Home Uncategorized

प्रकृति के इन अजीबोगरीब तस्वीरों को देखकर दांतों तले दबा लेंगे अंगुली

कुदरत का करिश्मा ही कुछ ऐसा है कि वह कब क्या कर दें और कैसे कर दे इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता?? यहां पल भर में बारिश तो पल भर में गर्मी से उबलने का माहौल कुदरत ही बनाता है। आज भले ही विज्ञान तरक्की कर बहुत आगे बढ़ चुका है और आगे बढ़ भी रहा है। लेकिन कुदरत का नियम कोई नहीं समझ पाया है और ना ही इसे कोई बदल पाया है। इस जगत में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो मात्र कुदरत के ऊपर ही निर्भर हैं।

इसी कड़ी में आज हम आपको कुदरत से जुड़ी कुछ ऐसी चीजों से रूबरू कराएंगे जिन्हें देखकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे और कहेंगे कि कुदरत के आगे हर तकनीक और विज्ञान फेल है। इस लेख में दिखाई गई तस्वीरों को देख आप दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे और ये आपको काफी रोचक भी लगेंगी।

  • आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह का तुफीन फनल है। इसे देखकर आप अचंभित होने के साथ डर भी सकते है।
  • अगर आप इस पेड़ को एक तरफ से देखें तो आपको पेड़ दिखेगा और अगर दूसरी तरफ आये तो यहां आपको एक डॉक भी दिखेगा। आप ये कह सकते हैं कि ये पेड़ डॉक से जुड़ा हुआ है।
  • वैसे तो हम सबने पिघला लावा के विषय में सुना है लेकिन क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है ये क्या होता है?? आप इस तस्वीर में ये देख सकते हैं ये पिघल लावा देखने में कितना भयावह है।
  • ये तस्वीर देखकर लग रहा है कि बिजली चमककर गिरने वाली और आसमान में बादल मंडराए हुए हैं। लेकिन इसकी एक खासियत ये भी है कि ये काफी खूबसूरत दृश्य है।
Lightning In The Sky
आसमान में चमकता हुआ बिजली
  • यहां आप ये देख सकते हैं कि किस तरह प्राइवेट्स बोट्स को सुज्जित कर रखा गया है और ये काफी खूबसूरत भी लग रहा है। लेकिन तुफिन मौसम के बाद यहां का नजारा कुछ और ही हो गया है।
  • वैसे तो ये एक ताला ही है लेकिन इस पर प्रकृति ने अपनी मुहर लगा दी, एक पौधे को इसके अंदर से उगाकर जो पौधा काफी हरा-भरा है।

यह भी पढ़ें:-खुद का बिजनेस शुरु करने के लिए छोड़ी बैंक की नौकरी, अब खेती और मछली पालन से सालाना 15 लाख रुपये कमाते हैं

  • पेड़ की ये जड़ें काफी विशाल हैं और इन्हें देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा।
  • क्या आपने कभी देखा है पेड़ को कुर्सी पर बैठते हुए?? अगर नहीं तो यहां देख लें।
  • ये आइसलैंड का झरना बेहद खूबसूरत है जिसे शायद ही हम कभी देख पाएं।
  • इस तस्वीर को अगर आप देखें तो ऐसा लग रहा है कि एक व्यक्ति पहाड़ पर चढ़ा है और नीचे की तरफ देखता है जहां से नीचे सिर्फ आग की तरह दिखाई दे रहा है। इसे देखने के बाद कन्फ्यूजन भी होगा।
  • आप यहां देख सकते हैं कि ये ज्वालामुखी किस तरह ऊपर की तरफ जा रही है।
  • यहां आपको व्हेल शार्क दिखाई देगी जो खूबसूरत है।
  • ये तस्वीर विनाश की आहट है जिसे देखकर आप महसूस कर सकते हैं।
  • इस गांव की तस्वीर तो बेहद मनमोहक है क्योंकि इसमें एक तरफ बारिश हो रहा है और दूसरी तरफ का मौसम सामान्य है।

यह भी पढ़ें:-गरीबी से संघर्ष करते हुए आगे बढ़ीं, पेंटिंग्स से बनाई पहचान, आज विदेशों से भी है डिमांड

  • ये सड़क दुबई की है जहां आपको रेगिस्तान दिखाई देगा और इसे देखकर आपको विश्वास नहीं होगा।
  • क्या आपने भी कभी ऐसे ज्वालामुखी को देखा है जिसमें आधा धुंआ और आसमान है।
  • ये तस्वीर कनाडा की है जहां आपको गिरती हुई बिजली दिखाई देगी।
गिरती हुई बिजली
  • ये जेलीफिश की तस्वीर काफी खूबसूरत है।
  • इस झरने को देखकर ये समझ नहीं आ रहा कि आखिर ये पानी कहां से आ रहा है। ये काफी अद्भुत तस्वीर है।

हमें ये उम्मीद है कि हमारा ये लेख हमारे पाठकों को पसन्द आएगा और प्रकृति से जुड़ी अधिक रोचक जानकारियों को देखने के लिए वह हमारे साथ जुड़े रहेंगे।

Exit mobile version