Saturday, December 9, 2023

किन्नर होने के कारण छूटा मां बाप का आसरा, अब अनाथ बच्चों की मां बनकर कर रहीं हैं उनकी देखभाल

हमारे समाज में हर प्रकार के लोग रहते हैं, जिनका हमें सम्मान करना चाहिए। अगर कोई अपनी पहचान से भिन्न है, तब इसका यह मतलब नहीं है कि उसके साथ दोहरा बरताव किया जाए। किन्नर भी हमारे समाज का हिस्सा हैं, लेकिन लोग उन्हें हेय दृष्टि से देखते हैं मगर किसी के साथ ऐसा व्यवहार करना क्या उचित है? आइए पढ़ते हैं एक किन्नर के संघर्ष की कहानी।

हम बात कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर के पखांजूर की रहने वाली मनीषा (Manisha) की, जो एक किन्नर हैं। जब उनके माता-पिता को यह पता चला कि उनका बच्चा किन्नर है, तो उन्होंने अपनाने से मना कर दिया था। ऐसे में एक किन्नर ने उन्हें सहारा दिया था। -Transgender Manisha form Chhattisgarh.

Transgender Manisha from Chhattisgarh is taking care of orphan children

अब तक 9 बच्चों को ले चुकी हैं गोद

मनीषा कहती हैं कि आज भी मैं अपने परिवार के पास जाना चाहती हूं, लेकिन वह मुझे अपनाने को तैयार नहीं हैं। मनीषा अपनों के न होने का दर्द समझती हैं इसलिए जब भी कोई अनाथ उन्हें मिलता है, तो वे उसे अपने साथ ले आती हैं।

मनीषा अब तक 9 बच्चों को गोद ले चुकी हैं, जिनमें ज्यादातर बेटियां हैं। मनीषा और उनकी टीम मिलकर उन अनाथ बच्चों के खाने-पीने, कपड़े और पढ़ाई का इंतजाम करती है।

Transgender Manisha from Chhattisgarh is taking care of orphan children

यह भी पढ़ें :- ‘जोया’ बनी देश की पहली ट्रांसजेंडर Photo Journalist, भीख मांगकर खरीदी थी सेकंड हैंड कैमरा

मां के ना अपनाने पर मनीषा ने ली बच्चे की जिम्मदारी

मनीषा बताती हैं कि कुछ दिन पहले पढ़ी-लिखी और संपन्न परिवार की एक महिला ने अपने बच्चे को गर्भ में मारने के लिए चूना और गुड़ाखू खा लिया था। उसी समय मनीषा अपने टीम के साथ बधाई मांगकर वापस आ रही थी। रास्ते में महिला को तड़पते हुए देखा तो अस्पताल ले गईं, लेकिन अस्पताल वाले डिलीवरी करने से डर रहे थे इसलिए मनीषा उन्हें अपने घर लाई और प्राइवेट डाक्टर बुलाकर डिलीवरी करा। वह महिला बेटी को नहीं रखना चाहती थी, इसलिए मनीषा (Manisha) ने उसे अपने पास रख लिया। -Transgender Manisha form Chhattisgarh.

Transgender Manisha from Chhattisgarh is taking care of orphan children

किन्नर को रोजगार के क्षेत्र में मिला विकल्प

साल 2011 में आए एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुल 487,803 किन्नर थे। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेंडरों को तीसरे लिंग के तौर पर मान्यता दे दी है। संविधान के अनुच्छेद 14 के तहत बतौर व्यक्ति उनके मानवाधिकारों को पहली बार सुनिश्चित किया गया, जिससे उनके लिए कई क्षेत्रों के दरवाजे खुल गए। साल 2017 में पहली बार एक किन्नर जज बनी और पहली किन्नर पुलिस अधिकारी बनी। इसके अलावा कई सरकारी और निजी क्षेत्र में किन्नर ने सफलता हासिल की है। साल 2017 में छत्तीसगढ़ सरकार ने किन्नरों के लिए पुलिस में भर्ती का विकल्प भी खोला दिया।

Transgender Manisha from Chhattisgarh is taking care of orphan children

अनाथ बच्चों के लिए खोलना चाहती हैं आश्रम

सरकार द्वारा सामान्यता मिलने के बावजूद भी किन्नरों को अलग समझा जाता है। उन्हें केवल शुभ अवसरों पर नाचने गाने के लिए ही हम याद करते हैं। अक्सर लोग उन्हें देखना तक पसंद नहीं करते। ऐसे हालात में भी मनीषा जैसे किन्नर सभी के लिए एक उदाहरण हैं। मनीषा कहती हैं कि मेरे प्रति लोगों का मिलाजुला नजरिया रहा है। कुछ लोग खुशी के मौके पर खुद बुलाते हैं, तो कुछ धिक्कारते भी है। मनीषा (Manisha) अनाथ बच्चों के लिए एक आश्रम खोलना चाहती है ताकि उन बच्चों को ज्यादा सहार मिल सके। इसके लिए वह कई बार नेता और अधिकारियों से बात कर चुकी है। -Transgender Manisha from Chhattisgarh is taking care of orphan children