Tuesday, December 12, 2023

यूपीएससी एग्जाम देने के लिए छोड़ा मॉडलिंग का करियर, पहले ही प्रयास में बन गईं आईएएस अफसर

आजकल अधिकांश विद्यार्थी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कोचिंग संस्थान ज्वाइन करते हैं, जिसमें यूपीएससी भी शामिल है। हालांकि यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए कैंडिडेट अच्छी कोचिंग ज्वाइन तो करते हैं, लेकिन तब भी सफलता प्राप्त करने में सालों का समय लग जाता है। इसमें कुछ कैंडिडेट्स ऐसे भी हैं, जो बिना कोचिंग किए केवल घर पर 10 महीने की तैयारी से अपने पहले ही प्रयास में 93वीं रैंक लाकर आईएएस (IAS) बन जाते हैं और इसमें श्वर्या श्योराण (Aishwarya Sheoran) का नाम शामिल है। -IAS Aishwarya Sheoran from Rajasthan.

Success story of IAS Aishwarya Sheoran from Rajasthan

यूपीएससी परीक्षा पास करने से पहले कर चुकी हैं मॉडलिंग

रिपोर्ट के अनुसार यूपीएससी एग्जाम देने से पहले ऐश्वर्या मॉडलिंग करती थीं। वह बताती हैं कि मॉडलिंग तो उनकी रुचि थी, लेकिन यूपीएससी परीक्षा पास करना उनका लक्ष्य था। ऐश्वर्या साल 2016 में फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। इससे पहले साल 2015 में ऐश्वर्या मिस दिल्ली का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। इसके अलावा साल 2014 में वे दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश भी रह चुकी हैं।

Success story of IAS Aishwarya Sheoran from Rajasthan

यह भी पढ़ें :- इस बेटी ने अपने स्वर्गवासी पिता को दिया नायब तोहफा, थल सेना में शामिल होकर किया पिता का सपना पूरा: बेटी हो तो ऐसी

पहले प्रयास में हुई सफल

ऐश्वर्या श्योराण (Aishwarya Sheoran) मूल रूप से राजस्थान (Rajasthan) की निवासी हैं, लेकिन उनका परिवार शुरू से दिल्ली (Delhi) में रहता है। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल से की है। वे 12वीं में 97.5 प्रतिशत नंबर लाकर टॉपर बनी थीं। उसके बाद उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया। साल 2018 में ऐश्वर्या ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और अपने पहले प्रयास में ही सफल भी हो गई। -IAS Aishwarya Sheoran from Rajasthan

Success story of IAS Aishwarya Sheoran from Rajasthan

यूपीएससी से पहले आईआईएम में हो चुकी थी चयनित

यूपीएससी से पहले ऐश्वर्या का चयन आईआईएम इंदौर में भी हुआ था, लेकिन उन्होंने एडमिशन नहीं लिया क्योंकि उनका लक्ष्य सिविल सर्विस एग्जाम था। ऐश्वर्या श्योराण (Aishwarya Sheoran) के पिता अजय श्योराण (Ajay Sheoran) भारतीय सेना में कर्नल के पद पर तेलंगाना के करीमनगर में तैनात हैं। उनकी मां सुमन (Suman) एक हाउसवाइफ हैं। ऐश्वर्या अपन परिवार के साथ मुंबई (Mumbai) में रहती हैं। Success story of IAS Aishwarya Sheoran from Rajasthan

Success story of IAS Aishwarya Sheoran from Rajasthan

मिस इंडिया के लिए शीर्ष 21 फाइनलिस्ट में हुई शामिल

एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या बताती हैं कि मेरी मां ने मेरा नाम ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के नाम पर रखा है क्योंकि वे चाहती थीं कि मैं मिस इंडिया बनूं। आखिरकार मुझे मिस इंडिया के लिए शीर्ष 21 फाइनलिस्ट में चुन भी लिया गया, लेकिन उनका लक्ष्य हमेशा से आईएएस (IAS) बनने का था।- Success story of IAS Aishwarya Sheoran from Rajasthan

अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें