Wednesday, December 13, 2023

अनाथ और बेसहारा बच्चियों की जिंदगी संवारने वाली इस महिला को मिला पद्मश्री: प्रेरक व्यक्तित्व

ज्यादातर लोग अच्छी पढ़ाई कर एक कामयाब इंसान बनाना चाहते हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दूसरों को बेहतर बनाने के लिए अपनी पूरी जिंदगी समर्पित कर देते हैं। ऐसे लोगों में से एक हैं जलंधर की रहने वाली बीबी प्रकाश कौर (Bibi Prakash Kaur)। वह अपने कार्य से ना केवल जलंधर में नहीं बल्कि पूरे पंजाब में प्रसिद्ध है। आपको बता दें कि बीते मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने समाजसेवा और अनाथ बच्चियों का भविष्य संवारने के लिए बीबी प्रकाश कौर को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया। – Bibi Prakash Kaur runs a unique home for orphan girls, awarded with Padma Shri award for this.

अनाथ बच्चियों का करती है पालन-पोषण

Orphan Girl

दरअसल बीवी प्रकाश कौर. (Bibi Prakash Kaur) अनाथ बच्चियों (Orphan girl) को अपनाती हैं और एक मां की तरह प्यार से उनका भविष्य उज्जवल बनाती है। इसके पीछे उनका लक्ष्य समाज में लड़कियों पर हो रहे दुर्व्‍यवहार अत्याचार को जड़ से खत्म करने का हैं। बीवी प्रकाश कौर दो दशक से यूनीक होम (Unique Home) चला रही है। यहां पर वह मां-बाप द्वारा ठुकराई, सड़कों के किनारे मिली या झाड़ियों में फेंकी गई लड़कियों को रखती है और उनके पालन पोषण से लेकर उनकी पढ़ाई तक की पूरी जिम्मेदारी लेती है।

यह भी पढ़ें:-महज 7 वर्ष की उम्र से सिर पर मैला ढोई, 14 में हुई शादी आज भारत सरकार ने दिया पद्मश्री सम्मान: Padamshree usha chaumar

लोग यूनीक होम में छोड़ जाते हैं बच्चियों को

जानकारों की मानें तो बीबी प्रकाश (Bibi Prakash Kaur) यूनीक होम में रह रही बच्चियों का अपनी बेटियों की तरह ध्यान रखती हैं और आगे चलकर उनकी शादियां भी खुद ही करवाती हैं। बीबी प्रकाश बताती है कि कई बार बच्चियों के मां-बाप खुद ही नन्हीं बच्चियों को रात के अंधेरे में यूनीक होम में छोड़ जाते हैं। यह देख उन्हें बहुत दुख पहुंचाता है। ऐसे माता-पिता से बीबी प्रकाश कहती हैं कि बेटियों को यूं फेंको मत, मुझे लाकर दो। – Bibi Prakash Kaur runs a unique home for orphan girls, awarded with Padma Shri award for this.

पद्मश्री अवार्ड (Padmashree) से किया गया सम्मानित

Padmashree Awardee Bibi Prakash Kaur

बीबी प्रकाश कौर (Bibi Prakash Kaur) की सोंच और समाज के प्रति प्यार और लड़कियों के प्रति स्नेह भाव को देखते हुए ही उन्हें पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इससे पहले रिलायंस ग्रुप की नीता अंबानी उन्हें रियल हीरो के अवार्ड से सम्मानित कर चुकी हैं। बीबी प्रकाश के कार्य से प्रभावित होकर कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन भी यूनिक होम में जा चुके हैं और उनके द्वारा किए जा रहे कामों की सराहाना भी किया है।

यह भी पढ़ें:-Padmashree Award: नारी शिक्षा के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले प्रो गांधी को मिला पद्मश्री सम्मान

देश तथा विदेश की तमाम संस्थादेश से मिली मदद

शुरूआत में बीबी प्रकाश (Bibi Prakash Kaur) अवतार नगर (Avtar Nagar) में माडल हाउस रोड ( Model House Road) पर यूनीक होम (Unique Home) नामक संस्था बनाकर अनाथ बच्चियों को वहां रखना शुरू की। उसके बाद लड़कियो की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती गई। बीबी प्रकाश को जल्द ही इस कार्य के लिए देश तथा विदेश की तमाम संस्थाओं की तरफ से आर्थिक मदद मिलने लगी। उसके बाद उन्होंने नकोदर रोड पर एक नए सिरे से यूनिक होम का निर्माण करवा लिया है, जिससे लड़कियो को रहने की कोई समस्या ना हो। – Bibi Prakash Kaur runs a unique home for orphan girls, awarded with Padma Shri award for this.