Home Lifestyle

भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को कितनी मिलती है सैलेरी, सुविधाएं और सुरक्षा: क्लिक कर जानें

Salary and Allowances of President, Vice President and Prime Minister of India

हमारे देश में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का अपना एक अलग ओहदा है। उस पद की गरिमा बहुत हीं उच्च होती है। इन पदों पर आसीन होने वाले लोगों को संविधान के तहत कई प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जाती है जिसे आम लोग ना के बराबर जानते हैं। आज हम हमारे देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को मिलने वाली सुविधाओं, उनके वेतन व भत्ते के बारे में आपको विस्तार से बताने वाले हैं। आप इस खास लेख पर बने रहें– Salary and facilities available for the President, Prime Minister and Vice President of India.

हर किसी के दिमाग में यह सवाल आता हैं कि देश के लिए अहम योगदान देने वाले राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति की सैलरी कितनी होगी तथा इन्हें क्या सुविधा मिलती होगी? आज हम आपको देश के बड़े पद पर स्थित इन मंत्रियों से जुडी कुछ बातें बताएंगे। बता दें कि भारत का राष्ट्रपति (President Of India) देश का मुखिया होने के साथ-साथ भारत का प्रथम नागरिक भी होता हैं। साथ ही वह भारतीय सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ भी होते हैं।

भारत का राष्ट्रपति (President)

भारत में राष्ट्रपति का चुनाव आम नागरिक नहीं करते बल्कि निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा यह चुनाव किया जाता है, जिसमें संसद के दोनों सदन, प्रदेशों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं। भारत के दिल्ली में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति को रहने की सुविधा दी जाती हैं और प्रति महीने 5 लाख रुपये सैलरी दी जाती है। खास बात यह है कि राष्ट्रपति को किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ता। जानकारों के अनुसार राष्ट्रपति भवन 2,00,000 वर्ग फुट में बना हुआ है, जिसमें 340 कमरे हैं और 200 लोग काम करते हैं।

यह भी पढ़ें:-टमाटर के 1 पौधे में उगा डाले 1000 टमाटर, हुआ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में नाम दर्ज

रिर्पोट के अनुसार राष्ट्रपति के निवास, स्टाफ, मेहमानों और भोजनों पर साल में 22.5 मिलियन का खर्च है। साथ ही उन्हें फ्री इलाज और आवास की सुविधा भी दी जाती हैं। भारत के राष्ट्रपति कस्टम-बिल्ट ब्लैक मर्सिडीज बेंज S600 (W221) पुलमैन गार्ड के हकदार हैं। राष्ट्रपति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें हथियारों से लैस लंबी गाड़ी लिमोजिन दी जाती हैं। राष्ट्रपति के पास कुल 25 गाड़ियां और 86 प्रेसीडेंशियल बॉडीगार्ड होते हैं।

यह तो उनके पद पर रहने तक की बात है। अब बात करते हैं रिटायरमेंट होने के बाद मिलने वाले सुविधा की। राष्ट्रपति को रिटायरमेंट के बाद भी कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं जैसे:-

• पेंशन के रूप में 1.5 लाख रूपए प्रति महीना दिया जाता है।

• स्टाफ पर खर्च करने के लिए दिया जाता है 60 हजार रुपये महीना।

• जीवन भर के लिए एक मुक्त बंगला (टाइप VIII) मिलता है।

• बात करने के लिए दो लैंडलाइन और एक मोबाइल फोन बिल्कुल मुफ्त दिया जाता है।

• सारी जिंदगी के लिए ट्रेन या हवाई जहाज में एक साथी के साथ मुफ्त में यात्रा करने को दी जाती है सुविधा।

• जीवन की सुरक्षा के लिए उन्हें दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी और 2 सेक्रेटरी दी जाती हैं।

भारत के (Vice President) राष्ट्रपति के बाद अब बात करते हैं उपराष्ट्रपति की। सैलरी ‘संसद अधिकारी के सैलरी और भत्ते अधिनियम, 1953’ के तहत निर्धारित किया जाता है। उपराष्ट्रपति की सैलरी का कोई प्रावधान नहीं होता है। उपराष्ट्रपति को ही राज्यसभा और सभापति भी कहा जाता है इसलिए सभापति के तौर पर उन्हें सैलरी तथा सारी सुविधाएं मिलती हैं।

यह भी पढ़ें:-93 वर्ष की उम्र में भी छात्रों को पढ़ाती हैं प्रोफेसर संतम्मा, बैसाखी के सहारे जाती हैं कॉलेज

• उपराष्ट्रपति को हर महिने 4 लाख रुपये सैलरी मिलती है।

• सैलेरी के अलावा कई तरह के भत्ते दी जाती है।

• रहने के लिए मुफ्त से सभी सुविधाओं से मुक्त बंगला दिया जाता है।

• सारी उम्र मुफ्त चिकित्सा की सुविधा भी जाती है।

• ट्रेन और हवाई सफर की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

• सुरक्षा के लिए स्टाफ दिए जाते हैं।

• लैंडलाइन कनेक्शन तथा मोबाइल फोन दी जाती हैं।

रिटायरमेंट के बाद भी उपराष्ट्रपति को कई तरह के सुविधा उपलब्ध कराए जाते हैं जेसे उन्हें पेंशन के रूप में 1.5 लाख रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा राष्ट्रपति की तरह ही उन्हें भी सुविधाएं दी जाती हैं।

भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister)

भारत का कार्यभार संभालने वाले प्रधानमंत्री को प्रतिमाह लगभग 1,60,000 रुपये की बेसिक सैलरी मिलती है, जिसमें 50,000 रुपये बेसिक सैलरी, व्यय भत्ता 3000 रुपये और सांसद भत्ता 45,000 रुपये मिलता है। इसके अलावा रोजाना का भत्ता हर महीने 61,000 रुपये होता हैं यानी कुल मिलाकर साल 2012 से प्रधानमंत्री को हर महीने 1,60,000 रूपय मिलते हैं। रिटायर होने पर भी प्रधानमंत्री को रहने के लिए आवास दिया जाता है। पांच साल तक के लिए मुफ्त ट्रेन यात्रा, एसपीजी कवर, साथ में कार्यालय व्यय और निजी सचिव की सुविधा दी जाती हैं। अब बताते हैं कि पद के दौरान भारत के प्रधानमंत्री को क्या–क्या सुविधा मिलता हैं।

यह भी पढ़ें:-जीने की कोई उम्र नहीं होती: 46 की उम्र में ऊरबी ने शुरु किया स्केटबोर्डिंग, लोगों ने दिया “कूल आंटी” नाम

• पद के दौरान रेल यात्रा पुरी तरह मुफ्त रहती हैं।

• पुरे जीवन भर के लिए आवास फ्री दी जाती हैं।

• नि:शुल्क चिकित्सा सहायता

• 5 साल तक ऑफिस के खर्च के लिए नहीं चुकाने पड़ते पैसे।

• एक साल तक प्रधानमंत्री को मुहैया कराई जाती हैं SPG की सुरक्षा।

• बिजली और पानी के लिए नही देने पड़ते पैसे।

• पांच साल तक यह सारी सुविधाएं मिलने के बाद निजी सहायक और पिओन, वायु और ट्रेन यात्रा, कार्यालय के खर्च के लिए सालाना 6,000 रुपए दिए जाते हैं। – Salary and facilities available for the President, Prime Minister and Vice President of India.

Exit mobile version