Home Inspiration

वैसाखी के सहारे मेहनत कर सख्स ने जीता लोगों का दिल, बोला- आत्मसम्मान के लिए सब कुर्बान: वीडियो

Viral video of a disabled person lifting a sack with the help of Vaishakhi

हम अपने आस- पड़ोस अक्सर ऐसे लोगों को देखते हैं, जो किसी मुश्किल काम को करने से पहले अपने शारीरिक अक्षमता को हवाला देकर उस काम को टाल देते हैं। लेकिन हाल हीं में हमने इंटरनेट पर वायरल एक ऐसा वीडियो देखा है जो इंसान को अंदर से मजबूती प्रदान कर रही है।

बता दें कि, हाल हीं में इंटरनेट पर एक शख्स का वीडियो हो रहा है, जो इंसान को भावनात्मक रूप से झकझोर रही है तथा लोगों को प्रेरित भी कर रही है।

बिना पैरों के हीं शख्स बैसाखी के सहारे कर रहा है कठिन मेहनत

वायरल हुए इस वीडियो में बहुत सारे मजदूर सीमेंट की बोरियां उठाते नजर आ रहे हैं। इन्हीं में एक ऐसा भी मजदूर है जिसके दोनो पैर नहीं है और वे बैसाखी के सहारे अपने कंधे पर भारी बोरियां को उठाता है और फिर चल देता है। यह वीडियो अंदर से लोगों को मजबूरी प्रदान कर रही है।

लोगों को कर रही है प्रेरित यह वीडियो

जो लोग थोड़े से भी शारीरिक अक्षमता के कारण अपने हाथ पैर चलाना यानी अपने काम को करना छोड़ देते है, यह वीडियो उनके लिए एक सीख है। साथ हीं अन्य लोगों को यह वीडियो मजबूती भी प्रदान कर रही है।

यह भी पढ़ें:- 18 वर्ष की उम्र में घर छोड़ा, लोगों के विरोध पर भी नहीं मानी हार, देश की पहली महिला ऑटो ड्राइवर बन मिसाल पेश की

वीडियो पर लोग दे रहे हैं तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं

सबसे पहले यह वीडियो @tarksahitya साहित्य नामक ट्विटर अकाउंट द्वारा शेयर की गई थी। अब तक इसपर 5 लाख 83 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके है और साथ हीं इस वीडियो पर लगातार लाइक तथा तरह- तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है।

इच्छाशक्ति मजबूर हो तो विपरीत हालातों में भी डर नहीं लगता

इस वीडियो में दिख रहा दिव्यांक मजदूर के जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यह सीख मिल रही है कि अगर इच्छाशक्ति मजबूत हो तो विपरीत हालातों में भी आसानी से कोई काम किया जा सकता है।

वीडियो देखकर लोग हो रहे हैं भावुक

इस वीडियो को देखने के बाद लोग भावुक जरूर हो रहे हैं। लोगों को यह सीख मिल रही है कि कोई काम बड़ा छोटा नहीं होता बस किसी काम को करने के लिए अपनी इच्छाशक्ति मजबूत रखती होती है।

जब बिना पैरों के इंसान बोरियों को आसानी से उठाकर चल सकता है तो इससे हमे यही प्रेरणा मिल रही है कि इस दुनिया में सबकुछ संभव है, बस उसको करने के लिए हमारे पास हौसलों की जरूरत है।

Exit mobile version