Monday, December 11, 2023

एक बार फिर Sonu Sood ने दिखाई दरियादिली, जरूरतमन्दों को रक्त मुहैया कराने के लिए लॉंच किये खास App

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) को लोग मसीहा कहते हैं। उनके नेक कार्य कोरोना कार्य से लेकर अभी भी जारी हैं। पिछ्ले एक वर्षों से लगातार वे गरीब, बेसहारा और जरुरतमंदों की सहायता कर रहे हैं। इस नेक कार्य को जारी रखते हुए वह एक और नेक कार्य की शुरुआत करने जा रहे हैं। सोनू शीघ्र ही ‘सोनू फॉर यू’ नाम से एक ‘ब्लड बैंक ऐप’ शुरु करने जा रहे हैं। इसे एक बड़े पैमाने पर लॉन्च किया जायेगा। दावा किया जा रहा है कि यह देश का सबसे बड़ा ‘ब्लड बैंक’ होगा।

Sonu Sood makes new app for blood donation

इस ऐप के माध्यम से Sonu Sood का उद्देश्य रक्तदाताओं को ऐसे लोगों से जोड़ना है, जिन्हें खून की तत्काल आवश्यकता होती है। जिस भी इन्सान को खून की जरुरत होगी, वे इसकी मदद से तत्काल ब्लड डोनर खोज सकते हैं। साथ ही ब्लड डोनर को रिक्वेस्ट भी भेज सकते हैं, जिसके बाद डोनर हॉस्पिटल जाकर रक्तदान कर सकता है।

सोनू सूद ने कहा, “यदि कोई डोनर मिल भी जाता है तो उसके बाद की प्रक्रिया बहुत जटिल है। किसी विशेष ब्लड ग्रुप की खोज में ब्लड बैंक जाने और खून प्राप्त करने में काफी समय लग जाता है, वहीं रेयर ब्लड ग्रुप के मामले में और भी अधिक समय लग जाता है। यही वजह है कि हमारे देश में प्रत्येक वर्ष 12,000 मरीजों की मृत्यु वक्त पर खून नहीं मिल पाने के वजह से हो जाती है। इस ऐप के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते है कि हमारे ’20 मिनट’ किसी के जान की रक्षा कर सकते हैं।” इस ऐप का उद्देश्य ब्लड डोनर को ब्लड रिसीवर से जोड़ना है।

Sonu Sood की इस पहल को The Logically का सलाम है। उम्मीद है कि Sonu Sood ऐसे ही नेक कार्य करते रहेंगे।