Wednesday, December 13, 2023

आधार से हो सकती है बैंकिंग में धोखाधड़ी, आज ही सुरक्षित करें अपना अकाउंट: फॉलो करें यह टिप्स

आधार कार्ड (Aadhar Card) एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है,जिसका प्रयोग एक विशिष्ट पहचान के लिए किया जाता है। आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक भी किया जाता है ताकि ग्राहकों की बायोमेट्रिक जानकारी शाखाओं के पास रह सकें। बता दें कि बायोमेट्रिक जानकारी बहुत ही संवेदनशील होता है, इसमें फिंगरप्रिंट और आंखों की स्कैनिंग जैसे महत्वपूर्ण डेटा मौजूद होता है।

बायोमेट्रिक डेटा का इस्तेमाल गलत तरीके से न हो और उन्हें हैकर्स से सुरक्षित रखा जा सके, इसके लिए इसे लॉक करना जरुरी है। ग्राहकों की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने अपने अधिकारिक बेवसाइट पर आधार कार्ड के बायोमेट्रिक डेटा (Biometric Data) को लॉक करने की सुविधा दी है। इस सुविधा के माध्यम से ग्राहक अपने आधार कार्ड के डेटा को लॉक या ऑनलॉक कर सकते हैं।

Secure aadhaar card for banking transactions

कैसे करे आधार कार्ड को लॉक/ऑनलॉक?

इसके लॉक आपको सबसे पहले UIDAI के के बेवसाइट पर जाना होगा, वहां आपको MY AADHAR and AADHAR SERVICE का ऑप्शन होता है। जब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बायोमेट्रिक डेटा को लॉक करने के लिए लॉक और ऑनलॉक यूआईडी के ऑप्शन दिखाई देगा। अब इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आधार कार्ड के नम्बर को डालें। उसके बाद अपना नाम, पिन कोड और एड्रेस दर्ज करें। अब अपने दस्तावेज को सुरक्षित करने के लिए पासवर्ड सेट करें।

इतना करने के बाद एक सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करने पर आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर OTP आएगा, जिसे वेबसाइट पर दर्ज करना होगा। जैसे ही ग्राहक ऐसा करेंगे उनका बायोमेट्रिक डेटा लॉक (Biometric Data Lock/Unlock) हो जाएगा और ग्राहक के पास एक मैसेज जाएगा। ग्राहक चाहें तो घर बैठे अपने आधार कार्ड को ऑनलॉक भी कर सकता है।

यह भी पढ़ें :- घर बैठे मंगाए ATM की तरह दिखने वाला PVC आधार कार्ड, मात्र 50 रुपये की फीस में इस तरह आपका कार्ड मिलेगा

ऐसे करें आधार को ऑनलॉक

आधार को अनलॉक करने के लिए ऑफिशियल बेवसाइट UIDAI जाकर माई आधार और आधार सेवाएं पर क्लिक करके आधार को लॉक/अनलॉक ऑप्शन पर जाएं। उसके बाद जब आप आधार नम्बर दर्ज करेंगे, सत्यापन के लिए कैप्चा इंटर करना होता है। इसके बाद बेवसाइट पर OTP दर्ज करने के लिए सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करके OTP प्राप्त करें और उसे दर्ज करें।

ग्राहक द्वारा ऐसा करने के बाद स्क्रीन पर लॉक और ऑनलॉक का ऑप्शन आएगा। ऑनलॉक के ऑप्शन पर क्लिक कररे ही आधार ऑनलॉक हो जाएगा और आप अपने आधार के डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Secure aadhaar card for banking transactions

SMS के माध्यम से लॉक/ऑनलॉक करने का तरीका

बता दें कि UIDAI ने फीचर फ़ोन इस्तेमाल करनेवाले ग्राहकों के लिए SMS के माध्यम से आधार को लॉक/ऑनलॉक करने की सुविधा दी है। यह सुविधा के अंतर्गत ग्राहक बिना इंटरनेट सेवा के अपने आधार को लॉक/अनलॉक कर सकते हैं।

एसएमएस के जरिए आधार को लॉक अनलॉक करने के लिए सबसे पहले पंजीकृत मोबाइल नंबर से 1947 पर GETOTP लिखकर मैसेज करना होगा, जिसके बाद उस मोबाइल नम्बर पर OTP आएगा। प्राप्त ओटीपी नंबर के साथ LOCKUID लिखकर वापस 1947 पर मैसेज भेजना होगा। इतना करने के बाद आधार लॉक हो जाएगा।

इसके अलावा आधार को अनलॉक करने के लिए आधार नंबर की आखिरी 6 नंबर को SMS के माध्यम से 1947 पर भेजना होता है, जिसके बाद एक OTP आएगा। उस ओटीपी नम्बर के साथ UNLOCKUID लिखकर फिर से 1947 पर मैसेज भेजना होगा। ऐसा करते ही आधार ऑनलॉक हो जाएगा।

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आप भी अपने बायोमेट्रिक डेटा (Biometric Data Lock/Unlock) को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो अपने आधार को लॉक जरुर करें।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।