Wednesday, December 13, 2023

केदारनाथ में भीषण बर्फबारी के बीच ध्यान में लीन हैं ये साधु, नाम मात्र कपड़ों में देख लोगों के छूट रहे पसीने: Viral Video

पूरे देश में सांस जमा देनी वाली ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान और अचंभित है। दरअसल, इतनी सर्दी में जहां लोग ठंड से बचने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं वहीं वायरल वीडियो में दो साधु बर्फबारी के बीच तपस्या करते दिख रहे हैं।

केदारनाथ में बर्फबारी के बीच ध्यान में लीन साधु का वायरल वीडियो

भारत के उत्तराखंड (Uttarakhand) राज्य में स्थित विश्व विख्यात हिंदू मंदिर केदारनाथ (Kedarnath Temple) में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पर अटूट आस्था भारी पड़ रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि भारी बर्फबारी के बीच दो साधु नाम मात्र के कपड़े में परमपिता परमात्मा शिव का ध्यान कर रहे हैं।

वायरल वीडियो (Viral Video of Two Sadhu in Kedarnath) में साफ नजर आ रहा है कि शून्य से भी कम तापमान के बीच जहां चारों ओर बर्फ ही बर्फ जमी है और बीच में दो साधु आदि अनंत देवों के देव महादेव की आस्था में लीन हैं। रूह गला देनी वाली ठंड में भी उनके शरीर पर नाम मात्र का कपड़ा देखकर सभी बेहद हैरान और आश्चर्यचकित हैं।

यह भी पढ़ें:- इस खास किट की मदद से साइकिल बन जाएगी बाइक, सिंगल चार्ज में तय कर सकेंगे 40 किमी की दूरी

जहां भक्ति है वहीं शक्ति है

अचंभित करने वाली इस वीडियो को @Pradhum38735934 नामक अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है। Pradhum ने इस वीडियो को पोस्ट करने के दौरान कैप्शन में लिखा है कि, शून्य से भी कम तापमान में परमपिता भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन साधु जी के दर्शन। उन्होंने आगे लिखा है कि भक्ति इसी का नाम है, जहां भक्ति है वहां शक्ति है और जहां शक्ति है वहीं शिव हैं।

वायरल हो रहा है वीडियो

माइन्स डिग्री टेम्परेचर में नाम मात्र का कपड़ा पहनकर आस्था में ध्यान मग्न साधु जी का वीडियो तेजी वे वायरल हो रहा है। अभी तक इस वीडियो को हजारों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं तथा साथ ही लोग इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि यह त्रिलोक के परमेश्वर की भक्ति है। इसी तरह लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं।