Wednesday, December 13, 2023

300 रूपये लेकर घर से निकली थी, आज 30 करोड़ का कारोबार स्थापित कर ली: चीनू काला

अगर ईमानदारी से कोशिश की जाए तो कोई भी मंजिल प्राप्त करना मुश्किल नहीं होता। प्रयास करने पर हर मुश्किल आसान हो जाता है और हमें सफलता जरूर मिलती है, लेकिन समस्या तब होती है जब हमें यह नहीं पता होता कि हमें करना क्या है? ऐसे में ना तो हमें रास्ते का पता होता ना ही मंजिल का। चीनू काला (Chinu Kala) भी एक बार ऐसे ही अनजान सफर पर निकल पड़ी थी। – Chinu Kala left the house with Rs 300 at the age of 15, now his annual turnover of more than Rs 30 crore.

15 साल की उम्र में छोड़ी घर

दरअसल चीनू काला 15 साल की उम्र में पारिवारिक तनाव के वजह से घर छोड़ दी थी। उस समय उनके पास ना तो खाने के लिए पैसा था और न ही रहने के लिए कोई जगह था। जब वह घर से निकली तो उन्हें आगे क्या करना है कुछ भी नहीं पता था, हालांकि आज वह करोड़ों की कंपनी चला रही हैं। चीनू ने जब मुंबई का अपना घर छोड़ा दिया, तो उन्हें खुद भी नहीं पता था कि वह आगे क्या करेंगी।

This woman left her home with 300 rupees today she established her own business

300 रुपये लेकर निकली घर से

300 रुपये के साथ घर से निकली चीनू दो दिन तक कुछ समझ ही नहीं पाई कि वह क्या करें। वह कहती हैं कि मुझे भी नहीं पता कि इतनी हिम्मत मेरे अंदर कहां से आई। उस समय उनके पास केवल 2 जोड़ी कपड़े और एक जोड़ी चप्पल मौजूद था। उनके अनुसार उन्हें खुद को संभालने में 2 से 3 दिन का समय लगा, जिसके बाद उन्हें रहने के लिए एक डॉर्मिट्री मिली। यहां उन्हें हर रात गद्दे का 20 रुपये किराया देना पड़ता था, लेकिन उनके पास केवल 300 रुपये ही थे इसलिए उन्होंने नौकरी की तलाश शुरू कर दी।

16 साल की उम्र में बनी सुपरवाइजर

चीनू को उनका पहला काम एक सेल्सगर्ल का मिला। जहां वह घर-घर जाकर चाकू, छुरी, कोस्टर वगैरह बेचती थीं। दिनभर मेहनत करने के बावजूद उन्हें केवल 20 से 60 रुपये की कमाई होती थी। अक्सर लोग सेल्सगर्ल को देखते ही दरवाजा बंद कर लेते थे, लेकिन इससे हार मानने के बजाए चीनू इस कार्य में खुद को और मजबूत कर ली। अपनी मेहनत से वह 16 साल की उम्र में सुपरवाइजर बन गई और अन्य तीन लड़कियों को ट्रेनिंग भी देने लगीं।

अमित कला से की शादी

सेल्सगर्ल की नौकरी के बाद चीनू एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम करने लगी। इस तरह तीन सालों के संघर्ष के बाद आर्थिक तौर पर वह मजबूत हुई। 15 साल की उम्र में घर छोड़ने की वजह से चीनू ज्यादा पढ़ाई भी नहीं कर पाई। हालांकि उनके पास लाइफ के प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस बहुत थे और उन्ही के सहारे वह आगे बढ़ी। चीनू साल 2004 में अमित कला नाम के व्यक्ति से शादी कर ली और बेंगलुरु शिफ़्ट हो गईं।

Mrs. India प्रतियोगिता में ली भाग

कुछ दोस्तों ने चीनू को Gladrags Mrs. India प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का सुझाव दिया। उन्हें भी यह आईडिया अच्छा लगा वह साल 2007 में कॉम्पिटीशन में हिस्सा ली, जिसमें से वह टॉप 10 फाइनलिस्ट्स में से एक बनी। कॉम्पिटीशन ना जीतने के बावजूद भी उनके पास ब्यूटी पेजेंट के साथ कई अवसर आने लगे। इसके बाद ही चीनू फैशन मॉडलिंग का काम शुरू की। चीनू कहती हैं कि मुझे फैशन तो शुरू से पसंद था, लेकिन कभी खुद पर खर्च करने के लिए पैसे नहीं थे। – Chinu Kala left the house with Rs 300 at the age of 15, now his annual turnover of more than Rs 30 crore.

Fonte Corporate Solutions की हुई शुरूआत

चीनू की जिंदगी पहले से काफी बेहतर हो चुकी थी, उन्हें अब दो वक्त के खाने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता था। अब चीनू का लक्ष्य बिजनेसवुमेन बनने का था, जिसकी शुरुआत उनकी मॉडलिंग की दुनिया आने से हुई। मॉडलिंग ट्रेनिंग से प्रेरित होकर चीनू Fonte Corporate Solutions नाम की मर्चैंडाइजिंग कंपनी की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने एयरटेल, सोनी, आजतक जैसे क्लाइंट्स के साथ काम किया। इस दौरान ही उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में फैशन ज्वेलरी का स्कोप दिखा।

रुबंस एक्सेसरीज का सफर

साल 2014 में चीनू ने Fonte को बंद कर ‘रुबंस (Rubans) एक्सेसरीज’ खोलने का फैसला किया, जिसमें एथनिक और वेस्टर्न ज्वैलरी बनाई और बेची जाती है। इसमें उन्हें कई दिक्कते आई पहला स्टोर खोलने में ही उन्हें 6 महीने का समय लगा। हालांकि, स्टोर खुलने के बाद बिना ब्रांडिंग के ही कस्टमर्स की भीड़ आने लगी। बेंगलुरु में शुरू कर अब यह बिजनेस कोच्चि और हैदराबाद तक पहुँच चुका है। आपको बता दें कि यहां 229 से 10,000 रुपयों तक की ज्वेलरी मिलती है, जिसमें ब्रेसलेट, हार, झुमके, माथा पट्टी, मांग टिका, रिंग्स जैसे कई ज्वेलरी शामिल है।

This woman left her home with 300 rupees today she established her own business

चीनू का सालाना टर्नओवर 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का है

एक समय था जब चीनू 300 रुपये के साथ अपना घर छोड़ी थी और आज वह एक ऐसी कंपनी की मालकिन हैं, जिसका सालाना टर्नओवर 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का है। आपको बता दे कि साल 2021 में Business World Magazine ने चीनू को 40 अंडर 40 की सूची में शामिल थी। Rubans की फाउंडर चीनू काला हर उस लड़की के लिए प्रेरणा हैं, जो अपने दम पर कुछ करना चाहती है। – Chinu Kala left the house with Rs 300 at the age of 15, now his annual turnover of more than Rs 30 crore

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।