Home Startup Story

महज 24 साल के तुषारजीत सौर ऊर्जा के स्टार्टअप से हर महीने कमा रहे लाखों रूपए, पूरे देश में बढ़ावा देने का लक्ष्य

आज की इस अधुनिकता भरे समय में सौर ऊर्जा का उपयोग घरेलू और औद्योगिक रूप में किया जा रहा है। खासतौर पर बिजली संकट की वजह से सोलर पैनल की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और अब इस डिमांड को बिजनेस के रूप में बदलते देखा जा रहा है। अब देश के कई राज्यों में बड़े स्तर पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं, ताकि बिजली के संकट को खत्म किया जा सके। – Tusharjit Bharadwaj will start a startup in the name of Technology.

टेक्नोलॉजी नाम से स्टार्टअप की शुरूआत

इस सफर में नोएडा के रहने वाले तुषारजीत भारद्वाज (Tusharjit Bharadwaj) ने सौर ऊर्जा टेक्नोलॉजी नाम से स्टार्टअप शुरू किया है, जिसके तहत वह देश के कई अलग-अगल इलाकों में सोलर प्लांट लगाने का काम कर रहे है। आपको बता दें कि तुषारजीत की कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए लिथियम बैटरी बनाने का काम भी करती है। तुषारजीत पिछले दो साल से इस फील्ड में काम कर रहे हैं और अब तक वह 17 प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके है।

Solar Energy start-up by Tusharjeet Bhardwaj

22 लोगों को दिए रोजगार

तुषारजीत अपने स्टार्टअप में 22 लोगों को रोजगार दिए और इसके जरिए अबतक वह लाखों का बिजनेस कर चुके है। साथ हीं उनकी कंपनी ने दो इनोवेशन किया है, जिसे जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने और उनकी टीम ने सोलर लिथियम इन्वर्टर और साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल के एलएसपी को पाउच सेल में डेवलेप किया है, जिससे बैटरी की लाइफ बढ़ेगी और व्हीकल की रेंज भी बढ़ जाएगी।

सोलर पैनल के स्टार्टअप को शुरू करने का फैसला

तुषारजीत ने एसआरआम यूनिवर्सिटी चेन्नई से बैचलर की डिग्री लेने के बाद साल 2019 में उन्होंने यूनाइटेड किंगडम जाकर यूनिवर्सिटी ऑफ सीफील्ड से मास्टर की पढ़ाई की और वहीं से उन्होंने मस्टर की पढ़ाई के दौरान ही सोलर एयर कंडीशनिंग के प्रोजेक्ट पर काम किया। यहीं से उन्होंने अपने देश में सोलर पैनल के स्टार्टअप को शुरू करने का फैसला किया। – Tusharjit Bharadwaj will start a startup in the name of Technology.

2 लाख की लागत से स्टार्टअप की शुरूआत

तुषारजीत देश वापस लौट कर डेढ़ साल तक रिसर्च किए और करीब 2 लाख की लागत से इसी साल जनवरी में अपने बिजनेस को शुरू किया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सोलर इंडस्ट्री में Renewable Energy को प्रमोट करने के लिए कई रिफार्मस किए है, जिसके तहत तुषारजीत को अपने स्टार्टअप में काफी मदद मिली। तुषारजीत को मार्च में अपना पहला प्रोजेक्ट मिला और उसके बाद उन्हें लगातार प्रोजेक्ट मिलने लगा।

तुषारजीत को मिल चुका है कई अवार्ड

बहुत हीं जल्द तुषारजीत को कई अवार्ड मिला, जिसमें उन्हें 2020 में इंडियन एचिवर्स अवॉर्ड से नवाजा गया। साथ ही उन्हें यंग एंटरप्रेन्योर 2021 का खिताब दिया गया तथा तुषारजीत को यंग ग्लोबल आइकन 2021 के खिताब से भी नवाजा गया है। तुषारजीत के टीम में कुल 22 लोग काम करते हैं, जो पहले लोकेशन तय करते हैं उसके बाद साइट का सर्वे भी करते हैं। उसके बाद कंपनी के इंजीनियर को साइड दिखाया जाता है और यह तय होता है कि प्लांट कैसे लगेगा इस दौरान मॉड्यूल की हाइट स्ट्रक्चर का भी पूरा ख्याल रखकर सोलर प्लांट को इंस्टॉल किया जाता है।

यह भी पढ़ें :- एक गृहणी से बनी एंटरप्रेन्योर, पटना की संगीता अपने शौक को बिज़नेस में बदलकर बनाईं पहचान: Sangita Prasad Patna

इस तरह किया जाता है प्लांट को इंस्टॉल

कस्टमर की जरूरत के मुताबिक प्लांट को इंस्टॉल किया जाता है, साथ हीं स्पेस के अनुसार भी सोलर प्लेट लगाई जाती है। तुषारजीत के अनुसार हरदेश ग्लोबल एनर्जी मार्केट की तरफ तेजी से बढ़ रही है, जिसमें भारत भी शामिल है। देश में बिजली की खपत काफी बढ़ गई है, जिससे बिजली की कटौती हो रही है। यही वजह है कि लोगों का ध्यान सोलर पावर की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में 16 पावर का इस्तेमाल भारी मात्रा में होगा क्योंकि भारत में 300 दिन गर्मी होती है। – Tusharjit Bharadwaj will start a startup in the name of Technology.

बिजनेस से लोगों को मिलेगा मदद

जानकारों की मानें तो सौर ऊर्जा का बिजनेस आने वाले समय में काफी ग्रोथ करेगा क्योंकि जिस तरह से पेट्रोल और डीजल की कीमत महंगी हो रही है और बिजली की किल्लत बढ़ती जा रही है यही देख लग रहा है कि सौर ऊर्जा का इस्तेमाल हर जगह होगा। सोलर बिजनेस शुरू करने के पीछे तुषार का उद्देश्य ना केवल खुद मुनाफा कमाना है बल्कि लोगों का मदद करना है। साथ हीं इसके जरिए गांव में रह रहे लोगों को भी बिजली की समस्या से राहत मिलेगा।

तुषारजीत जल्द शुरू करेंगे नया स्टार्टअप

तुषारजीत बहुत जल्द अपने स्टार्टअप के जरिए स्किल डेवलपमेंट ट्रेंनिंग सेंटर शुरू करेंगे जिसमें वह लोगों को सोलर एनर्जी के फील्ड में ट्रेनिंग देंगे साथ ही लोगों को रोजगार मुहैया करवाएंगे। तुषारजीत मुंबई पुणे लखनऊ और नोएडा में अपनी ट्रेनिंग सेंटर खोलेंगे जिसके लिए वह 6 एक्सपोर्ट्स को हायर भी कर चुके हैं, जिनके तहत इस काम को पूरा किया जाएगा। – Tusharjit Bharadwaj will start a startup in the name of Technology.

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version