Home Community

भारत के अलग-अलग प्रदेशों में पहनी जाने वाली आभूषण, कपड़े, परिधान जो देते हैं खूबसूरत लुक: तस्वीरें देखें

हमारे देश की पहचान यहां की सभ्यता और संस्कृति से ही है। यहां की पोशाक एवं आभूषण अक्सर हीं लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। यहां पहने जाने वाले आभूषण एवं वस्त्र के साथ पारम्परिक तौर पर किया जाना वाला हर कार्य उतना हीं मायने रखता है, जितना पहले रखता था। अगर हम हमारे देश के आभूषण के बारे में बात करें तो यह हमेशा से हीं लोगों की पसंद बनी हुई है। यह सिर्फ हमारे देश हीं नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना वर्चस्व कायम किए हुए हैं। बहुत से लोग विदेशों में रहाकर भी यहां के संस्कृति एवं सभ्यता को अपना रहे हैं। हमारे देश के हर राज्य की एक अलग हीं पहचान है।

हमारे देश के महाराष्ट्र एवं जम्मू-कश्मीर के आभूषण को अगर कोई भी महिला पहन ले तो उसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाती है। हम सब ने बॉलीवुड फिल्मों में अभिनेत्रियों को जम्मू कश्मीर के आभूषणों को पहने हुए देखा होगा। वही बहुत से फिल्मों में महाराष्ट्र एवं पश्चिम बंगाल के गहनों को भी दिखाया गया है जिससे लोग उनकी तरफ अधिक आकर्षित होते हैं। परंतु क्या आप यह जानते हैं कि हमारे देश में ऐसे बहुत से राज्य हैं जहां के गहने काफी प्रसिद्ध हैं एवं उसे पहनने की परंपरा भी बहुत पुरानी है। -Those states of our country where women are still following the ancient traditions

Traditional Dresses, Jewelleries of India

आज हम आपको हमारे देश के उन राज्यों के विषय में जानकारी देंगे जहां प्राचीन काल की परम्परा को आज भी लोग निभा रहे हैं। Those states of our country where women are still following the ancient traditions

बिहार की हंसुली

हमारे देश में स्थित बिहार राज्य काफी प्रसिद्ध है। यह सिर्फ अपनी प्राचीन परंपराओं से ही नहीं बल्कि आभूषणों एवं परिधान के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां की भाषा भी लोगों को बहुत मीठी लगती है। यहां की भागलपुरी सिल्क साड़ी लोगों को काफी पसंद है इसके साथ ही यहां पहने जाने आभूषणों में हंसुली की परंपरा काफी पुरानी है। वैसे तो हंसुली हमारे देश के हर राज्य में आपको देखने को मिलेगी, परंतु यहां का एक अलग ही परिधान है। Those states of our country where women are still following the ancient traditions

आभूषणों में रखता है अधिक महत्व

अधिक मात्रा में हंसुली बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में पहनी जाती है। पहले यहां की बुजुर्ग महिला ये पहना करती थी जो आज भी कायम है और आज की महिलाएं इसे पहन रही हैं। भले ही मॉडर्न युग में इसके निर्माण में थोड़ी बदलाव आ चुकी है परंतु यह आज भी यहां गहनों में अपना स्थान बनाए हुए हैं। Those states of our country where women are still following the ancient traditions

उत्तर प्रदेश का मांग टीका

अगर हम मांग टीका के विषय में बात करें तो यह हर राज्य में मशहूर है परंतु इसकी सबसे ज्यादा लोकप्रियता हमारे देश के उत्तर प्रदेश में है। यह हमारे बिहार राज्य का पारंपरिक आभूषण है और इसे लोग पासा भी कहते हैं। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में हुए विवाह में पासा को पहनना बेहद आवश्यक था। हालांकि अब वक्त के साथ हर चीजों में परिवर्तन देखने को मिल रही है परंतु आज भी यहां मांग टीका पहनने की परंपरा बरकरार है।
Those states of our country where women are still following the ancient traditions

जम्मू कश्मीर की प्रसिद्ध ज्वेलरी

हमारे देश का स्वर्ग कहा जाने वाले जम्मू-कश्मीर भी अपनी संस्कृति परिधान एवं खान-पान के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां के हर चीज की एक अलग ही पहचान है। परंतु यहां के आभूषणों एवं परिधान की बात बेहद लोकप्रिय है। आज के वक्त में भी आप यहां की महिलाओं को सिर पर गहने पहने एवं पहाड़ी कपड़ो को पहने देख सकते हैं जिसे देख कर मन हर्षित और उन्हें बार-बार देखने का मन करता है। Those states of our country where women are still following the ancient traditions

यहां की महिलाओं को टीका, बालू, कड़ा, नूपुरा एवं कुंडल इत्यादि पहनना बेहद पसंद है। देजोर जो कि एक कान में पहनने जाने वाला पारंपरिक आभूषण है इसे महिलाओं को विवाह के समय पहनाया जाता है। इसकी डिजाइन इतनी खूबसूरत होती है कि इसके आगे हर चीज फीकी पड़ जाती है। Those states of our country where women are still following the ancient traditions

राजस्थान का आभूषण

हमारे देश में स्थित राजस्थान अपनी हस्तशिल्प कलाओं के लिए बेहद प्रसिद्ध है। आप यहां की महिलाओं को राजस्थानी लुक में देखकर आंखों को सुकून दिला सकते हैं। यहां की महिलाएं आपको हमेशा गहने एवं राजस्थानी परिधान में नजर आ जाएंगी। उनके हाथों में गोल कड़े, माथे पर कहा टीका, नाक में नाथ एवं कान में मध्य मोड़ पहने मिलेंगे। इन महिलाओं की खूबसूरती आपको बार-बार देखने को करेगा। Those states of our country where women are still following the ancient traditions

महाराष्ट्र का आभूषण

वैसे तो हमारे देश के हर राज्य में शादी के दौरान महिलाएं पारंपरिक आभूषणों को धारण करती है, जिसमें महाराष्ट्र की भी एक अलग ही पहचान है। महाराष्ट्र में शादी के वक्त महिलाएं को नाक में पहने जाने वाला आभूषण बेहद लोकप्रिय हैं। इस दौरान महिलाएं काजू के आकार की नथ पहनती है जो काफी आकर्षक होता है। यह नथ ब्राम्हण शैली की है जिस पर बसेरा मोती और पन्ना या माणिक जड़ी होती है। इसके अतिरिक्त यहां वाकी, मोहनमाला, कोल्हापुर साज, अंबाडा पिन आभूषणों में बेहद प्रसिद्ध है। Those states of our country where women are still following the ancient traditions

Exit mobile version