Sunday, December 10, 2023

टॉयलेट फ्लश को लेकर दुनिया में अजीबोगरीब नियम, कहीं फ्लश ना चलाना गुनाह, तो कहीं फ्लश चलाना वर्जित

हर देश की सरकार के पास प्रशासनिक कानून के अनुसार किसी क्षेत्र में शासन करने की शक्ति होती है। हालांकि दुनिया के हर देश की अपने कुछ नियम कानून होते है, जिसे हर नागरिक को मानना पड़ता है।

वैसे कई लोगों को यह नियम मामूली लगते हैं तो कई लोगों को बहुत अजीब लगता है, परंतु कानून तो कानून है जिसे मानना जरूरी है। कानून मनवाने के लिए हर देश कड़े से कड़े प्रावधान भी बनाते है। – Different countries have different rules for flushing the toilet.

सिंगापुर (Singapore)

अक्सर लोग टॉयलेट यूज करने के बाद फ्लश करना भूल जाते हैं, लेकिन सिंगापुर में इस गलती पर सख्त कानून बनाया गया है। यहां तक कि पब्लिक टॉयलेट में आप टॉयलेट करने के बाद फ्लश नहीं किए तो आपको जेल भी हो सकती है या आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है।

Strange laws in different countries

गंदी आदत छुड़वाने के लिए बनाया गया है कानून

दरसल यह कानून वहां लोगों को गंदी आदत छुड़वाने के लिए बनाया गया है। यह कानून तोङने वाले लोगों को 150 डॉलर यानी की 8000 रुपये के करीब जुर्माने का प्रावधान है। जुर्माना नहीं भरने पर जेल भी जाना पड़ सकता है।

स्विट्जरलैंड (Switzerland)

स्विट्जरलैंड एक ऐसा देश है जहां रात को 10 बजे के बाद टॉयलेट फ्लश करने पर आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है या फिर जेल जाने की भी नौबत आ सकती है। इसके लिए सख्त कानून बनाए गए हैं, जिसका लोग पालन भी करते हैं।

Strange laws in different countries

फ्लश को ध्वनि प्रदूषण मान कर बनाया गया कानून

दरअसल स्विट्जरलैंड में फ्लश को ध्वनि प्रदूषण माना गया है। इसके अलावा इससे दूसरों की नींद में खलल पड़ता सकता है इसलिए सरकार ने इसपर जुर्माने का प्रावधान बना दिया है।

  • Different countries have different rules for flushing the toilet.