Home Uncategorized

राजस्थान के इस मंदिर में देवी-देवता की नहीं बल्कि ‘Bullet’ की होती है पूजा, जानिए इस रहस्यमय मंदिर की कहानी

भारतीय पूजा-अर्चना में बहुत विश्वास रखते हैं। भारतीय मंदिरों में विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हैं। भारत में एक ऐसा मंदिर है, जहां भगवान नहीं बल्कि बुलेट (Bullet) मोटरसाइकिल की पूजा होती है।

यह अनोखा मंदिर राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर-पाली हाइवे के पास चोटिला नामक गांव में स्थित है। इस मंदिर में बुलेट वाले बाबा ओम बन्ना भगवान के रूप में विराजमान हैं। जोधपुर-पाली हाइवे से गुज़रने वाले लोग इस मंदिर को काफी अच्छे से जानते हैं।

Unique temple of Jodhpur Pali village of Rajasthan where bullet bike is worshipped

यह भी पढ़ें :- भारत के वह पुराने रेस्टोरेंट्स जहां अबतक स्वाद में नहीं आया है कोई बदलाव, विदेशों से खाने का स्वाद लेने आते हैं लोग

सन् 1988 में घटी थी घटना

दरअसल साल 1988 के आसपास पाली के रहने वाले ओम बन्ना (Om Banna) अपनी बुलेट से कहीं जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया और वही उनकी मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना के बाद ओम बन्ना के बुलेट को थाना ले जाया गया परंतु अचानक वह बाइक पुलिस स्टेशन से ग़ायब हो कर उस जगह पहुंच गई जहां ओम बन्ना का एक्सीडेंट हुआ था। पुलिस दोबारा बाइक को थाने ले गई और बाइक को चेन से बांध दिया।

बाबा ओम बन्ना और उनके बाइक की होती है पूजा

थाने में चेन से बंधी हुई बाइक दोबारा थाने से ग़ायब हो गई और घटनास्थल पर जा पहुंची। इस घटना को देखते हुए गांव के लोगों ने उस बाइक को वहीं स्थापित कर दिया और उसकी पूजा-अर्चना करने लगे। यह किसी चमत्कार से कम नहीं था। समय के साथ बाबा ओम बन्ना और उनकी बाइक के प्रति लोगों की आस्था बढ़ती चली गई। लोगों का मानना है कि यहां से कभी कोई खाली हाथ नहीं लौटता। यहां बन्ना शब्द का प्रयोग राजपूत परिवार के युवाओं के लिए किया गया है।

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version