कोरो’ना महामारी में सोनू सूद गरीब और बेसहारा लोगों के लिये मसीहा बनकर उभरे हैं। सोनू सूद ने गरीबों की मदद करने का सिलसिला अभी तक जारी रखा है। सोनू सूद ने मजदूरो, छात्रों के लिये काफी कुछ किया है। इसके अलावा उन्होंने प्रवासी मजदूर ऐप भी लॉन्च किया था। इस ऐप के माध्यम से भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के 50 हजार से अधिक नौकरी के अवसर प्रदान किए गए। इस ऐप से 500 से अधिक कंपनिया जुड़ी हुईं है जो कंस्ट्रक्शन, इंजीनियरिंग, कप्दे पोशाक, हेल्थ केयर, ऑटो मोबाइल, ईकॉमर्स, बीपीओ तथा लॉजिस्टीक सेक्टर से है।
“खुद कमाओं घर चलाओं” सोनू सूद की एक नई पहल
सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक बार फिर से CO_VID महामारि के दौरान जरुरतमंदो की सहयता करने के लिये एक और पहल की है। इस पहल के तहत वह लोगों को ई-रिक्शा देंगे। वे लोग जो कोरो’ना काल की वजह से अपने काम से हाथ धो बैठे है और अभी भी उनके पास कोई काम नहीं है, उनके मदद के लिए सोनू सूद ने एक और कोशिश की है। उन्होंने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी इस नई पहल की शुरुआत की। इस पहल का नाम “खुद कमाओं घर चलाओं” रखा गया है। अभिनेता सोनू सूद का यह प्रोजेक्ट कोरो’ना के समय में रोजगार के अवसर देने की दिशा में बहुत महत्त्वपूर्ण कदम होगा !
यह भी पढ़ें :- इंसानियत का सबसे बड़ा मिशाल, लोगों की मदद के लिए सोनू सूद ने अपनी 8 प्रोपर्टी को गिरवी रख 10 करोड़ का लोन लिया
आपूर्ति के बजाय रोजगार के अवसर देना ज़्यादा महत्त्वपूर्ण
इस बारे में बात करते हुए सोनू सूद बताते हैं कि पिछले कुछ महीनों में मुझे लोगों से बहुत प्यार मिला है। इससे मुझे उन लोगों के लिए कुछ अलग करने के लिए प्रेरणा मिली है। इसी प्रेरणा की वजह से मैंने ‘खुद कमाओ घर चलाओ’ पहल आरंभ किया है। सोनू सूद का मानना है कि आपूर्ति करने के बजाय नौकरी के अवसर प्रदान करना अधिक महत्त्वपूर्ण है। सोनू को विश्वास है कि यह पहल नौकरी से हाथ धो बैठे लोगों को दुबारा से आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें अपने पैरो पर फिर से खड़ा होने मे सहयता करेगी।
सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरो’ना महामारी के आरंभ में ही गरीबों की मदद करनी शुरू की थी। उन्होंने खुद के खर्चे पर कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में काफी सहायता प्रदान किया। इसके अलावा उन्होंने कई छात्रों की भी सहायता की थी। अभी भी वह लगातार लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं।
सोनू सूद द्वारा किया गया सभी कार्य बेहद प्रशंसनीय है। The Logically उनके कार्यों की सराहना करता है तथा ऐसे कार्य करने के लिये सोनू सूद को नमन करता है।