Home Farming

मशहूर अभिनेता आर माधवन ने बंजर जमीन पर उगाया नारियल, पूरे विश्व में मॉडल को ले जाने की कर रहे तैयारी

फिल्मी दुनिया के सितारों को कौन नहीं जानता, ये अपने अभिनय, अदा एवं पर्सनालिटी से सबको आकर्षित कर लेते हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं। उन्हीं सितारों में से एक हैं बॉलीवुड एक्टर आर माधवन (R. Madhavan) जिन्होंने बॉलीवुड कई हीट फिल्में दी है। लेकिन आज इस लेख में हम उनके बॉलीवुड स्टाइल नहीं बल्कि एक ऐसी बात बताएंगे जो बेहद प्रेरणादायक है।

आर माधवन (R. Madhavan) ने बंजर जमीन पर उगाया नारियल

एक्टर आर माधवन (R. Madhavan) हमेशा से ही पर्यावरणीय मुद्दों पर चर्चित रहे हैं। उन्होंने एक बंजर भूमि को सोना उगलने वाला बना दिया है। दरअसल उन्होंने अपने चचेरे भाई के साथ बंजर जमीन पर नारियल उगाने में सफलता हासिल की है। आज से लगभग 5 वर्ष पूर्व उन्होंने अपने चचेरे भाई सुबायोगन के साथ तमिलनाडु के पलानी गांव के नजदीक में बंजर जमीन खरीदा। उन्होंने यहां बहुत प्रयास किया कि वह जमीन पर कुछ उगाए। आखिरकार उनका प्रयास सफल हुआ और आज वहां नारीयल के बहुत से पौधे लगे हुए हैं। -Actor R Madhavan made barren land fertile, grew coconut

R Madhwan doing coconut farming on barren land

यह भी पढ़ें :- अमेरिका में अच्छी कमाई को छोड़कर लौटे स्वदेश, ऑर्गेनिक खेती के साथ शुरू किया गुङ बनाने का काम

सीखा कई चीजें

वह कहते हैं कि भूमि का कायाकल्प बेहद अद्भुत था। हमने पहले इस जगह को देखा तो हमें बहुत आश्चर्य हुआ। यहां बहुत से घास उगें हुए थें। यहां हमने तलाब में मछली को डालने की तरह बहुत सी चीजों को सीखा। हमने यहां बहुत संघर्ष किया तब जाकर सफलता मिली। -Actor R Madhavan made barren land fertile, grew coconut

कई जगहों पर करेंगे इसी मॉडल का उपयोग

वह कहते हैं कि मैं विश्व भर में इस मॉडल को दोहराने की योजना बना रहा हूं। यह मेरे जीवन के सबसे संतोषजनक तथा पुरस्कृत अनुभव रहे हैं। पहली जगह पर सही मल्च के साथ आज हमारा भूमि सोना उगलने के लिए तैयार हो चुका है। अब मैं इंडिया तथा विश्व के अन्य स्थानों पर इसी कायाकल्प को दोहराने की कोशिश करूंगा। -Actor R Madhavan made barren land fertile, grew coconut

उन्होंने यहां कृषि के मॉडल ऑर्गेनिक तथा प्राचीन स्वदेशी तकनीकों को अपनाकर बंजर मिट्टी को पुनः जीवित कर दिया है और आज वास्तव के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं। उन्होंने वह कार्य कर दिखाया है जिसे अच्छे-अच्छे लोग करने में कतराते हैं। -Actor R Madhavan made barren land fertile, grew coconut

Exit mobile version