आज हमारा देश डीजीटल इंडिया की राह पर तेज़ी से अपने पैर पसार रहा हैं। अगर आज के डिजिटल युग की बात करे तो देश भर में यू-ट्यूबर्स (Youtubers) की संख्या तेजी से बढ़ती हुई नज़र आ रही है।
यूट्यूब में आपको तमाम कंटेंट मिल जाएंगे जिसे आप चाहें तो जानकारी के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर चाहें तो मनोरंजन के तौर पर भी देख सकते हैं। यही कारण है की यू-ट्यूब पर आए दिन तमाम तरह के चैनल्स और वीडियो कंटेंट की संख्या बढ़ रही है।
लोगों ने यू-ट्यूब को फुल टाइम जॉब के रूप में भी करना शुरू कर दिया है। क्योंकि यही आज उनकी लाखों-करोड़ों की इनकम का अच्छा खासा जरिया बन गया है। उन्हीं में से कुछ ऐसे भी यू-ट्यूबर हैं, जिन्होंने अपनी वीडियोज के चलते आज देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई है। इतना ही नहीं यू-ट्यूब के माध्यम से उनकी करोड़ों की सम्पत्ति है। तो चलिए आज हम आपको मिलवाते हैं देश के टॉप 5 यू-ट्यूबर से।
गौरव चौधरी
गौरव चौधरी (Gaurav Chaudhary) भारत के एक मशहूर यू-ट्यूबर (Youtuber) और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर (Social Media Influencer) हैं। गौरव ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में अपने यू-ट्यूबर चैनल के माध्यम से की थी। गौरव को बचपन से ही टेक्नोलॉजी में रुचि, और बचपन से ही गौरव में हर रोज कुछ नया सीखने की ललक थी। साल 2015 से गौरव ने टेक्नोलॉजी पर वीडियो बनाकर लोगो के साथ साँझा करना शुरू किया। शुरुवाती दिनों में उनकी विडियोज पर बहोत कम लाइक्स और व्यूज आते थे। पर उन्होंने हार न मानकर लगातार वीडियो बनाई और धीरे-धीरे लोगो इनके वीडियो पसंद आने लगे। आज गौरव के यू-ट्यूबर चैनल टेक्निकल गुरुजी पर 22 मिलियन सब्सक्राइबर है। गौरव चौधरी का नेटवर्थ 300 करोड़ से भी अधिक है और वह Youtube से हर महीने 2 करोड़ तक कमाते हैं।
निशा मधुलिका
निशा मधुलिका (Nisha Madhulika) ने साल 2007 में अपने यू-ट्यूबर करियर की शुरुवात की थी। निशा ने अपने घर की रसोई में खाना बनाते बनाते अपनी पहली यू-ट्यूबर वीडियो की शुरुआत की और फिर धीरे-धीरे यूट्यूब चैनल पर लोगों को खाना बनाना सीखाया और फिर अपनी वेबसाइट भी लॉन्च की।
आज निशा मधुलिका के चैनल पर 4 मिलियन से भी ज्यादा सबस्क्राइबर हैं जो अब तक के कई सेलिब्रिटी शेफ की हिस्ट्री से सबसे ज्यादा हैं। निशा मधुलिका ने ये सफर तब शुरू किया जब वो एंप्टी नेस्ट सिंड्रोन (empty nest syndrome) नाम की बीमारी से जूझ रही थीं। आज के समय मे निशा मधूलिका का नेट वर्थ 35 करोड़ के करीब है।
यह भी पढ़ें :- जानिए इस प्रेरणादायी महिला के बारे में जिसने मैकेनिक की नौकरी कर पुरुषों के बीच अपनी पहचान बनाई
अजय नागर
अजय नगर (Ajay Nagar) उर्फ़ कैरी मिनाटी’ ने मात्र 10 साल की उम्र में यू-ट्यूब की दुनिया में कदम रखा था और आज 22 साल की उम्र में यू-ट्यूब पर उनके 32.4 मिलियन सबस्क्राइबर्स हैं। फरीदाबाद के रहने वाले अजय नागर (कैरी मिनाटी) की सालाना इनकम लगभग 3 करोड़ रुपए है जो कई कंपनियों के बड़े सीईओज से भी ज्यादा है। कैरी मिनाटी अपने फनी वीडियोस के चलते काफ़ी फेमस हैं और युवाओं के बीच इनका क्रेज़ है
आशीष चंचलानी
2014 से अपने यू-ट्यूब चैनल की शुरुआत करने वाली आशीष चंचलानी ( Ashish Chanchlani) आज सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले टॉप 5 यूट्यूब पर की लिस्ट में आते हैं। आशीष की कुल नेटवर्क की बात करें तो वह करीब 4 मिलियन डॉलर है अगर इसको भारतीय रुपए में देखा जाए तो यह करीब 29 करोड रुपए होते हैं।
आंकड़ों की माने तो आशीष चंचलानी अपनी एक वीडियो के माध्यम से 10 से 15 लाख महीना का रुपए कमाते हैं इसके अलावा इनकी यूट्यूब पर टोटल वीडियो पर व्यूज 2.2 बिलियन है जो कि एक बहुत ही बड़ा नंबर है। आशीष चंचलानी के इंस्टाग्राम पर 10 मिलीयन से ज्यादा फॉलोअर्स है और अपनी एक इंस्टा पोस्ट के लिए उनको 5 से 10 लाख रुपए चार्ज करते हैं। इसके अलावा आशीष स्पॉन्सरशिप और विज्ञापनों से भी अच्छे पैसे कमाते हैं।
अमित भड़ाना
अमित भड़ाना ( Amit Bhadana) एक फेमस भारतीय यू-ट्यूबर और कॉमेडियन हैं। 20 मिलियन सब्सक्राइबर को पूरा करने वाले वह भारत के पहले यू-ट्यूबर हैं। 2018 में, अमित का एक वीडियो ग्लोबल टॉप वीडियो लिस्ट में शामिल हुआ। 1 मिलियन लाइक्स पाने वाले अमित भारत के पहले यू-ट्यूबर है। अमित का जन्म 7 सितंबर 1994 को बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में हुआ था। अमित के माता-पिता उंन्हे एक वकील बनाना चाहते थे और उन्होंने ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री भी हासिल की। 1 मार्च 2017 को अमित ने अपना पहला यू-ट्यूब वीडियो पोस्ट किया था।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।