Wednesday, December 13, 2023

कहीं जीभ दिखाकर तो कहीं सूंघकर होती है मेहमाननवाजी, जानिए इन देशों के गजब रिवाज

भारतीय संस्कृति (Indian culture) “अतिथि देवो भवा” पर विश्वास रखती है यानी कि अतिथि को भगवान के समान दर्जा दिया जाता है। ऐसा सिर्फ हमारे देश में नहीं बल्कि अन्य देशों में भी लोग घर आए मेहमानों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ते। कई देशों में तो स्वागत – सत्कार के तौर तरीके ऐसे हैं जिसे देख जानकर आप खुद भी हैरान हो जाएंगे। आइए जानते हैं अन्य देशों में घर आए मेहमानों के स्वागत में कौन से रीति रिवाज का चलन है।

तवालु:

Ways of treating guest

समुद्र के किनारे बसे इस खूबसूरत देश में मेहमानों के आवभगत का तरीका काफी अनोखा है जिसे “सोगी” कहा जाता है। इसमें स्वागत करने वाला शख्स मेहमान के चेहरे को दबाकर गहरी सांस लेता है और खुशबू महसूस करता है।

तिब्बत:

Ways of treating guest

किसी को देखकर जीभ निकालना हमारे देश में चिढाना माना जाता है। गलती से अगर आपने अगर यह हरकत मेहमानों के सामने कर दी तो नाक कटना तय है। साथ ही दोबारा वो आपकी चौखट पर नजर भी नहीं आएंगे। लेकिन तिब्बत में ऐसा नहीं है, वहां मेहमानों को जीभ दिखाकर स्वागत करने की प्रथा है। यह प्रथा 9वीं सदी में राज करने वाले काली जुबां वाले तिब्बती राजा क्रूर लंगडरमा के दौर से चली आ रही है। दरअसल मिलने वाले को जीभ दिखाकर तिब्बती लोग यह बताते हैं कि – “राजा लंगडरमा से उनका कोई संबंध नहीं है और न ही उनकी जीभ काली है.”

ग्रीनलैंड/लैपलैंड:

Ways of treating guest

इन आइसलैंड में यूं तो बहुत ठंड होती है लेकिन मेहमाननवाजी में यहां पर रहने वाले एस्किमो (बर्फ में घर बनाकर रहने वाले)(Eskimo) कोई कमी नहीं रखते। यहां स्वागत करने के खास तरीके को कुनिक (Kunik) कहा जाता है। जिसमें एक दूसरे की नाक को हल्के से रगड़ते है। इसके अलावा मिलने के दौरान लोग मेहमान के बाल और गाल को सूंघकर पहचानने की कोशिश करते हैं। इस तरह वो नए लोगों को उनके अंदाज से पहचानने की कोशिश करते हैं।

न्यूजीलैंड:

Ways of treating guest

न्यूजीलैंड में “माओरी परंपरा” (Maori culture) के तहत स्वागत के दौरान “होंगी” नाम की एक रस्म निभाई जाती है। इसमें जब दो लोग आपस में मिलते हैं तो नाक को छूते और रगड़ते हैं। इस रिवाज को लेकर मान्यता है कि यह करने से वें एक दूसरे की जिंदगी की सांसों से भी जुड़ते हैं।

केन्या:

Ways of treating guest

केन्या में बाकी देशों की तुलना में काफी अलग तौर पर स्वागत की परम्परा है। मेरा दावा है कि आपका सत्कार के दौरान ही अच्छा खासा मनोरंजन हो जाएगा।
यहां “मासई आदिवासी समुदाय” (Maasai tribal group) के लोग अपने मेहमानों के स्वागत में पहले कहानी सुनाते हैं फिर “अदामु नृत्य” (Adamu dance) करते हैं। इसके बाद घेरे में कूदा जाता है। इस दौरान सभी की कोशिश होती है कि वी ऊंचा से ऊंचा कूदे।

फिलिपिंस :

Ways of treating guest

इस देश में भी मिलने का अलग ही अंदाज है। यहां उम्र में छोटे बड़ों के सामने झुककर उनके हाथों को अपने माथे से रगड़ते हैं। बदले में बड़े उन्हें “मानो पा” कह कर आशीर्वाद देते हैं।

फ्रांस:

Ways of treating guest

यहां लोग गाल से गाल मिलाकर दो बार हवा में किस करते हैं। विदाई के दौरान इसे दोबारा दोहराया जाता है। इस रिवाज को “ला बिस” कहते हैं।

यूक्रेन:

Ways of treating guest

यहां लोग गाल से गाल मिलाकर तीन बार किस करते हैं। यह बाए गाल से शुरु होकर बाए गाल पर ही रुकते हैं। ये तरीका बॉलीवुड में भी देखने को मिलता है।