अगर आप भी गार्डनिंग का शौक रखते हैं तो जाहिर सी बात है कि सर्दियों का सीजन प्रारंभ होते हीं आपकी समस्या बढ़ जाएगी। मौसम में बदलाव के साथ हर चीज में बदलाव होता है चाहे वह मनुष्य हो, जीव-जंतु हो या फिर पेड़-पौधा। ठंड एवं शीत के कारण पौधे क्षतिग्रस्त होते हैं और उनका ग्रोथ नहीं होता।
जितनी गर्मी के मौसम में पौधों को पानी की अधिक आवश्यकता होती है ठीक इसके विपरीत सर्दी के मौसम में होता है। आज हम आपको यह बताएंगे कि आप सर्दियों के सीजन में अपनों का ख्याल कैसे रखें और कितनी मात्रा में उन्हें पानी दें ताकि वह स्वस्थ रहें। -How to Protect plants in winter season
बांदा के कृषि विज्ञान केंद्र के सीनियर साइंटिस्ट एवं हेड डॉक्टर आनन्द सिंह ने यह बताया कि हर मौसम में पौधों के सिंचाई, सिंचाई का वक्त और उसकी मात्रा विभिन्न होती है। आपने जिस पौधों को अपने गार्डन में लगाया है उनका ध्यान रखना अति आवश्यक है। -How to Protect plants in winter season
कब करें पौधें की सिंचाई
पौधों में सिंचाई का वक्त सुबह और शाम का होता है। परंतु जब सर्दियों का मौसम प्रारंभ होता है तो उस वक्त सिंचाई का अधिक ध्यान रखा जाता है। जैसे हीं सर्दियों का मौसम प्रारंभ हो आपको अपने पौधों की सिंचाई शाम के वक्त करनी चाहिए। क्योंकि जब रात में ठंड और ओस पड़ती है तो पानी के कारण वह पौधे को हानि नहीं पंहुचा सकती। -How to Protect plants in winter season
किस तरह करें सिंचाई
अगर आप पौधों की सिंचाई कर रहे हैं तो इसके भी अनेक तरीके होते हैं। सर्दियों के मौसम में इस बात का ध्यान रखना है कि पानी किसी भी हद तक पत्तियों और टहनियों में नहीं रुकनी चाहिए। यदि ऐसा होगा तो इससे हमारे पौधे को हानि पहुंचेगी। पौधों की सिंचाई के लिए आप ठंडी के मौसम में स्प्रे बोतल का उपयोग कर सकते हैं और चित मात्रा में ही पौधों को पानी देनी चाहिए। -How to Protect plants in winter season
यह भी पढ़ें :- पानी में इस तरह उगाएं इन्डोर प्लान्ट्स, तरीका बहुत आसान
कितनी मात्रा में दे पानी
पौधों की सिंचाई के लिए सर्दी के मौसम में प्रतिदिन पानी की आवश्यकता नहीं होती। आप नींबू, धनिया, पुदीना, मिर्च के पौधों में 5 या 6 दिनों के अंतराल में थोड़ी मात्रा में पानी दे सकते हैं। वहीं अगर आपने गुलाब का पौधा लगाया है तो इसकी दो-तीन दिनों के अंतराल में सिंचाई कर सकते हैं। वहीं अगर आपने बेल या फिर मनी प्लांट लगाए हैं तो 15 दिन के अंतराल में पानी देना उचित होता है। -How to Protect plants in winter season
ड्रेनेज होल करता हो अच्छी तरह काम
वहीं अगर आपने आउटडोर प्लांट लगाया है तो इस बात का ध्यान रहें कि मिट्टी के पूरी तरह सुखने के बाद हीं उसकी सिंचाई करें। अगर इनडोर प्लांट्स लगे हुए हैं तो इनकी सिंचाई के लिए 20 से 15 दिनों का अंतराल होना आवश्यक है। अगर आप अधिकतर ठंडी जगह में है तो सिंचाई के दौरान यह ध्यान रखें कि गमले का ड्रेनेज होल अच्छी तरह कार्य करता हो। क्योंकि यह अच्छी तरह कार्य नहीं करेगा तो पानी के इकट्ठा होने के कारण पौधों को नुकसान पंहुचेगा। -How to Protect plants in winter season