Wednesday, December 13, 2023

इंजीनियर बनने का सपना नहीं हुआ पूरा, आज अपनी जुगाड़ से “फेरारी वाली दूधवाले” फेमस हुए

अपनी जिंदगी में हर किसी का सपना होता है कि वह पढ़-लिखकर एक अच्छा इंसान बन सके जिससे वह अपनी जिंदगी की हर ख्वाहिश को पूरी कर सकें। इसके लिए लोग अपनी तरफ से खूब परिश्रम करते हैं परंतु किसी किसी को मेहनत का फल मिल जाता है वही किसी को मेहनत करनी पर भी वह पीछे रह जाते हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है उन्हें इंजीनियर बनने का सपना था परंतु आर्थिक स्थिति मजबूत ना होने की वजह से अपने सपने को साकार नहीं कर पाए परंतु इन्होंने हार नहीं मानी और देसी जुगाड़ से देसी फरारी बना डाली जो सोशल मीडिया पर काफी तेज से वायरल हो रहा है। आईए जानते हैं इनके इस देसी जुगाड़ के बारे में।

देसी इंजीनियर शिवपूजन

शिवपूजन (Shivpoojan) उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) के बस्ती जिले के रहने वाले हैं इनका सपना इंजीनियर बनने का था परंतु घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी। अपने परिवार को चलाने के लिए इन्होंने पेंटिंग का काम शुरु किया। इस काम में इनकी रुचि बढ़ती गई जिस के बाद वह पेंट का काम लगातार करने लगे। पेंटिंग के साथ-साथ राइटिंग भी करते थे परंतु इन कामों से शिवपूजन को अच्छी आमदनी नहीं हो रही थी।

यह भी पढ़ें:-10वीं पास यह किसान खेजड़ी की खेती से सलाना कमा रहे 20 लाख रुपए: उन्नत खेती

इसके बाद वे वेल्डिंग करने का काम सिखा जिसमें इन्होंने लोहे के ग्रिल, गेट, खिड़की जैसे सामान वेल्डिंग करने लगे। इन्हीं काम को करते हुए शिवपूजन को फरारी कार बनाने के बारे में सोचने लगे और इनके दिमाग में तरह-तरह के फरारी (Ferrari) कार बनाने के आइडिया आने लगे परंतु पैसे के अभाव के कारण मन छोटा हो जाता था तो इस जुगाड़ फरारी कार बनाने के लिए पैसे होने अत्यंत आवश्यक था।

भाइयों ने की मदद

शिवपूजन के मन में फरारी कार बनाने का उत्तेजना बढ़ती ही जा रही थी जिसके बाद उन्होंने अपने इस आइडिया को घरवालों को बताया। आसिफ पूजन के भाई को यह आइडिया पसंद आया जिसके बाद भाइयों ने मिलकर किसी भी तरह से एक लाख रुपए का बंदोबस्त कर दिया। अपने भाइयों के सपोर्ट को देखते हुए इनका हौसला और भी बढ़ गया। जिसके बाद इन्होंने फरारी कार बनाने में जुड़कर पूजन अपने आइडिया से और देसी जुगाड़ की मदद से फरारी कार 3 महीने में बना दिए। इस कार को और भी अच्छे लुक देने के लिए और भी मेहनत करने लगे जिसके चलते इनका खर्च और भी बढ़ गया। इस कार को बनाने में लगभग सवा लाख रुपए खर्च हो गए थे।

जुगाड़ु फरारी के फीचर्स

जुगाड़ु फरारी के फीचर्स की बात की जाए तो शिवपूजन (Shivpoojan) कहते हैं कि इस फरारी कार में चार बैटरी लगी है जो 48 वोल्ट करंट उत्पन्न करती है और 1 किलो वाट उर्जा देती है यह कार सिंगल चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की रेंज देती है और इसके प्रति घंटे की रफ्तार 55 से 60 किलोमीटर है जो बकाई गजब के फीचर्स हैं।

यह भी पढ़ें:-दूसरों के घरों को रौशन करने के लिए ये नेत्रहीन बच्चे बना रहे मोमबत्तियां

वीडियो हुआ वायरल

शिवपूजन जब अपने इस देसी फरारी से दूध लेकर शहर जाते थे तब किसी ने इनका वीडियो बनाकर के ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दिया जिसके बाद यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया। शिवपूजन कहते हैं कि जिस किसी ने मेरी इस देसी जुगाड़ का वीडियो वायरल किया है मैं उसे तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं

मेरी इस मेहनत और जुगाड़ को लोगों के सामने लाए इनकी इस जुगाड़ू फरारी(Ferrari) इतनी चर्चित हो गई कि आज हर आदमी इनके इस फरारी कार के साथ फोटो खिंचवाने के लिए आते हैं। शिवपूजन का इस देसी फरारी कार बनाने का मकसद था कि वह अपने डेयरी व्यवसाय को बढ़ाना क्योंकि बाइक से दूध ले जाना काफी मुश्किल था इसलिए इन्होंने अपने जुगाड़ से देसी फरारी कार बना दी।

मिलना चाहते हैं आनंद महिंद्रा से

शिवपूजन के इस देसी फरारी का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोग इनके पास आने लगे। इनकी इच्छा है कि वह महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से मिलें। आनंद महिंद्रा ने इनकी इस जुगाड़ का वीडियो देखा और ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि मैं भी इस शख्स से मिलना चाहता हूं।