Home Inspiration

इस लङकी के हौसले को सलाम: दिन में करती है पढ़ाई और रात में फूड डिलीवरी

Mirab Studies During The Day And Delivers Food At Night

किसी भी फिल्म या कहानी का रियल नायक या नायिका वो नहीं होते जिन्हें हर कंसेप्ट समझा दिया गया है और वो उसे फ़ॉलो कर सफलता की ऊंचाई पर चढ़ सके। बल्कि रीयल नायक या नायिका वो कहलाते हैं जो प्रतिकूल परिस्थितियों को अपने अनूकूल बनाकर संघर्ष करते हुए सफलता के पथ पर अडिग होते हैं।

आज की हमारी यह कहानी ज़िंदगी में आए कठिनाईयों का सामना कर सफलता प्राप्त करने वाली एक ऐसी रियल नायिका यानी लड़की है जो दिन में पढ़ाई करती है और घर में अपने परिवार की मदद कर सके, इसके लिए रात में स्कूटी चलाकर फूड डिलिवरी का जॉब करती है। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है और लोग उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं।

आईए जानते हैं उनके बारे में…..

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ-ना-कुछ वायरल होता रहता है। आजकल सोशल मीडिया पर पाकिस्तान (Pakistan) की एक लड़की काफी सुर्खियां बटोर रही है। वह लड़की है मीराब (Mirab) जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए दिन में पढ़ाई करने का निश्चय किया और वहीं रात में केएफसी (KFC) के लिए जॉब करती है और फूड डिलीवरी का काम कर रही है।

यह भी पढ़ें:-कोरोना में गई नौकरी तो इस शख्स ने कबाड़ से बना डाला बोरवेल मशीन, आधे खर्च में कर देता है बोर

सपना है खुद का फैशन ब्रांड लॉन्च करने का

मीराब (Mirab) ने अपने प्रारंभिक शिक्षा संपन्न करने के बाद फैशन डिजाइनिंग के कोर्स का चयन किया और वह इसमें ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने में लगी हुई है। उनका सपना है कि वह आगे चलकर स्वयं का फैशन ब्रांड लॉन्च करें इसीलिए वह जमकर मेहनत भी कर रही हैं। लोगों को उनका काम बेहद पसंद आ रहा है और लोग उनकी खूब चर्चा कर रहे हैं।

फिजा इजाज ने शेयर किया कहानी

मीराब (Mirab) की कहानी पाकिस्तान की निवासी फीजा इजाज ने अपने लिंकडइन प्रोफाइल पर शेयर किया है। उन्होंने मीराब से बात करके उनके विषय में बहुत सी जानकारियां इकट्ठी की है। वह उनका हुनर और पसंद सब जानती हैं। मीराब के विषय में फिजा यह बताती हैं कि उन्होंने केएफसी से खाना ऑर्डर किया और जब ऑर्डर डिलीवरी के लिए कॉल आया तो वह सुनकर हैरान हो गई क्योंकि यह आवाज एक महिला की थी। वह महिला कोई और नहीं बल्कि मीराब थी वह आर्डर लेने के लिए बाहर प्रतीक्षा करने लगी और फिर जब मीराब से मुलाकात हुई तो उन्होंने उनसे बात की।।

यह भी पढ़ें:-इन टिप्स को अपनाकर कर सकते हैं गार्डनिंग के शौक को पूरा, नहीं पड़ेगी अधिक जगह की जरुरत

घर खर्च के लिए करती हैं ये जॉब

मीराब (Mirab) के विषय में जानकारी देते हुए फिजा ने यह बताया कि वैसे तो उनकी पढ़ाई में लगने वाली लागत एक एनजीओ द्वारा उठाया जाता है परंतु वह चाहती हैं कि अपने परिवार की मदद कर सके इसीलिए वह जॉब कर घर खर्च में अपना योगदान देती है। ये कार्य वह लगभग 3 वर्षों से कर रही हैं।

लोगों ने किया सराहना

उनकी कहानी जानने के बाद लोग उनकी काफी सराहना कर रहे हैं। आसमा यूसुफ जो कि केएफसी पाकिस्तान की चीफ पीपल ऑफिसर हैं उन्होंने फिजा को शुक्रिया अदा किया और यह कहा कि आपका बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने मीराब की कहानी हमें बताया। उन्होंने यह कमेंट में लिखा कि मीराब की पढ़ाई में मदद केएफसी फीमेल हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप प्रोग्राम द्वारा की जा रही है।

यहां गोपी सिरनी नाम के एक शख्स ने कमेंट किया कि मीराब की कहानी बेहद प्रेरक है इनकी कहानी में हम सब को बहुत कुछ सिखा दिया। तो वहीं दूसरे यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा “मैं आपकी बहादुरी की तारीफ करता हूं आप यह काम कर खुद के साथ अपने से जुड़े लोगों की मदद कर रही हैं। आप समाज में सकारात्मकता भी फैला रहे हैं।”

Exit mobile version