Tuesday, December 12, 2023

फटी जीन्स वाले बयान पर उत्तराखंड के सीएम ने मांगी माफी, पत्नी ने ऐसे किया बचाव

उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) पद संभालते ही सुर्खियों में अा गए वजह है फटी जीन्स (ripped jeans) सीएम साहब का मानना है कि आजकल महिलाएं फटी जींस पहनकर चल रही हैं, जो संस्कारों के खिलाफ है। अपने इस बयान के कारण वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। बॉलीवुड से लेकर पॉलिटिक्स तक शोर मचा है।

ये कैसा बयान दे डाला सीएम साहब ने

तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड बाल आयोग के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि ‘एक बार जहाज में जब बैठा तो मेरे बगल में एक बहनजी बैठी हुई थीं। मैंने उनको देखा तो नीचे गमबूट थे, जब और ऊपर देखा तो घुटने फटे हुए थे और हाथ देखे तो कई कड़े थे। दो बच्चे साथ में दिखे और मेरे पूछने पर पता चला कि पति जेएनयू में प्रोफेसर हैं और वह खुद कोई एनजीओ चलाती हैं। जो एनजीओ चलाती हैं, उनके घुटने दिखते हैं। समाज के बीच में जाती हैं। बच्चे साथ में हैं। क्या संस्कार देंगी?’

Ripped jeans

बस इसी बयान से सोशल मीडिया पर उनकी किरकिरी शुरू हो गई। मीम, ट्वीट, विडियोज, गॉसिप और न जाने क्या – क्या।

मीडिया को सफाई देते हुए ये बात सामने आई

मीडिया ने जब उनसे पूछा कि उन्हें फटी जींस पर ऐतराज क्यों है? तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैं एक सामान्य ग्रामीण परिवार से आया हूं। जब हम स्कूल जाया करते थे। तब कभी हमारी पैंट फट जाया करती थी तो अनुशासन और गुरु जी के डर से हम उस पर टैग लगा दिया करते थे। यानी कि जो फटा हुआ हिस्सा होता था उसको ढक लेते थे, जिससे गुरुजी डांटे नहीं। अब बच्चा 4000 या 2000 की जींस लेता है, वो पहले देखता है कि जींस फटी है कि नहीं। अगर फटी नहीं है तो वह घर जाकर उस पर कैंची चला देता है। तो क्या बुरा कहा मैंने?

यह भी पढ़ें :- 12 साल के लड़के ने रेस के लिए राहुल गांधी को चैलेंज किया, राहुल गांधी ने उसके लिए जूते भिजवा दिए

सीएम ने माफी मांगकर कही ये बात

आज ताक से बातचीत में सीएम रावत ने आगे कहा कि संस्कार और अनुशासन, परिवार में होगा तो वह कभी असफल नहीं होंगे। सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं बल्कि बच्चे को इस रूप में भी ढालना चाहिए, तो इसमें मैंने बुरा क्या कहा? सीएम से पूछा गया कि आपको जींस से एतराज है या फटी जींस से? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे जींस से नहीं, फटी जींस से ऐतराज है। जींस तो मैं खुद भी पहना करता था लेकिन अब किसी को ऐसे ही पहनना है तो मैं क्या कर सकता हूं? किसी को मेरे कहने से बुरा लगा तो मै क्षमा चाहता हूं।

CM Tirath Singh Rawat

मेरी बेटी पर भी लागू होती है ये बात: सीएम रावत

उन्होंने आगे कहा कि मेरी भी बेटी है और यह नियम उस पर भी लागू होगा। मैं सिर्फ दूसरों की बात नहीं कर रहा हूं। मैं तो यही कह रहा हूं कि वातावरण और संस्कार कैसे होने चाहिए। जहां मैंने यह बात कही थी वह कार्यक्रम भी ऐसा ही था और विषय भी ऐसा ही था।

सीएम की पत्नी ने ऐसे किया बचाव

इस मामले में सीएम तीरथ की पत्नी रश्मि रावत (Rashmi Rawat) ने भी उनका बचाव किया है। एक वीडियो के माध्यम से रश्मि ने बताया कि , ‘‘उन्होंने (तीरथ सिंह रावत) ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी समाज और देश के निर्माण में अभूतपूर्व है। हमारे देश की महिलाओं के कंधों पर ही यह जिम्मेदारी है कि वह हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बचाएं, हमारी पहचान को बचाएं, हमारी वेशभूषा को बचाएं।’’