नए साल (New Year 2021) पर सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई जिसे देखकर हर कोई दंग था। सड़क पर नज़रों के आखरी छोर तक पड़े हुए बेजान पक्षियों की तादाद को देखकर हर किसी के मन में यही सवाल था कि ऐसी क्या वजह हुई होगी कि इस प्रकार इतनी अधिक संख्या में पक्षियों की जान चली गई ?
ये तस्वीर इटली, रोम ट्रेन स्टेशन स्ट्रीट की है जहां तकरीबन सौ के आसपास पक्षी सड़क पर मरे पड़े दिख रहें हैं। Animal Rights Group का कहना है कि नए साल पर अधिक मात्रा में पटाखे जलाने से प्रदूषण के कारण इनकी मौत हुई है।
प्रदूषण को मना गया मुख्य कारण
हालांकि मुख्य करण अभी भी सामने नहीं आया है लेकिन ज्यादातर लोगों का मानना है कि प्रदूषण ने है इनकी जान ली है। Organizatio for the Protection of Animals (OIPA)का कहना है कि घटना स्थल के आसपास अधिक पेड़ पौधे होने के कारण इनकी ज्यादातर तादाद घोसले बनाकर रहती थी। पटाखों की तेज आवाज से पक्षियों को नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें :- भैंस ने बीच सड़क पर गोबर किया तो नगर निगम ने मालिक पर लगाया 10 हज़ार का जुर्माना, आनाकानी पर भैंस जब्त करने को कहा
मुमकिन है कि हार्ट फेल्योर या डर से उनकी मौत हुई हो। तेज आवाज के कारण उन्होंने अचानक उड़ना शुरू कर दिया हो और आपस में या आसपास बिल्डिंग, तार में टकरा गई हो।
प्रतिबंध के बाद भी लोगों ने नहीं किया पालन
ऐसी घटना हर साल देखने को मिलती है। रोम में पटाखों पर प्रतिबंध और साथ ही महामारी के मद्देनजर 10 बजे से कर्फ्यू लगने के कानून के बावजूद भी ऐसी घटना सामने आई है। कई संस्थानों ने इस घटना के बाद पटाखों पर पूरी तरह से बैन लगाने की अपील की है।