Home Uncategorized

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के इन स्टार्स के स्कूल के दिनों की तस्वीर देखें, पहचानने में होगी कङी मशक्कत

आमतौर पर उम्र के साथ लोगों की सूरत बदलती है, परंतु कुछ लोग अपनी मेहनत से अपनी शख़्सियत हीं बदल लेते है। जिन सेलेब्रिटीज़ की पर्सनैलिटीज़ को देखकर हम आज हैरान हो जाते हैं, वह अपने बचपन में बिल्कुल साधारण दिखते थे। फिर भी हमें यह देखने की उत्सुकता होती है कि हमारे फ़ेवरेट स्टार्स अपने बचपन में कैसे दिखते थे। आज हम आपको बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स के स्कूल के दिनों की कुछ तस्वीरें देखाएंगे, जिन्हें देख आपको उन्हें पहचानना मुश्किल होगा। – Some Bollywood and Hollywood stars who looked absolutely ordinary in their school days.

1.अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

अमिताभ बच्चन का यह तस्वीर नैनीताल के शेरवुड कॉलेज की है, जिसमें वह अपने स्कूल फ़्रेंड्स के साथ नज़र आ रहे हैं।

School pictures of Bollywood and Hollywood stars
  1. शाहरुख ख़ान (Shahrukh khan)

शाहरुख की शिक्षा मध्य दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से पूरी हुई और हंस राज कॉलेज से वह ग्रेजुएशन की डिग्री लिए। शुरूआत से ही उन्हें पढ़ाई और खेलों में ख़ासी दिलचस्पी थी।

  1. रणवीर सिंह (Ranveer singh)

रणवीर ने Learners’ Academy से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की और फिर इंडियाना यूनिवर्सिटी, ब्लूमिंगटन से ग्रेजुएशन किया। वह हमेशा से ही एक एक्टर बनना चाहते थे इसलिए उन्होंने बचपन से ही कई स्टेज ड्रामा में हिस्सा लिया।

  1. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

दीपिका ने बेंगलुरु के सोफिया हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। उन्हें स्कूल के दिनों से ही बैडमिंटन खेलने का बहुत शौक़ था।

  1. करीना कपूर ख़ान (Kareena Kapoor Khan)

करीना कपूर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से की। उसके बाद वह देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल चली गईं। एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि वह एक एवरेज स्टूडेंट थीं और उन्हें महज़ फ़िल्में देखना पसंद था।

  1. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)

इस तस्वीर में रणबीर अपने दोस्तों के साथ नज़र आ रहे हैं। उनका लुक बचपन से ही बॉलीवुड स्टार जैसा था।

  1. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)

परिणीति हमेशा से एक अच्छी स्टूडेंट रही हैं। उन्होंने The Convent of Jesus and Mary,अंबाला से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की। वह एक इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थीं। Machester Business School, UK से उन्होंने व्यवसाय, वित्त और अर्थशास्त्र में ट्रिपल डिग्री हासिल की है।

  1. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)

ऐश्वर्या अभिनय में आने से पहले डॉक्टर बनना चाहती थीं। वह एक बेहतरीन छात्रा रह चुकी है। उन्होंने आर्य विद्या मंदिर हाई स्कूल से अपना इंटरमीडियट किया।

  1. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

शिल्पा शेट्टी चेंबूर के सेंट एंथोनी गर्ल्स हाई स्कूल और बाद में माटुंगा के पोदार कॉलेज में पढ़ाई की। वह एक भरतनाट्यम डांसर है और अपने स्कूल के दिनों में वॉलीबॉल टीम की कप्तान रह चुकी है।

  1. कैटरीना कैफ़ (Katrina Kaif)

कैटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्कूल के दिनों में उन्हें कोई पसंद नहीं करता था, लेकिन अब वह बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक हैं।

  1. इमरान ख़ान (Imran Khan)

इमरान बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल के पढ़े हैं। पढ़ाई में वह अच्छे नहीं थे, परंतु बॉलीवुड में वह एक बड़ा मुक़ाम हासिल जरूर किए।

  1. जेनेलिया डिसूज़ा (Genelia D’Souza)

जेनेलिया अपनी क्लास में एक ऑल राउंडर थी। वह एक राज्य स्तरीय एथलीट, स्प्रिंटर और राष्ट्रीय स्तर की फ़ुटबॉल खिलाड़ी थीं।

  1. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

प्रियंका के पिता आर्मी में डॉक्टर थे इसिलए उन्हें देशभर में अलग-अलग जगहों से पढाई करनी पड़ी। प्रियंका ने जॉन एफ़ कैनेडी हाई स्कूल, जय हिंद कॉलेज, न्यूटन नॉर्थ हाई स्कूल और ला मार्टिनियर, लखनऊ से अपनी पढाई पूरी की। आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली, यूपी से ग्रेजुएशन किया और मुंबई में जय हिंद कॉलेज में भी पढ़ाई की।

  1. एंजेलीना जोली (Angelina Jolie)

हॉलीवुड की प्रमुख एक्ट्रेस में से एक एंजेलीना जोली ने बेवर्ली हिल्स हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की। स्कूल के दिनों में वह कई स्टेज प्रोडेक्शंस में भाग लेती थी।

  1. सलमान ख़ान (Salman Khan)

सुपरस्टार सलमान ख़ान अपने स्कूल के दिनों में एक बेहतरीन तैराक थे। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के बांद्रा के Stanislaus High School से पूरी की।

  1. असिन (Asin)

असिन ने अपनी स्कूलिंग नेवी चिल्ड्रेन स्कूल, कोच्चि से की। हालांकि उन्हें बचपन से ही एक्टिंग और थियेटर का शौक़ था।

  1. जॉर्ज क्लूनी (George Clooney)

क्लूनी एक सख़्त रोमन कैथोलिक घराने में पले-पढ़े। वह जब 7वीं क्लास में थे, तब उन्हें बेल्स पाल्सी नाम की बीमारी हो गई, जिसमें उनका चेहरा पैरालाइस हो गया। उनकी हाई स्कूल का पूरा वक्त बीमारियों के बीच बीता।

  1. ब्रैड पिट (Brad Pitt)

ब्रैड पिट ने Kickapoo High School से अपनी पढ़ाई की और वह गोल्फ़, तैराकी और टेनिस टीमों के सदस्य थे। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न स्कूली नाटकों और संगीत में भी भाग लिया था

  1. जेनिफ़र एनिस्टन (Jennifer Aniston)

पूर्व ‘Friends’ स्टार जेनिफ़र अपने स्कूल के दिनों से ही एक्टिंग को लेकर काफ़ी पैशनेट थीं। यही वजह है कि वह कई ड्रामा क्लब का हिस्सा रह चुकी है।

  1. जूलिया रॉबर्ट्स (Julia Roberts)

जूलिया रॉबर्ट्स ने Griffin Middle School स्कूल और फिर Campbell High School में पढ़ाई पूरी की। एक बच्चे के रूप में उनकी महत्वाकांक्षा शुरू में एक पशुचिकित्सा बनने की थी, परंतु वह हॉलीवुड की एक स्टार बनी।

  1. सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza)

सानिया ने अपनी स्कूलिंग हैदराबाद के नासर स्कूल से की है और सेंट मैरी कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पुरा किया। उन्होंने छह साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया था। साल 2003 में सानिया 16 साल की उम्र में पेशेवर सर्किट में अपनी शुरुआत।

  1. लेडी गागा (Lady Gaga)

अब तक हम केवल लेडी गागा के वाइल्ड साइड को जानते थे, लेकिन उनके स्कूल के दिनों की यह तस्वीर आपका नज़रिया बदल देगी।

  1. निकोल किडमैन (Nicole Kidman)

अभिनय में निकोल का कोई जवाब नहीं है। उन्होंने महज़ तीन साल की उम्र से बैले डांस की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी और Wicked WItch of the West देखने के बाद उनका एक्टिंग की तरफ़ झुकाव और बढ़ गया।

  • Some Bollywood and Hollywood stars who looked absolutely ordinary in their school days.
बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version