Wednesday, December 13, 2023

अपनी छोटी कद के बावजूद भी कठिन मेहनत कर बन गए सेना में अफसर , करेंगे देश की सेवा

हर भारतीय युवा के दिल में सेना में भर्ती होने का जज्बा बचपन से ही रहता है लेकिन कुछ लोग अपनी शारीरिक अक्षमता के कारण भारतीय सेना में योगदान देने से वंचित रह जाते हैं , लेकिन मिजोरम के इस युवक के साथ कुछ अनोखा हुआ जब वह अपनी छोटी कद के बावजूद भी भारतीय सेना मैं ऑफिसर बन गया।

भारतीय सेना के नियमावली के अनुसार सेना में ऑफिसर बनने की न्यूनतम हाइट 157 सेंटीमीटर है या 5.15 फीट है । यह मापक भारतीय सेना द्वारा निर्धारित किया गया यद्यपि इससे भी कम ऊंचाई होने के बाद भी मिजोरम के इस युवा को भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का मौका मिला।

The new Indian express के अनुसार मिजोरम के Lalmachhuana , भारतीय सेना में अपने छोटे कद के बावजूद भी ऑफिसर बन पाए और वह भारतीय सेना का आर्टिलरी रेजीमेंट ज्वाइन किए।

Lalmachhuana मिजोरम की राजधानी आइज़वाल से सम्बद्ध रखते हैं । आइज़वाल के एक नागरिक के अनुसार

वह छोटे हो सकते हैं लेकिन उनका हौसला किसी से कम नहीं हो सकता ।

भारतीय सेना के कानून के अनुसार उत्तरी पूर्वी भारत के नागरिकों को सेना में भर्ती होने के लिए उनके कद में छूट का प्रावधान है । जिसके अनुसार उत्तरी पूर्वी भारत के आदिवासी वर्ग के लोगों को भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए न्यूनतम हाइट 152 सेंटीमीटर की ही जरूरत है इसका फायदा Lalmachhuana ने उठाया।




मिजोरम के मुख्यमंत्री ने लेफ्टिनेंट Lalmachhuana को अपने ट्विटर हैंडल से शुभकामना सन्देश दिया और कहा कि Lalmachhuana ने मिजोरम का सर गर्व से ऊंचा किया है

Mizoram is proud of our very own Lt. Lalhmachhuana
s/o Lalsangvela from Ramhlun ‘N’ who was recently commissioned as an officer in the reputed Indian Army under the famed Artillery Regiment.#PassingOutParade #IndianArmy #ArtilleryRegiment#MizoramforIndia pic.twitter.com/puwtncPbtl

— Zoramthanga (@ZoramthangaCM) June 14, 2020

Lalmachhuana के जज्बे को Logically नमन करता है और भारतीय सेना में इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है !