Home Uncategorized

क्रिकेट बॉल का वजन कितना होता है, साथ में जान लीजिए गेंद से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण नियम

क्रिकेट दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल है। यह केवल एक खेल ही नहीं बल्कि लोगों को आपस में जोड़ने का भी काम करता है। मेलबॉर्न क्रिकेट क्लब (MCC) द्वार क्रिकेट खेलने के लिए काफी-सारे नियम बनाए गए हैं, जिसे खेल के दौरान मानना जरुरी हैं। आधिकारिक रूप से क्रिकेट में 42 नियम होते हैं, जिसे एमसीसी की रूल बुक में विस्तार समझाया गया है। आज हम आपको इन नियमों में से चौथे नियम के बारे में बताएंगे। – Rules made regarding cricket ball 4.

नियम 4 – द बॉल ( The Ball )

  • 4.1 वजन और आकार

4.1 वजन और आकार वह नियम है, जिसमें गेंद जब नई हो तब उसका वजन 5.5 आउंस/155.9 ग्राम से कम और 5.75 आउंस/ 163 ग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए। साथ ही उसकी परिधि 8.81 इंच/22.4 सेमी से कम और 9 इंच/22.9 सेमी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।

Some Other Rule Related to Cricket Ball
  • 4.2 गेंदों की स्वीकृति और नियंत्रण

4.2.1 मैच में प्रयोग की जाने वाली सभी गेंदें अंपायरों द्वारा स्वीकृत होने के बाद टॉस के पूर्व अंपायरों के कब्जे में रहेगी और पूरे मैच के दौरान उनके नियंत्रण में रहती है। 4.2.2 वह नियम हैं, जिसमें विकेट्स गिरने पर, हर अंतराल के शुरू होने पर और खेल के दौरान किसी भी रुकावट के समय अंपायर मैच में प्रयोग की जाने वाली गेंद को अपने कब्जे में लेते हैं।

  • 4.3 नई गेंद

जब तक कि मैच के पूर्व कोई अन्य समझौता न किया गया हो, कोई भी कप्तान हर पारी के शुरू में नई गेंद मांग सकता है।

यह भी पढ़ें:-क्रिकेट में अंपायर बनने के लिए देना पड़ता है परीक्षा, मिलती है जबरदस्त सैलरी: जानिए एक अंपायर का सेलेक्शन कैसे होता है

  • 4.4 एक दिन से ज्यादा अवधि के मैच में नई गेंद

4.4 के अनुसार एक दिन से ज्यादा अवधि के मैच में क्षेत्ररक्षण कर रही टीम का कप्तान नई गेंद की मांग कर सकता है। इसके लिए पुरानी गेंद से फेंके गए ओवर्स की संख्या 80 होना चहिए। जब भी नई गेंद खेल में ली जाए हो तब अंपायर अपने साथी अंपायर को इसकी सूचना देगा एवं बल्लेबाजों तथा स्कोर्स को संकेत देना जरुरी हैं।

  • 4.5 गेंद का गुम हो जाना या खेल के लिए अनुपयुक्त हो जाना

अगर खेल के दौरान गेंद गुम हो जाती है, जिस वापस लाना असंभव है। इस पर अगर दोनों अंपायर सहमत हो जाएं कि गेंद खेलने के लिए अनुपयुक्त हो गई हो , तो अंपायर उस गेंद को ऐसी गेंद से बदलेंगे जो पिछली गेंद जितनी पुरानी हो। जब गेंद बदली जाएगी तो अंपायर बल्लेबाजों और फील्डिंग कर रही टीम को इसकी सूचना दी जाती है।

यह भी पढ़ें:-गरीबी में कभी गोलगप्पे तक बेचने पड़े थे, लेकिन अपने हुनर से IPL में चुने गए और करोड़पति बन गए: यशस्वी जयसवाल

  • 4.6 विनिर्देश ( Specifications )

4.6.1 महिला क्रिकेट के लिए होगा, जिसमें वजन: 4.94 आउंस / 140 ग्राम से 5.31 आउंस / 151 ग्राम। परिधि: 8.25 इंच / 21.0 सेमी से 8.88 इंच / 22.5 सेमी

4.6.2 जूनियर क्रिकेट के लिए होता है, जिसमें खिलाड़ी 13 वर्ष से कम के हों। उसके लिए वजन: 4.69 आउंस / 133 ग्राम से 5.06 आउंस / 144 ग्राम। परिधि: 8.06 इंच / 20.5 सेमी से 8.66 इंच / 22.0 सेमी होना जरूरी हैं।
Rules made regarding cricket ball 4.

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version