विज्ञान आजकल बहुत विकसित हो गया है। आज के समय में बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जो हम लोगों ने विज्ञान से ही पाया है। दैनिक उपयोग में लाए जाने वाली लगभग सारे टेक्निकल मशीनें विज्ञान की ही देन है, जैसे स्मार्टफोन, वाशिंग मशीन, फ्रिज कूलर, पंखा कार इत्यादि। यू कहे तो विज्ञान ने मानव जीवन को बहुत ही आसान बना दिया है। जरा सोचिए मनुष्य ने कभी हवाई यात्रा करने का सोचा भी नहीं होगा और आज के समय में हेलिकॉप्टर से यात्रा करना आम बात हो गया है। इसी तरह विज्ञान दिन पर दिन तरक्की करते गया और आज के समय में अब ऐसा भी दिन आ गया है कि मनुष्य अंतरिक्ष में रहने वाला है। इस पर विज्ञान तेजी से काम करना शुरू कर दिया है।
तो आइए जानते हैं इसके बारे में सब कुछ
स्पेस (Space) में खुलेगा होटल, 2025 में होगी शुरुआत
अब धरती के बाहर स्पेस में भी होटल खुलने जा रहा है। Orbital Assembly (अंतरिक्ष कंपनी) इस पर काम कर रही है। 3 साल पुरानी यह कंपनी पृथ्वी की निचली भाग में 2025 तक इसपर काम शुरू कर देगी। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि 2027 तक इस होटल को पूरा भी कर लिया जाएगा। इस होटल में व्यक्तिगत पॉड्स को एक घूमनवाले पहिये से जोड़ दिया जाएगा। अलग-अलग एरिया से ट्यूब्स को X के फॉर्म में कनेक्ट किया जाएगा। यह कुछ इस प्रकार जोड़ा जाएगा कि पहिये की धुरी इसी एक्सल पर होगी। इस होटल में थीम वाले रेस्टोरेंट, हेल्थ स्पा, सिनेमाहॉल, जिम, लाइब्रेरी, कॉन्सर्ट वेन्यू, पृथ्वी को देखने के लिए एक लाउंज, बार और कमरे होंगे।
समुचित सुविधा व्यवस्था होगी
अंतरिक्ष में बनने वाले इस होटल 400 लोगों के लिए व्यवस्था होगी। इस होटल में क्रू मेंबर्स के लिए अलग क्वॉर्टर्स से लेकर हवा, पानी और बिजली की उपलब्धता होगी। इस होटल में पृथ्वी पर बने घर जैसे समुचित व्यवस्था होगी क्योंकि अंतरिक्ष में रहे लोगों को परेशानी न हो। यह होटल हर तरह के आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें लाइब्रेरी, मनोरंजन के सभी सामान, सिनेमाघर तथा अन्य चीजें उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें :- अब हवा में उड़ते हुए ले सकेंगे विभिन्न व्यंजनों का स्वाद, बेंगलुरु में खुला फ्लाई डाइनिंग रेस्टोरेंट: एक अनोखा रेस्टोरेंट
विज्ञान की होगी बड़ी कामयाबी
अगर सबकुछ सही रहा तो आने वाले समय में Orbital Assembly ने जिस तरह अपने मिशन में आगे बढ़ने का काम किया है वैसे उसे कामयाबी मिलने की पुरी उम्मीद है।विज्ञान ने कई दशकों से इंसान को स्पेस में ले जाने का विचार बनाया हुआ था। परंतु कभी मौसम और कभी वहाँ की जलवायु के चलते ये सब संभव ही नहीं हो पा रहा था । वर्ष 1950 के दौरान नासा ( NASA ) के अपोलो प्रोग्राम से जुड़े वर्नर वॉन ब्रॉन ने पृथ्वी के चारो तरफ़ इस तरह से चक्कर लगाते स्पेस स्टेशन का विचार वैज्ञानिकों के सामने रखा था । लेकिन यह स्पेस स्टेशन उससे कहीं बड़े स्तर का है । यदि यह स्पेस स्टेशन बनने में कामयाब रहा तो स्पेस की सैर पर सिर्फ़ वैज्ञानिक ही नहीं , बाल्कि आप और हम भी जा सकते हैं । बस इसका ख़र्च ज़मीन पर मौजूद होटलों से कुछ ज़्यादा होगा। इस मिशन में Orbital Assembly को कामयाबी हासिल होने की उम्मीद है। उगर सबकुछ सही रहा तो यह तय मानें की यह विज्ञान की बड़ी कामयाबी है।
अंतरिक्ष एजेंसीयो (Space Agency) के लिए कमाई का जरिया बनेगा
अंतरिक्ष एजेंसीयो को अपने काम के लिए पैसा जुटाना आज के समय में भी एक बहुत बड़ा चुनौती वाला काम है। लेकिन जिस तरह यह एजेंसी अपने मिशन पर काम कर रही है, अगर वह अपने मिशन में कामयाब हुई तो अंतरिक्ष एजेंसियों को आने वाले समय में अच्छे फायदे होंगे और उन्हें कुछ कम भार सहन करने होंगे। क्योंकि स्पेस के होटल में जाने वाले यात्रियों को एक तय कीमत चुकानी होती।