Sunday, December 10, 2023

विधवा पुनर्विवाह को लेकर इस व्यक्ति ने उठाया था पहला कदम, समाज सुधारक के रूप में बदलाव की रखी नींव

पुनर्विवाह को लेकर आज भी हमारा समाज दकियानूसी सोच लेकर चलता है। आसपास अगर दूसरी शादी की कोई खबर सुनने को मिलती है तो लोग एक न एक बार नाक जरूर सिकोड़ते है। इतना ही नहीं कई बार तो जिस महिला की दूसरी शादी होने वाली होती है उस पर ही कई सवाल खड़े कर दिए जाते हैं।

लेकिन एक समय ऐसा भी था जब पुनर्विवाह करना तो दूर सोचना भी गुनाह था। पति की मृत्यु होने के बाद पत्नी को पूरा जीवन उसकी विधवा के तौर पर ही जीना होता था। फिर ऐसा क्या हुआ कि इसमें एकाएक बदलाव आया। उसके लिए थोड़ा इतिहास में जाना होगा।

ऐसे हुआ विधवाओं के लिए बदलाव का नया सवेरा

करीब डेढ़ सदी पहले एक महत्वपूर्ण घटना ने 16 जुलाई के दिन को भारत के इतिहास में एक खास जगह दिला दी. 1856 में 16 जुलाई का दिन विधवाओं के लिए समाज में फिर से स्थापित होने का अवसर लेकर आया. इसी दिन भारत में विधवा पुनर्विवाह को कानूनी मान्यता मिली.

अंग्रेज सरकार से इसे लागू करवाने में एक भारतीय की अहम भूमिका थी और वो थे समाजसेवी ईश्वरचंद विद्यासागर। उन्होंने विधवा विवाह को हिंदू समाज में स्थान दिलवाने का काम शुरू किया. इस सामाजिक सुधार के प्रति उनकी प्रबल इच्छाशक्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद विद्यासागर ने अपने बेटे का विवाह भी एक विधवा से ही किया.

Ishwar chand vidyasagar

दो गुटों में बंटे समाज की दो धारणा

एक बार की घटना है जब विद्यासागर ने कालीमती नाम की विधवा की शादी अपने ही एक साथी श्रीचन्द्र विद्यारत्ना से करवाई। इस शादी का जहाँ एक तरफ़ बहुत से लोगों ने विरोध किया तो दूसरी तरफ़ ऐसे भी लोग थे, जिन्होंने इस शादी का पुरज़ोर समर्थन किया।

हिन्दू विधवा पुनर्विवाह एक्ट पास होने के बाद होने वाला यह पहला कानूनन विधवा विवाह था, पर यह पहली बार नहीं था जब किसी विधवा का पुनर्विवाह हुआ हो। इसके पहले भी ऐसी कोशिश की जा चुकी थी लेकिन तब समाज का रवैया काफी कड़क था।

यह भी पढ़ें :- शिक्षा , पर्यावरण , नारी सशक्तिकरण और समुदाय के उथ्थान के लिए Art of Living पिछले तीन दशक से काम कर रही है

बदलाव के लिए किया कठिन परिश्रम

विद्यासागर को ग़रीब और आम विधवाओं की व्यथाओं ने प्रभावित किया और उन्होंने इस कुरीति के खिलाफ़ जंग छेड़ दी। इसके लिए उन्होंने संस्कृत कॉलेज के अपने दफ़्तर में न जाने कितने दिन-रात बिना सोये निकाले ताकि वे शास्त्रों में विधवा-विवाह के समर्थन में कुछ ढूंढ सके।आख़िरकार उन्हें ‘पराशर संहिता’ में वह तर्क मिला जो कहता था कि ‘विधवा-विवाह धर्मवैधानिक है’! इसी तर्क के आधार पर उन्होंने हिन्दू विधवा-पुनर्विवाह एक्ट की नींव रखी। 19 जुलाई 1856 को यह कानून पास हुआ और 7 दिसंबर 1856 को देश का पहला कानूनन और विधिवत विधवा-विवाह हुआ।

 window marriage

फिर भी विद्यासागर को मिला समर्थन

दुख की बात है कि उस समय इन सभी कार्यों के लिए विद्यासागर को समाज से ज़्यादातर विरोध और ताने ही मिले, लेकिन वे अपने आदर्शों पर अडिग रहे। उनके इन उसूलों को जहाँ समाज नकारता था, वहीं उसी समाज के कई तबके के लोग विद्यासागर को मसीहा मानते थे और उनका हौंसला बढ़ाते थे।
“बेचे थाको विद्यासागर चिरजीबी होए”

(जीते रहो विद्यासागर, चिरंजीवी हो! )

भले ही, इतिहास इस विधवा-पुनर्विवाह पर मौन रहा लेकिन यह शादी पूरे भारत की महिलाओं के उत्थान के लिए एक क्रांतिकारी कदम था। एक ऐसा बदलाव जो विधवाओं के लिए पुनर्जीवन से कम नहीं था।

हमें यह हमेशा याद रखना चाहिए कि औरत के प्रति जितना सम्मान समाज दिखाएगा उसी से समाज की परिपक्वता का पता चलता है। अब अतीत के रुढि़वादी व दकियानुसी विचारों को छोडक़र अब नई सोच का सवेरा है।पुरुष और स्त्री एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी नहीं बल्कि पूरक हैं और दोनों का विकास एक-दूसरे पर निर्भर है। इस विकास में आने वाली बाधाओं को दूर करने में ही समाज की भलाई है।