Home Lifestyle

मात्र 5000 रूपये में करें पहाड़ों, और प्राकृतिक नजारों से भरपूर इन जगहों की सैर

पहाड़ों और प्रकृति से आच्छादित जगहों की सैर करना तो हर कोई चाहता है, लेकिन आर्थिक कमी के कारण यह कई लोगों के लिए संभव नहीं हो पाता। लेकिन ऐसे लोगों के लिए आज हम अपको बताते हैं कि अगर आपके पास केवल 5000 रुपए भी हैं तो आप पहाड़ों की सैर कर सकते हैं। भारत के उत्तराखंड अविश्वसनीय रूप, खूबसूरत गांवों और शहरों से भरा हुआ है। वहां आपको हर जगह प्राकृतिक सुंदरता ही नजर आएगी। उत्तराखंड अपनी खूबसूरती से दुनिया भर के सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। अपको बता दें कि यहां घूमने और शांति से समय बिताने से लेकर ट्रेकिंग तक के ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। अगर आप भी पहाड़ों की सैर करना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो आप उत्तराखंड जाए। – For only 5000 rupees you can visit these five beautiful hill stations of Uttarakhand.

लैंसडाउन (Lansdowne)

जो लोग भीड़-भाड़ से परेशान होकर अकेले समय बिताना चाहते हैं उनके लिए उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन लैंसडाउन एक बेहतर विकल्प है। लोग यहां कई रोचक गतिविधियों में भी शामिल हो सकते हैं, चाहे वह एंडवेंचर हो या आध्यात्मिक। यहां से आप केदारनाथ पर्वत और चौकुंभ भी देख सकते हैं।

हरिद्वार (Haridwar)

Religious Places Haridwar

आध्यात्मिक व्यक्ति के लिए हरिद्वार से बेहतर कोई जगह नहीं है यहां आप एक संपूर्ण धार्मिक वैकेशन के लिए जा सकते हैं। यहां आप हर-की-पौड़ी से लेकर मनसा देवी मंदिर तक, कई अविश्वसनीय और प्राचीन मंदिरों का दर्शन कर सकते है। साथ ही आप हरिद्वार के घाटों पर हर सुबह और शाम होने वाली भव्य गंगा आरती में भी शामिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-इन 10 खूबसूरत देशों में घूमने के लिए Visa की जरूरत नही पड़ती, भारतीय आसानी से जा सकते हैं

ऋषिकेश (Rishikesh)

विश्व की योग राजधानी ऋषिकेश लंबे समय से दुनिया भर से लोगों का आकर्षण का केंद रहा है। यह जगह जिपलाइनिंग, बंजी जंपिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी एडवेंचरस एक्टिविटीज का केंद्र है। केवल 5000 रुपए में आप इस शहर की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।

मसूरी (Mussoorie)

मसूरी एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां सबसे ज्यादा सैलानी जाते हैं। यह देहरादून से 34 किमी की दूर पर स्थित है। उत्तराखंड के इस सुंदर और मनमोहक हिल स्टेशन में आपको प्राकृतिक सुंदरता, पहाड़ियां और पुरानी इमारतें दिख जाएंगी।

यह भी पढ़ें:-Travel Foods: यात्रा करते समय इन 5 फूड्स को पैक कर लें, ट्रिप के लिए सबसे बढ़िया होते हैं

भीमताल (Bhimtal)

उत्तराखंड के खूबसूरत जगहों में से एक भीमताल, जहां आप साल में किसी भी वक्त जा सकते हैं। भीमताल अपने मौसम के लिए प्रसिद्ध है। भीमताल में मंत्रमुग्ध करने वाली पहाड़ियां, एक भव्य झील और अपार हरियाली है, जो किसी को भी अपनी और आकर्षित कर सकती है। इस खुबसूरत जगह का आनंद आप केवल 5000 रुपये में ले सकते हैं।
For only 5000 rupees you can visit these five beautiful hill stations of Uttarakhand.

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version