दिन पर दिन प्रदुषण की बढ़ते समस्या को देखते हुए वैज्ञानिकों ने इससे छुटकारा पाने के लिए ऐसी कार का अविष्कार किया, जो बिना सेंसर के बिजली पर चल सके। इसके लिए पेट्रोल पम्प के बजाए बैटरी चार्ज करने का स्टेशन बनाना जरूरी है। प्रदुषण के अलावा आये दिन पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम के वजह से लोग इलेक्ट्रिक वाहनों के तरफ रुख कर रहे। – Voltron Motors launches two electric cycle models VM 50 and VM 100
Voltron Motors ने इलेक्ट्रिक साइकिल के दो मॉडल VM 50 और VM 100 लॉन्च किया है
लोगों की पसंद देखते हुए कई बड़ी कंपनियां पॉकेट और स्वास्थ्य दोनो का ख्याल रखने के लिए नए-नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रही है। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicle) का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric biCycle) के बढ़ते सेगमेंट के बीच अब Voltron Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल के दो मॉडल VM 50 और VM 100 लॉन्च किए हैं।-Voltron Motors launches two electric cycle models VM 50 and VM 100
सिंगल चार्ज पर चल सकती है 75 से 100 किमी
आज हम इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric biCycle) के बाड़े में कुछ जरूरी बातें बताएंगे जो साइकिल खरिदने से पहले आपके लिए जान लेना जरूरी है। भारत की पहली इस इलेक्ट्रिक साइकिल को आप सिंगल चार्ज (Single Charge E-bicycle) में 75 किमी से लेकर 100 किमी तक चला सकते हैं। इसे फुल चार्ज करने में आपको 4 रुपये से भी कम खर्च करनी होगी। -Voltron Motors launches two electric cycle models VM 50 and VM 100
यह भी पढ़ें :- मार्केट में आया देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, नहीं खर्च करने पड़ेंगे पेट्रोल-डीजल पर पैसे
VM 50 की अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है
इलेक्ट्रिक साइकिल कि डबल सवारी वाली पहली ई-बाइक को लेकर Voltron Motors के सीईओ प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) का कहना है कि उनकी इलेक्ट्रिक साइकिल देश की पहली डबल सवारी वाली इलेक्ट्रिक साइकिल हैं, जिसकी अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा हो सकती है। – Voltron Motors launches two electric cycle models VM 50 and VM 100
देश की पहली डबल सवारी वाली इलेक्ट्रिक साइकिल
इस इलेक्ट्रिक साइकिल का सेगमेंट लगातार बढ़ रहा है क्योंकि अभी तक बाजार में जितनी भी इलेक्ट्रिक साइकिल उपलब्ध थी वह सब सिंगल सीट सवारी थी, लेकिन यह इलेक्ट्रिक साइकिल देश की पहली डबल सवारी साइकिल है। Voltron Motors के सीईओ प्रशांत कुमार का कहना है कि, ‘उनकी इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric biCycle) देश की पहली डबल सवारी वाली इलेक्ट्रिक साइकिल हैं। -Voltron Motors launches two electric cycle models VM 50 and VM 100
VM 50 की कीमत 35,000 रुपये है
Voltron Motors की इलेक्ट्रिक साइकिल 50 की कीमत 35,000 रुपये है, जबकि VM 100 के इसी हाई-एंड मॉडल की कीमत 39,250 रुपये रखी गई है। इसके अनुसार VM 50 अन्य इलेक्ट्रिक साइकिल से किफायती है। इसके लिए ग्राहकों को पहले से रजिस्ट्रेशन की कोई जरूरत भी पड़ती है। मार्केट में VM 50 काले, पीले, नीले और लाल रंग में उपलब्ध है। – Voltron Motors launches two electric cycle models VM 50 and VM 100