Home Environment

थर्मोकोल से बन सकती है भूकम्प प्रतिरोधी इमारतें, इस तरह रखिये नींव

हम सबने ये जरूर सुना होगा कि थर्मोकोल की मदद से खेती की जाती है लेकिन आज हम आपको कुछ अलग बताने वाले हैं, जो खेती से नहीं बल्कि घर से जुड़ी है।- use of thermocol for earthquake resistant buildings

अब थर्मोकोल की मदद से घर का निर्माण होगा, जिससे इमारतें भूकंप प्रतिरोधी होंगी।- use of thermocol for earthquake resistant buildings

use of thermocol for earthquake resistant buildings

आईआईटी रुड़की का प्रयोग

आईआईटी रुड़की के शोधकर्ताओं को मालूम हुआ कि कंक्रीट सेंडविच पैनल के अलावा उसके हिस्से में थर्मोकोल या विस्तारित पॉलिस्टाइरिन का इस्तेमाल मिश्रित सामग्री के तौर पर किया जा सकता है। जिसके द्वारा चार मंजिला इमारत का भूकम्प बल प्रतिरोध संभव हो सकता है।

परीक्षण के बाद किया काम

उन्होंने इस बात का परिक्षण किया। इसका विकास इंडियन गवर्नमेंट के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के हाई एजुकेशन संस्थानों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी अवसंरचना को बेहतर निर्माण के लिए एफआईएसटी कार्यक्रम द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें :- गज़ब की खोज: मिट्टी में डालते ही गल जाएगा मास्क और निकलेगा पौधा

सर्वाधिक भूकंपीय क्षेत्रों में भी है भूकम्प प्रतिरोध

इस परीक्षण का संचालन अनुसंधान वैज्ञानिक आदिल अहमद ने किया और पार्श्व बलों द्वारा निर्माण का मूल्यांकन भी किया। प्रो. योगेंद्र सिंह जोकि अनुसंधान का प्रवचन करते हैं, उन्होंने यह जानकारी दिया कि इस विश्लेषण द्वारा हमें यह जानकारी मिली की इस नई तकनीक से निर्मित भवन देश के सबसे अधिक भूकंप क्षेत्रों में भूकंपीय बलों को रोकता है।

ढांचे पर होता है मकान का निर्माण

शोधकर्ताओं ने बताया कि भूकंप के दौरान एक मकान पर लगने वाला बल जड़त्व प्रभाव के कारण ही उत्पन्न होता है, जो हमारे मकान के द्रव्यमान पर आधारित रहता है। थर्माकोल मकान के द्रव्यमान को कम करता है, जिस कारण भूकंप का प्रतिरोध भी कम होता है।

होता है कंक्रीट का छिड़काव

इस तकनीक में एक कारखाने में ईपीएस आंतरिक भाग और तार जाल सुदृढ़ीकरण पैनल का उत्पादन किया जाता है। मकान की आकृति का निर्माण पहले कारखाने में बने आंतरिक हिस्सों और इसके पैनल पर ही होता है। फिर इसके ढांचे के अंदर कंक्रीट का छिड़काव होता है।

है वातावरण के अनुकल

इस तकनीक में किसी भी शटरिंग की जरूरत नहीं पड़ती जिस कारण निर्माण बहुत ही जल्द होता है। इसके द्वारा निर्मित भवन भूकंप का प्रतिरोध करने के अतिरिक्त ताप को भी कम करता है। यह हमारे मकान के आंतरिक हिस्सों को ठंडी से गर्मी बदलता है और गर्मी से ठंडी में। जिससे मौसम के अनुसार हमें हमारे मकान के अंदर राहत मिलती है। इस तकनीक द्वारा निर्मित भवन से हमें अनेको लाभ मिल रहे हैं।- use of thermocol for earthquake resistant buildings

Exit mobile version