Home Community

विदेश में अगर पासपोर्ट गुम हो जाए तो क्या करेंगे? जानिए कैसे लौटेंगे वापस अपने देश

दुनिया के अलग-अलग जगहों पर घूमना सभी लोगों को बहुत पसंद होता है। वहीं बहुत सारे लोग अलग-अलग देशों में भी घूमने के लिए जाते हैं ऐसे में कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारा सामान जैसे, पर्स का गुम हो जाना, मोबाइल खो जाना ऐसी ही और भी कई चीजें खो जाती है जिससे हमें समस्या तो होती है तो लेकिन हम अपने देश वापस लौट आते हैं। लेकिन जरा सोचिए क्या होगा जब आपका पासपोर्ट खो जाएं? ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि यदि विदेश घूमने के दौरान पासपोर्ट खो जाए तो क्या तरीका अपनाना चाहिए, ताकि आप अपने देश वापस लौट सके।

पुलिस स्टेशन में दर्ज कराएं पासपोर्ट खोने की रिपोर्ट

विदेश घूमने के दौरान यदि आपका पासपोर्ट (Passport) गुम हो जाए तो सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन के बारे में जानकारी एकत्रित करके वहां पासपोर्ट खोने की रिपोर्ट दर्ज करवाएं। ऐसा करना बहुत जरूरी है, क्योंकि इस रिपोर्ट के मदद से ही आप इंडियन एंबेसी से इमरजेंसी सर्टिफिकेट या दूसरा पासपोर्ट बनाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि, ऐसा करने से काम में कोई जल्दी तो नहीं होती है लेकिन अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने में सहायता मिलती है।

पहुंचे नजदीकी इंडियन एम्बेंसी

पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद नजदीक के भारतीय दूतावास या वाणिज्यिक दूतावास जाएं, जहां वे नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने में आपकी सहायता करेंगे। बता दें कि, यहां आप पहले से अपॉइंटमेंट लेकर ही जाएं। यदि आपका पासपोर्ट चोरी हो गया है तो दूतावास को इसके बारे में सूचना देना आवश्यक है। इसके अलावा यदि आपको विदेश से अपने देश लौटने में अधिक वक्त बचा है तो भारतीय एम्बेंसी रिप्लेसमेंट पासपोर्ट तैयार करवाती है, जो भारत से बनकर ही उस देश में जाता है। बता दें कि इस प्रक्रिया में कुछ समय लगता है।

इसके अलावा यदि आपको विदेश से लौटने में 1 या दो दिन ही शेष बचे हैं तो एम्बेसी आपका इमर्जेंसी सर्टिफ़िकेट तैयार करवाती है। उसके बाद आप अपने देश भारत वापस लौट कर पासपोर्ट बनवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- टॉयलेट फ्लश को लेकर दुनिया में अजीबोगरीब नियम, कहीं फ्लश ना चलाना गुनाह, तो कहीं फ्लश चलाना वर्जित

एम्बेंसी में जाने से पहले तैयार करें अपना डॉक्यूमेंट

एंबेसी में अपॉइंटमेंट लेने के बाद और वहां जाने से पहले दूसरा पासपोर्ट बनवाने के लिए अपना सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट तैयार कर लें। जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे, गुम हुए पासपोर्ट की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो पुलिस रिपोर्ट वीजा और टिकट की कॉपी तथा एक आवेदन आदि। अब आपका पासपोर्ट आने में लगभग एक सप्ताह का समय लग सकता है। हालांकि, शीघ्र आने के लिए इमर्जेंसी सर्टिफिकेट का विकल्प रहता है।

वीजा के लिए भी करना पड़ेगा अप्लाई

बता दें कि विदेश में पासपोर्ट खोने के बाद आप्ना वीजा भी खत्म हो जाएगा। ऐसे में जिस देश में आप घूमने गए हैं और जहां आपका वीजा गुम हो गया, उस देश के दूतावास में जाकर वीजा के लिए दोबारा आवेदन करना पड़ेगा। वहां आवेदन करने के लिए भी कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है, जैसे – पुलिस रिपोर्ट पुराने वीजा की फोटो कॉपी और वे सभी डॉक्यूमेंट जो दूसरे रिप्लेसमेंट सर्टिफिकेट के लिए जरुरी है।

पासपोर्ट खोने या चोरी होने के बाद आप भी ऊपर बताए गए इन तरीकों को अपना सकते हैं। उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version