Wednesday, December 13, 2023

गहरे गड्ढे से पानी निकालने के लिए शख्स ने लगाया गजब की तरकीब, वीडियो देख आपका भी दिमाग घूम जाएगा: Viral Video

यूं तो दुनिया के अलग-अलग देशों में जुगाड़ का इस्तेमाल करके समस्याओं का सामधान निकाला जाता है लेकिन भारत जुगाडू प्रधान देश है क्योंकि हर दिन कहीं-न-कहीं, कोई-न-कोई जुगाड़ देखने को मिलता है। हमारे भारत देश में अनेकों छोटी-बड़ी समस्याओं को जुगाड़ का इस्तेमाल करके हल किया जाता है।

इस बात को एक बार फिर से एक शख्स के जुगाडू दिमाग में सही साबित कर दिखाया है। जी हां, सोशल मीडिया (Social Media) पर जुगाड़ (Jugad) का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा।

शख्स ने जुगाड़ लगाकर गहरे गड्डे से निकाला पानी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें गड्ढे से पानी निकालने के लिए एक शख्स का जुगाड़ दिमाग आसानी से देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गड्ढे से पानी निकालने के लिए पाइप के साथ कनेक्टेड टायर और उससे जुड़े एक बड़े से लकड़ी के पोल को गड्डे में झुकाता है।

जैसे ही शख्स पोल को गड्ढे के पानी के भीतर जाता है तो पोल से बंधे टायर में पानी भर जाता है। उसके बाद जब पोल को ऊपर करने करने पर पाइप से पानी होते हुए बाल्टी में आकर गिर जाता है। शख्स का यह जुगाड़ का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें:- बिहार के इस पुलिसवाले ने अपने अनोखे अन्दाज से जीता लोगों को दिल, जनता डरती नहीं बल्कि प्यार करती है

इन्जीनियर बनने के लिए डिग्री की नहीं है जरुरत

गहरे गड्ढे से पानी निकालना एक मुश्किल काम होता है लेकिन शख्स के जुगाडू दिमाग ने इस समस्या का समाधान निकाल दिया। इस जुगाडू वीडियो को @Mindset_Machine नामक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करने के साथ ही यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि, इन्जीनियर बनने के लिए डिग्री की जरुरत नहीं है। इसके लिए स्किल ही काफी है।

लोग दे रहे हैं अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया

इस अनोखे जुगाड़ का वीडियो वायरल (Viral Video of Jugaad) होते ही लोगों को अपना फैन बना लिया। अभी तक इस वीडियो को बड़ी संख्या में व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं अनेकों यूजर इसपर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।