फरवरी की हल्की ठंड और प्यार के सबसे खूबसूरत हफ्ते का आगाज़ “वैलेंटाइन वीक”। यूं तो कई लोगों का मानना है कि प्यार का इज़हार करने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती। तो दूसरी ओर ज्यादातर लोग ऐसे भी हैं जो इस पूरे हफ्ते को दिल खोलकर मनाते हैं। क्योंकि इस बार का वैलेंटाइन डे (Valentine Day, 2021) महामारी से घिरा हुआ है। इस कारण स्कूल – कॉलेज बंद है। दूरियां तो होंगी ही लेकिन अब डिजिटल को अपना ही लिया है तो डिजिटल सेलिब्रेशन ही सही।
तो आइए पहले वैलेंटाइन वीक में आप अपने पार्टनर के साथ इस हफ्ते के सभी दिन क्या और कैसे सेलिब्रेट करेंगे ये जान लेते हैं।
7 फरवरी, Rose Day: गुलाब से शुरू होगी बात
इस हफ्ते की शुरुआत होती है ‘रोज डे’ से, कपल एक दूजे को गुलाब देकर अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं। अब इजहार शब्दों के जरिए हो, वो भी जरूरी नहीं, गुलाब ही काफी है। अलग-अलग रंगों के गुलाब की अपनी अलग ‘जुबान’ है-जैसे लाल गुलाब प्यार का इजहार करता है, वहीं पीले रंग का गुलाब दोस्ती, गुलाबी रंग का गुलाब बताता है कि आप, किसी की नजर में बेहद खास हैं, सिर्फ दोस्ती तक नहीं है आपका रिश्ता।
8 फरवरी, Propose Day: मोहब्बत का इज़हार
अब जब गुलाब दे ही दिया है तो बोलने से क्या घबराना 8 फरवरी को वो दिन है जिसे मोहब्बत का इजहार कर मनाया जाता है। कभी-कभी कशमकश में अपने दिल की बात कहने से रह जाना, रिश्ते को मुकाम तक पहुंचने से रोक देता है तो 8 फरवरी को दिल खोलकर बोलने का दिन है।
9 फरवरी, Chocolate Day: कुछ मीठा हो जाए यार
हर रिश्ते की शुरुआत मीठे से होती है और लड़कियों को तो चॉकलेट बेहद पसंद होते हैं। 9 फरवरी को चॉकलेट डे के तौर पर मनाया जाता है।
10 फरवरी, Teddy Day: प्यारा सा साथी
भर-भरकर ‘क्यूटनेस’ वाले टेडी को कपल एक दूसरे को देते हैं। टेडी को अपने पार्टनर के सिंबल की तरह ही रखते हैं ताकि उसे गले लगाकर अपने पार्टनर के पास होने का एहसास कर सकें।
11 फरवरी, Promise Day, साथ निभाने का वादा
इस दिन प्यार में जीने मारने की कसमें खाई जाती हैं। अब जाहिर है साथ रहना है तो गारंटी भी होनी चाहिए। इसलिए एक दूसरे से साथ निभाने और जिंदगी भर प्यार कायम रखने जैसे तमाम वादें किए जाते हैं।
12 फरवरी, Hug Day: गले लगने का एहसास
मन उदास हो और कोई अपना गले से लगा ले तो सारी दिक्कतें छूमंतर हो जाती हैं। अपने पार्टनर के गले लगाना न केवल प्यार का एहसास दिलाता है बल्कि हम खुद को काफी प्रोटेक्टेड भी महसूस करते हैं।
13 फरवरी, Kiss Day: होठों से बयां होता प्यार
प्रेमी को होठों से चूमने की व्याख्या तो साहित्य में नहीं की जा चुकी है। श्रृंगार रस की रचनाएं सिर्फ पन्ने तक सीमित नहीं बल्कि इस दिन प्रेमी इसे अपने जीवन में भी उतारते हैं।
14 फरवरी, Valentine Day:खूबसूरत दिन का आगाज
आखिरकार, वो दिन आ जाता है जो जिस दिन कपल डिनर डेट या दूसरे तरीकों से अपने प्यार के लिए पूरा दिन निकालते हैं- वैलेंटाइन डे।