Home Community

बेटी पैदा हुई तो इस पिता ने मनाया जश्न, 24 घण्टे फ्री में लोगों के बाल काटे

यह 21वीं सदी है। समाज अब बेटे और बेटियों के फ़र्क से ऊपर उठ रहा है। बेटियों के जन्म पर भी उतनी हीं खुशियां मनाई जाने लगी है जितनी बेटों के जन्म पर मनाई जाती थी। इस कहानी के माध्यम से हम आपकों एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने घर में बेटी के जन्म पर बेहद खुशियां मनाई। अपनी इस ख़ुशी में उसने शहर लोगों को भी शामिल किया। आइये जानते हैं पूरी कहानी…

giving Free salone service

बेटी के जन्म की खुशी में लोगों को सैलून में मुफ़्त में दी सेवाएं

यह खबर है मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले के रहने वाले सलमान की। वह वहां सैलून चलाते हैं। कुम्हारपूर, शिवाजी नगर तथा टोल रोड कबीर कालोनी इन तीन जगह सलमान का सैलून है। इन्होंने अपने घर में बेटी के जन्म लेने पर बहुत हीं अनोखे अंदाज में खुशियां मनाई। 4 जनवरी को सलमान ने अपने सैलून में लोगों को मुफ्त में सेवाएं दीं।

सलामान (Salman) अपने घर बेटी के जन्म की खुशी को इस अलग अंदाज में मनाकर सभी के लिये मिसाल पेश की है। इनके इस तरीके की सोशल मिडिया पर खुब तारीफ़ हो रही है। इस मौक़े पर सैलून मालिक सलमान ने अपनी खुशियां जाहिर करते हुए कहा कि घर में बेटी का जन्म होने पर बहुत प्रसन्नता मिलती है। दूसरे लोगों को भी बेटी के जन्म पर दुखी या उससे भेदभाव नहीं करना चाहिए।

सलमान ने बताया कि उनके तीनों सैलून पर कर्मचारियों ने 15 घंटे लगातार कार्य कर 400 लोगों की कटिंग सेविंग फ़्री में की। दुकानों के आसपास रहने वाले लोगों को जब मुफ्त कटिंग सेविंग के बारे में जानकारी मिली तो लोग सुबह से ही उनके तीनों दुकानो पर पहुंचने लगे। यहां तक की लोगों को 4-4 घंटे तक अपनी बारी का लम्बा इंतजार भी करना पड़ा।

वास्तव में सैलून मालिक सलमान ने बहुत ही अनोखे अंदाज में अपनी खुशियों को सभी के साथ बांटा है। उनका यह तरीक़ा बेहद सराहनीय है। The Logically सैलून मालिक सलमान के बेटी की खुशी मनाने के इस अनूठे अंदाज की खुब प्रशंसा करता है तथा बच्ची के स्वस्थ्य जीवन की कामना करता है।

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version