Home Startup Story

इस दम्पत्ति ने कॉरपोरेट की नौकरी छोड़कर शुरू किया चुम्बक का व्यवसाय, आज कमा रहे हैं 40 करोड़ रुपए

ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है कि मेट्रो सिटीज या विदेशों में यूनिक और सुन्दर गिफ्ट आइटम्स मिलते हैं इसलिए वह वहां से अपने दोस्तों-रिश्तेदारों से गिफ्ट मंगाते हैं। हालांकि कुछ चीजों को बाहर से मंगवाना मजबूरी बन गया है, क्योंकि यह भारत में उपलब्ध नहीं हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए एक चुंबक (Chumbak) बनाई गई है। – A couple started together that the magnet company has a turnover of 40 crores.

चुम्बक ब्रैंड की हुई शुरूआत

यह चुम्बक कई आइटम्स, परिधान, संग्रहणीय वस्तुओं और गिफ्ट आइटम्स का एक प्रमुख ब्रांड है। उपहार वह चीज है, जिसे पाकर लोग बहुत खुश हो जाते हैं। भारत में उभरता हुआ चुम्बक का व्यवसाय को शुरू शुभ्रा चड्डा ने किया है। उनके पति ने इस चुम्बक ब्रैंड (Chumbak Brand) बना दिया है। शुभ्रा (Shubha Chadda) और उनके पति विवेक (Vivek Prabhakar) कॉर्पोरेट कंपनी में काम कर एक अच्छा जीवन बिता रहे थे।

This couple subha and vivek started chumbak business earning crores

व्यवसाय का किए फैसला

कुछ समय बाद शुभा को यह खयाल आया कि कोई अलग बिजनेस किया जाए। इसके लिए उन्होंने अपने पति से भी बात की। विवेक इसपर तुरंत राजी हो गए और उन्होंने साथ मिलकर व्यवसाय को शुरू करने का फैसला किया। एक इंटरव्यू में शुभ्रा बताती हैं कि एक दिन मैं और मेरे पति अपने फ्रिज पर लगे सुंदर चुम्बकों को देख रहे थे, जिसे उन्होंने कई देशों की यात्रा करने के बाद खरीदा था। इसे देख शुभा को यह आईडिया आया कि भारत की पहचान बनने वाला कोई स्मृति चिन्ह या उपहार नहीं है तो क्यों ना उसपे काम किया जाए। – A couple started together that the magnet company has a turnover of 40 crores.

पति-पत्नी दोनों साथ मिल कर शुरू किए बिजनेस

बिजनेस शुरू करने के लिए पति-पत्नी दोनो अपनी कॉरपोरेट की नौकरी छोड़ी और अपने घर को 45 लाख रुपये में बेच भी दिया और उसी पैसों से उन्होंने अपना स्टार्टअप चुम्बक शुरू किया। यह चुंबक नाम शुभ्रा की सुझा, उनके अनुसार यह नाम लोगो का ध्यान अपनी और खीचेगा। हालांकि इन दोनों में से इस व्यवसाय के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी। ऐसे में उन्होंने प्रोडक्ट रेंज, डिजाइन और उत्पादन पर एक साल तक रिसर्च की। सभी जानकारी जुटाने के बाद उन्होंने 2010 में चुंबक कंपनी लॉन्च की। इस बिजनेस को अपनी राह पर कोई चैलेंज या कॉम्पिटिशन नहीं मिला, क्योंकि यह यूनिक बिज़नेस आईडिया (Unique Business Idea) था ।

यह भी पढ़ें :- ईंट पत्थर की बज़ाय कागज से घर बनाने वाले दम्पत्ति से मिलिए, कम पैसे में भी इनके बनाए घर टिकाऊ होते हैं

भारत में है 50 से ज्यादा स्टोर है

शुभा बताती हैं कि अपना उत्पाद लोगो तक पहुँचाना किसी चुनौती से कम नहीं था। हालांकि चुम्बक को अपना स्टाफ बढ़ाने में कुछ वक़्त लगा, लेकिन आज उसके पास 70 से 75 पेशेवर वर्कर्स काम कर रहे हैं। अब शुभ्रा कहती हैं कि सफलता एक दिन में नहीं मिलता इसे पाने में समय लगता है। अब चुम्बक कंपनी के बेंगलुरु, चेन्नई, चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, कोच्चि और जयपुर समेत कई शहरों में 50 से ज्यादा स्टोर हैं।

चुम्बक कंपनी ने किया 40 करोड़ रुपये का टर्नओवर

कंपनी ने साल 2017-18 में 40 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया है। इसमें घरेलू सजावट के सामान का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा और एक्सेसरीज व फैशन आइटम का 60 प्रतिशत का हिस्सा रहता है। अब शुभ्रा और विवेक की मेहनत रंग लाई है क्योंकि अब चुम्बक एक ब्रांड बन गया है। वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से अपने प्रोडक्ट्स बेच रहे है। ना केवल देश में बल्कि अब उनकी प्रोडक्ट्स दुबई, अमेरिका और ब्रिटैन तक जा रहे है। अब उनका लक्ष्य भारत में पूरी तरह से फैलाना है। – A couple started together that the magnet company has a turnover of 40 crores.

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version