Wednesday, December 13, 2023

शरीर की अनेक बीमारियों से बचाएगा ये आयुर्वेदिक पौधा, जानिए इंद्र जौ के औषधीय गुणों के बारे में

हम अकसर छोटी-छोटी बीमारियों को लेकर परेशान हो जाते हैं और अंग्रेजी दवाइयों का सेवन करने लगते हैं, परंतु हमारे आसपास ही कुछ चीजें प्राकृतिक रुप से उपलब्द होती हैं, जो एक आयुर्वेदिक औषधि का काम करती हैं।

ऐसा ही एक पौधा इंद्र जौ का होता है, जिसे कुटज अथवा Sakra के नाम से भी जाना जाता है। इस पौधें को शूरू से ही एक आयुर्वेदिक पौधे के रुप में जाना जाता है। – use of ayurvedic plant indrajau

कौन से बीमारी में आता है काम?

इंद्र जौ के उपयोग से हम कई तरह समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इस पौधे का प्रत्येग भाग पत्ते, छाल, फूल को औषधि बनाने में प्रयोग किया जाता है। इसके प्रयोग से तमाम बीमारियों से निजात पाया जा सकता है।

use of ayurvedic plant indrajau
क्रेडिट – flowers of India

कैसा होता है स्वाद?

बात अगर कड़े इंद्र जौ की स्वाद की तो यह बहुत ही कड़वा होता है परंतु हमारे सेहत के लिए यह बहुत ही फायदेमंद है। इससे कई तरह के रोग जैसे दस्त, पीलिया, स्टोन आदि को ठीक किया जा सकता है।

आइए जानते हैं इसके अन्य फायदे –

  1. किसी भी घाव (Injury) को भरने में है सक्षम

इंद्र जौ के छाल के बारे में डॉक्टरों का कहना है कि यह किसी भी प्रकार के घाव को भरने में सक्षम है। इसके पत्ते का इस्तेमाल एग्जिमा जैसे बीमारी को ठिक करने के लिए किया जाता है।

अगर आपके शरीर के किसी भी हिस्से पर घाव है और आपको इन्फेक्शन का डर हो, तो इसके लिए आप इंद्र जौ के बीज का लेप बनाकर उस पर लगा सकते है।

use of ayurvedic plant indrajau
  1. स्किन प्रोबलम (Skin problem) करे दूर

इंद्र जौ के बारे में लखनऊ के विवेकानंद पोलीक्लीनिक के सीनियर कंसल्टेंट फिजिशियन डॉ. विजय सेठ M.D (BHU) का कहना है कि यह स्किन में एलर्जी, खुजली, खुरदुरी स्किन, सूजन अथवा इन्फेक्शन आदि के लिए आप इसके छाल का उपयोग कर सकते हैं।

इतना ही नहीं अगर आपके त्वचा पर किसी भी तरह के फफोले पड़ गया हो, तब भी आप इसके छाल को पाउडर के रुप में उस जगह पर लगा सकते हैं। इससे काफी आराम मिलता है।

इंद्र जौ के छाल के उपयोग करके आप गंभीर सोरायसिस जैसी बीमारियां भी ठीक कर सकता है।- use of ayurvedic plant indrajau

use of ayurvedic plant indrajau
  1. पेट से संबंधित बीमारियों के लिए कारगर

इंद्र जौ के बारे में डॉ. का कहना है कि यह पेट से संबंधित बीमारियों के लिए कारगर साबित होता है। हालांकि इसका स्वाद बहुत ही कड़वा होता है लेकिन इससे कुटज कॉन्‍सट‍िपेशन, जी मिचलाना, उल्टी होना, एसिडिटी ब्लोटिंग, सर्दी, वर्टिगो जैसे बीमारी से निजात मिलती है। इसके लिए आपको इंद्र जौ की छाल का काढ़ा बनाकर पीने की जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें :- त्वचा और बालों के लिए बहुत ही लाभदायक होता है ‘आंवला’ इसे आप घर पर भी उगा सकते हैं,

  1. दूर होती है पथरी की समस्या भी

पथरी (stone) जैसी गंभीर परेशानी के लिए भी इंद्र जौ काफी फायदेमंद होता है। इसके अलावा यह ग्राही, मियादी बुखार अथवा ज्वर से निजात पाने के लिए आपको इसकी छाल को पीसकर दूध के साथ सेवन करना चाहिए।

बात पथरी के ईलाज में इसके छाल को पीसकर चूर्ण बनाकर रोज गर्म पानी के साथ लेने से पथरी जैसी बीमारी ठीक हो जाती है।

use of ayurvedic plant indrajau
  1. दांतो के लिए भी लाभकारी

इंद्र जौ को दांतों के लिए भी लाभकारी बताया जाता है। अगर कभी भी आपके दांतों अथवा मसूड़ों में कोई परेशानी हो तो आप इंद्र जौ के छाल का पानी एक इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह एक आयुर्वेदिक औषधि का काम करेगा। इससे दांतो मे दर्द अथवा मसूड़ों में जलन जैसे समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है।

Disclaimer:- इस लेख में दी गई जानकारी किसी भी प्रकार का ईलाज या दवा के लिए पूरी तरह से दावा नहीं कर सकता है।

अधिक जानकारी के लिए आप किसी डॉक्टर से सलाह लें सकते है अथवा आयुर्वेद डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।- use of ayurvedic plant indrajau