Home Community

पंजाब के मुख्यमंत्री बनते हीं भगवंत मान का बड़ा ऐलान, पूरे भारत में हो रही प्रशंसा

यूं तो चुनाव के वक्त राजनीतिक पार्टियां बड़े-बड़े वादे करती हैं लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद उस दावे को पूरा करना एवं उस पर खड़ा उतरना बहुत बड़ा चैलेंज रहता है। जैसा कि आप सब जानते हैं, पंजाब में बहुत बड़े बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है और भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ भी ले चुके हैं।

उन्होंने आज ऐलान किया है कि 23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस पर एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। पंजाब के लोग अब व्हाट्सएप के जरिए भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे। सीएम मान ने कहा कि वह ईमानदार अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन रिश्वत लेने वालों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीएम मान ने कहा, 23 मार्च को शहीद दिवस में हेल्पलाइन शुरू करूंगा जो मेरा पर्सनल वॉट्सऐप नंबर होगा। पंजाब के किसी भी कोने में अगर कोई आपसे घूस मांगता है तो मना न करें, वीडियो या ऑडियो रिकॉर्डिंग बनाकर उस नंबर पर भेज दें। मेरा कार्यालय जांच करेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। इस एलान के बाद पूरे देश में भगवंत मान की बहुत बड़ी चर्चा हो रही है और कई लोग इस कदम को बहुत बड़ा कदम मान रहे हैं।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने वक्तव्य में आगे बोले कि 99% लोग ईमानदार हैं जबकि 1% की वजह से सिस्टम बिगड़ता है। मैं ईमानदार ऑफिसर्स के साथ हमेशा खड़ा हूं। हफ्ता वसूली के लिए कोई भी नेता किसी अधिकारी को परेशान नहीं करेगा।

इसके बाद सबसे अच्छी खबर ये देखने को मिल रहा है कि भगवंत मान के इस कदम को विपक्ष भी सराहना कर रहा है। इस कदम की कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने भी तारीफ की है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले सिद्धू ने कहा कि यह पंजाब में नए माफिया विरोधी युग की शुरुआत है।

गौरतलब है कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर फतह हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने बुधवार को ही राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। अब दूसरे दिन ही सूबे के आला अफसरों के साथ एक्शन लेना शुरू कर दिए हैं।

सरकार बनने के बाद पहली बार गैर अकाली दल और गैर कांग्रेसी सरकार बनाई है। शहीद भगत सिंह के गांव में शपथ ग्रहण करके इतिहास रचा और अब पंजाब सीएम भगवंत मान एक और ऐतिहासिक फैसला लेने जा रहे हैं।

भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि , ‘पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फैसला लिया जाएगा। पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा। कुछ ही देर में एलान करूंगा।’ भगवंत मान के इस ट्वीट के बाद लोगों में हलचल मच गई थी कि आखिर वह क्या फैसला लेने जा रहे हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भगवंत मान के इस फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ‘पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी सरकार का फैसला ऐतिहासिक है। पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा।‘ केजरीवाल ने आगे कहा, ‘दिल्ली में भी इसी तरह का ऐलान 49 दिन की सरकार में हुआ था और 30-32 अफसरों पर सख्त ऐक्शन हुआ था। उस समय दिल्ली में रिश्वतखोरी खत्म हो गई थी लेकिन दिल्ली से एसीबी छीन ली गई।

केजरीवाल ने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर वीडियो जारी कर कहा, ‘पंजाब में कोई भी अधिकारी या व्यक्ति आपसे रिश्वत मांगे, आधार कार्ड बनवाने या राशन कार्ड बनवाने के लिए या फिर मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना हो। हम जानते हैं कि हमारे देश में बिना रिश्वत काम कराना कितना मुश्किल है। पर अब आप पंजाब के अंदर कोई काम कराने जाते हो और कोई रिश्वत मांगे तो मना मत करना। जेब में हाथ डालना फोन निकाल लेना और रिकॉर्डिंग पर लगा लेना।’

दिल्ली सीएम ने कहा, ‘ऑडियो रिकॉर्डिंग हो, वीडियो रिकॉर्डिंग हो, कोई भी रिकॉर्डिंग उसे आप वॉट्सऐप नंबर पर भेज देना जो 23 मार्च को भगवंत मान जारी करेंगे। वह उनका पर्सनल वॉट्सऐप नंबर होगा। आप उस पर रिकॉर्डिंग भेज देना। हम आपको यकीन दिलाते हैं उसके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई होगी।’ तो निश्चित तौर पर अब आम आदमी पार्टी एक अलग उत्साह के साथ पंजाब के लोगों को भरोसा दिला रहे हैं। अब देखना ये होगा कि इसकी वास्तविकता किस तरह दिखाई पड़ती है।

Shubham वर्तमान में पटना विश्वविद्यालय (Patna University) में स्नात्तकोत्तर के छात्र हैं। पढ़ाई के साथ-साथ शुभम अपनी लेखनी के माध्यम से दुनिया में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। इसके अलावे शुभम कॉलेज के गैर-शैक्षणिक क्रियाकलापों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

Exit mobile version