आजकल पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं और विकल्प की तलाश कर रहे हैं। हालांकि पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों में सीएनजी कीट लगाकर उसे कुछ हद तक किफायती बनाने की कोशिश की गई है। लेकिन आज जो तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं वह उससे भी अधिक किफायती है।
आजकल लोगों के लिए मार्केट में एक विकल्प इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicle) का है लेकिन उन गाड़ियों की कीमत इतनी ज्यादा है कि उसे खरीदना हर किसी के वश का नहीं। इसी क्रम में हम आपके लिए एक ऐसा उपाय लाए हैं जो आपको आपके लिए बेहद ही सस्ता और सुलभ है। यदि आपके पास हीरो की स्प्लेंडर बाइक है तो आप उसमें एक इलेक्ट्रिक किट (Electric Kit) लगाकर उसे बहुत ही किफायती बना सकते हैं। सुनने में यह बात थोड़ी आश्चर्यजनक है लेकिन यह सच है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Hero कंपनी की स्प्लेंडर बाइक (Spendor Bike) अब तक की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक्स में से एक है। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नवी मुंबई (Navi Mumbai) में स्थित है GoGoA1 कंपनी ने एक ऐसा इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट ( Electric Conversion Kit) बनाया है जिसके माध्यम से आप की स्प्लेंडर बाइक एक इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) बन जाएगी। सबसे बड़ी बात यह है कि इस किट को आरटीओ ने भी मान्यता दे दिया है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 44486 रुपए की है। इस कीमत में आपको बैटरी के अलावा सारे चीज दिए जाएंगे और यदि आपको इसके साथ बैटरी भी लेनी है तो 72 वोल्ट 40Ah लिथियम-आयन बैटरी की कीमत लगभग ₹55606 है जिसमें 72V 10 amp चार्जर भी मौजूद रहेगा|
कीमत देखने से यह महंगी अवश्य लग रही है लेकिन GoGoA1 कंपनी बैटरी स्पैमिंग सिस्टम के साथ है बैटरी किराए पर भी प्रदान कर रही है इस बैटरी से एक इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर सिंगल चार्ज में लगभग 120 किलोमीटर की रेंज का भर कर सकेगा। इस इलेक्ट्रिक वर्जन किट में हब मोटर, थ्रॉटल, रीजेनरेटिव कंट्रोलर, बैटरी एसओसी, ड्रम ब्रेक, यूनिवर्सल स्विच, स्विंग आर्म, कंट्रोलर बॉक्स, और एक एंटी थेफ्ट डिवाइस भी शामिल है।
इस कंपनी द्वारा बनाए गए इस इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट (Electric Conversion Kit) के माध्यम से हम अपने स्प्लेंडर बाइक को बहुत ही किफायती बना सकते हैं। यह उन लोगों के लिए एक वरदान साबित हो सकता है जिनके पास अपनी पुरानी बाइक को बेचकर नई बाइक खरीदने की सामर्थ्य नहीं है। पुराने स्प्लेंडर बाइक में इस इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट (Electric Conversion Kit) को लगाकर हम पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं।