता है। अगर आपके घर में बोनसाई का पौधा लगा हुआ है तो आपका घर बेहद खूबसूरत और हरा भरा लगेगा। इसे आप अपने घर में कहीं भी अपने अनुसार रख सकते हैं और घर की खूबसूरती में चार-चांद लगा सकते हैं। ये एक जापानी पौधा है जिसमें आपको छोटी-छोटी डालियां दिखेंगी। -Making a good Bonsai tree from a small cuting of Bonsai

हम ये आशा करते हैं कि जिन्हें गार्डेनिंग का शौक है या फिर वह अपने गार्डन या बालकनी में बोनसाई के पौधे को लगाना चाहते हैं तो इस प्रक्रिया को अपनाकर बोनसाई का पौधा तैयार कर लेंगे। –Making a good Bonsai tree from a small cuting of Bonsai