Wednesday, December 13, 2023

सोलर एनर्जी से भुट्टे पकाती है यह अम्मा, आप भी जानिए सूर्य की किरणों से बिजली बनाने का तरीका

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां अक्सर कुछ-न-कुछ वायरल होते ही रहता है। इससे एक फायदा यह भी होता है कि इससे कई लोगों की जिंदगी बदल जाती है।

आजकल सोशल मीडिया पर एक 80 वर्षीय बुजुर्ग अम्मा की तस्वीर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में बुजुर्ग अम्मा सोलर एनर्जी (Solar Energy) का उपयोग कर भुट्टे पकाती दिखाई दे रही हैं।

आपको बता दें कि इस तस्वीर को दिग्गज खिलाड़ी VVS लक्ष्मण ने ट्विटर पर शेयर किया है। हालांकि यह तस्वीर पुरानी है।

Use of Solar Energy in cooking by an old lady from Bengaluru

यह तस्वीर बेंगलुरु में कर्नाटक विधानसभा के सामने की है, जहां एक बुजुर्ग महिला 20 वर्षों से हाथ पंखे का इस्तेमाल कर कोयले के आंच को बढ़ाकर भुट्टा पकाकर बेचती हैं। (Solar Energy)

महिला के इस कार्य पर सेल्को फाउंडेशन NGO के लोगों की नज़र पड़ी। उन्होंने अम्मा को एक छोटा सोलर पैनल दे दिया। अब अम्मा इस सोलर पैनल के माध्यम से पंखा चलाकर कोयले के आंच को बढ़ा, भुट्टे पकाने का कार्य करती हैं। (Solar Energy)

हालांकि पहली बार यह तस्वीर साल 2019 में सामने आई थी। अब लक्ष्मण के शेयर करने पर यह तस्वीर फिर से काफी सुर्खियों में आ गई है। (Solar Energy)

Use of Solar Energy in cooking by an old lady from Bengaluru

आखिर सोलर पैनल से बिजली कैसे बनती है?

सूर्य के किरणों में फोटॉन पाये जाने के कारण ही हमें उर्जा प्राप्त होती है। उर्जा प्राप्त करने के लिए हम सोलर पैनल का इस्तेमाल करते हैं, जो सिलिकॉन से बना होता है। (Solar Energy)

सिलिकॉन सेमी कंडक्टर होता है। जब सूर्य की किरणें इसपर पड़ती है, तो यह फोटॉन की उर्जा को अवशोषित कर लेता है और इसमें मौजूद इलेक्ट्रॉन सक्रिय हो जाते हैं। (Solar Energy)

धीरे-धीरे यह पूरे पैनल पर फैल जाते हैं, जिससे ऊर्जा का निर्माण होता है। इस ऊर्जा को बिजली में परिवर्तित करने के लिए सोलर पैनल के साथ एक बैटरी आती है। इससे हमारे घरों में बॉल्ब और पंखे चलते हैं। (Solar Energy)