आम तौर पर 10 साल की उम्र हमारे खेलने कूदने की होती है लेकिन खबर यह है कि बिहार के रहने वाले तथागत अवतार तुलसी ने मात्र 10 वर्ष की उम्र में B.Sc और महज़ 21 साल की उम्र में पीएचडी भी कर लिया। तुलसी सबसे कम उम्र में हाईस्कूल, ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और पीएचडी करने वाले छात्र हैं।
आइए जानते हैं, इतने कम उम्र में उपलब्धि हासिल करने वाले तुलसी के बारे में
तथागत अवतार तुलसी (Tathagata Avatar Tulsi) बिहार (Bihar) से ताल्लुक रखतें हैं। इनका जन्म वर्ष 1987 में सितम्बर महीने के 9 तारीख़ को हुआ। इनके पिता वकील हैं। इनके पेरेंट्स को बहुत जल्द हीं यह आभाष हो गया कि तुलसी बहुत प्रतिभावान हैं। इन्होंने बहुत ही कम उम्र में स्कूली शिक्षा प्राप्त कर ली है।
10 साल की उम्र में ग्रेजुएशन और 21 में पीएचडी की डिग्री हासिल की
इन्होंने मात्र 10 वर्ष की उम्र में ही B.Sc की डिग्री प्राप्त कर ली। इन्होंने पटना (Patna) के साइंस कॉलेज (Science College) से ग्रेजुएशन एवं पोस्टग्रेजुएशन
की पढ़ाई की है। हम अगर कहें कि तुलसी में ज्ञान का भंडार भरा हुआ है तो यह गलत नहीं होगा। इन्होंने 21 वर्ष की आयु में आईआईएससी से PhD की डिग्री भी हासिल कर ली। इन्होंने एक मैगजीन में भी सुपरटीन पेज पर स्थान बनाया।
23 वर्ष की उम्र में पठाया IIT बॉम्बे में
23 वर्ष की उम्र जब हम में करियर और ज़िंदगी को लेकर समझदारी आती है, उस उम्र में तुलसी IIT बॉम्बे में बतौर शिक्षक कार्य कर चुकें हैं। वहां इन्होंने 8 वर्षों तक अपनी सेवा दी है।
यह भी पढ़ें :- मात्र 21 साल की उम्र में राजस्थान का यह युवा बना जज, जानिए किस तरह देश के सबसे कम उम्र का जज बना
लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने के लिए किए निवेदन
एक इंटरव्यू के दौरान तुलसी ने बताया, ” मुझे अनुभव होता है कि मुझे जो कुछ भी मिला है, वह एक वरदान है। जब मैं छोटा था तो गणित जैसे कठिन विषय के सवाल को चुटकियों में हल कर देता था।” इतनी कम उम्र में PhD कम्प्लीट करने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में निवेदन भी कर चुकें हैं।
The Logically ऐसे होनहार, योग्य एवं समझदार व्यक्ति पर गर्व करता है।