Sunday, December 10, 2023

इन आसान तरीकों से घर पर ही बनाएं मच्छर भगाने वाला स्प्रे, नहीं बचेंगे एक भी मच्छर: Home Tricks

बरसात का मौसम एक ओर जहां गर्मी से निजात देता है, तो वही मच्छर भी अपने साथ ले आता है। इस मौसम में मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा हमेशा बना रहता है। यह मच्छर सबसे ज्यादा पानी की टंकी, कूलर और अंधेरे वाली जगह पर पनपते हैं। – prepare natural mosquito repellent at home from herbal products

prepare natural mosquito repellent at home from herbal products

घर पर बना सकते हैं नेचुरल तेल

इन मच्छरों से बचने के लिए लोग कैमिकल स्प्रे और कॉइल का इस्तेमाल करते हैं, जबकि ये सेहत के लिए बहुत नुक्सान दायक होते हैं। अगर आप भी इन मच्छरों से परेशान हैं तो, आज हम आपको बताएंगे कि आप नेचुरल तरीके से मच्छरों को मारने के लिए स्प्रे कैसे तैयार कर सकते हैं?

prepare natural mosquito repellent at home from herbal products

इस तरह बनाए घर पर नेचुरल तरीके से मच्छरों को मारने का तेल

मच्छरों को भगाने के लिए नीम की पत्तियां बहुत अच्छी मानी जाती हैं। इस तेल को बनाने के लिए आप 30 एमएल नारियल के तेल में नीम के तेल की करीब 10 बूंदें मिलाएं।

अगर ये आपको गाढ़ा लगे तो उसमें आप थोड़ा गर्म पानी मिलाकर उसको स्प्रे बोतम में भरें। उसके बाद स्प्रे का छिड़काव पूरे घर में करे। इससे तुरंत मच्छरों से निजात पाया जा सकता है। – prepare natural mosquito repellent at home from herbal products

prepare natural mosquito repellent at home from herbal products

टी ट्री ऑयल मच्छर भगाने के लिए है बेहद मददगार

टी ट्री ऑयल मच्छर भगाने के लिए बेहद मददगार साबित होता है। इसमें मौजूद एंटी सेप्टिक और इनफ्लेमेटरी तत्व से मच्छर मर जाते है। इसके अलावा इस तेल की महक से भी मच्छरों को भगाने में मदद मिलती है।

लैवेंडर की महक के वजह से मच्छर घर से दूर ही रहते हैं। यह स्प्रे आप 3-4 चम्मच लेमन जूस, 3 से 4 चम्मच वेनिला और करीब 10 से 12 बूंदें लैवेंडर के तेल को मिलाकर बना सकते हैं। prepare natural mosquito repellent at home from herbal products

prepare natural mosquito repellent at home from herbal products

नीम और कपूर के स्प्रे से मच्छरों का होगा सफाया

ये स्प्रे मच्छर भगाने में बेहद कारगर साबित होता है। इसके अलावा मच्छरों को भगाने के लिए आप नीम और कपूर को मिलाकर घर में ही स्प्रे बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए नीम का तेल करीब 30 से 40 एमएल लें और 5 टिकिया कपूर की लें और उसे अच्छे से मसल लें।

उसके बाद एक खाली शीशी में नीम का तेल डालें और कपूर डालकर अच्छे से मिला ले। नीम और कपूर के स्प्रे से आपके घर से मच्छर पूरी तरह से खतम हो जाएंगे। – prepare natural mosquito repellent at home from herbal products