Tuesday, December 12, 2023

पत्नी के गहने बेच गैराज में शुरू किए थे बिजनेस, आज 4000 करोड़ की कम्पनी खड़ी किए: VSS Mani Just Dial

आजकल तकनीकें इतनी बढ़ गई है की आपको अगर किसी चीज की जानकारी नहीं है तो आप इंटरनेट के माध्यम से एक जगह बैठे ही जानकारी प्राप्त कर सकते है। हम बात कर रहे है जस्ट डायल ऐप की जिसके द्वारा आप अपने शहर या आस-पास के शहर और आस-पास की जगहों की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आपको बता दें कि जस्ट डायल (Just Dial) एक सर्च इंजन ही है जहां आप किसी भी प्रकार की जानकारी को ढूंढ सकते है जैसे अगर आपको अपने पास के होटल या शॉपिंग मॉल के बारे में जानना है की कितनी दूरी पर होटल और शॉपिंग मॉल है और कहां पर है तो आप जस्ट डायल ऐप की मदद से जान सकते है।आज हम आपको (Justdial) कंपनी के मालिक वीएसएस मणि के बारे में बताएंगे जिन्होंने एक गैराज से अपनी शुरुआत की और आज वह जस्ट डायल जैसी बड़ी कंपनी के मालिक हैं। पर सफलता की सीढ़ी चढ़ना वीएसएस मणि के लिए आसान नही था। उन्होंने बहुत संघर्ष करके यह उपलब्धि हासिल की है। आइये जानते हैं उनके बारे में। (VSS Mani Justdial)

पढ़ाई अधूरी रह गई (Justdial)

वीएसएस मणि का जन्म झारखंड के जमशेदपुर में एक मध्य वर्गीय परिवार में हुआ था। उनका पालन-पोषण कोलकाता में हुआ। जहाँ उन्होंने अपनी स्कूल की शिक्षा भी प्राप्त की। स्कूली शिक्षा के बाद वीएसएस मणी दिल्ली आ गए। यहां दिल्ली यूनिवर्सिटी में कॉमर्स और चार्टेड अकाउंटेट के लिए उन्होंने नामांकन लिया। लेकिन घर की आर्थिक हालत ठीक न होने की वजह से उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी। परिवार की मदद करने के लिए उन्हें एक सेल्समेन की नौकरी भी करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें :- सेना भर्ती की मांग को लेकर नाराज़ युवक ने राजस्थान से दिल्ली का दौड़ लगाया, तिरंगा लिए 350 KM नाप डाला

ज़िन्दगी में असफलता भी मिली (Justdial)

वीएसएस मणि की रुचि व्यापार में बहुत थी। इसी के वजह से उन्होंने अपना एक छोटा सा व्यापार भी शुरू किया पर उसमें उन्हें असफलता हाथ लगी। पर अपनी असफलता से सीख लेते हुए उन्होंने अपने गलतियों को सुधारा और उसके बाद उन्होंने जस्ट डायल कंपनी की शुरुआत की। जस्ट डायल कंपनी की योजना उस वक़्त बनी जब वह किसी दूसरे के यहां काम करते थे। कंपनी शुरु करने के लिए पैसों की जरुरत थी। इसे पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी के गहने भी बेचने पड़े।

Vss mani just dial founder success story
VSS Mani

मणि की मेहनत रंग लाई (Justdial VSS Mani)

कंपनी के शुरुआत के कुछ दिनों बाद ही उन्हें 2 से 3 लाख का फायदा हुआ। बस यहीं से मणि आगे बढ़ते चले गए और उन्होंने फिर पीछे मुड़ के नही देखा।वीएसएस मणि की सोच शुरू से ही अलग थी अपनी कंपनी के विस्तार के लिए इन्होने ऑनलाइन फ़ूड आर्डर और टिकट बुकिंग की सुविधा भी शुरू कर दी। अपनी गलतियों से सीख कर वीएस मणी ने ऑफिस का सारा सामान किराये पे लिया जिस में कुर्सी, टेबल, कंप्यूटर, इन्टरनेट इत्यादि थे। छोटे ग्राहकों पर इन्होने ज्यादा ध्यान दिया और कुछ दिनों में कंपनी का मुनाफा बढ़ने लगा।

यह भी पढ़ें :- भारत के सबसे बड़े उद्योगपति रतन टाटा की वो 5 सबसे खास और महंगी चीजें

लोकप्रिय वेबसाइट में शुमार (Justdial VSS Mani)

वीएसएस मणि के मेहनत के बदौलत आज जस्ट डायल (Justdial) लोकप्रिय वेबसाइट में से एक है। वर्तमान में यह कंपनी 2200 करोड़ से भी अधिक की है। वहीं जस्ट डायल (Justdial) भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय वेबसाइट में से एक है। आज के तारीख में इस वेबसाइट से आप अपने आस-पास के किसी भी चीज को ढूंढ सकते हैं। वीएसएस मणि के मेहनत का ही नतीजा है की आज बड़े-बड़े सुपरस्टार भी जस्ट डायल (Justdial) का प्रचार कर रहे हैं। वीएसएस मणि ने यह साबित कर दिया है कि अगर इंसान मेहनत और लगन से अपने काम को करें तो वह सफलता का स्वाद जरूर चख सकता है। सफलता उस इंसान के कदम जरूर चूमेगी। लोगों को वीएसएस मणि से सीखने की आवश्यकता है।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।