Home Inspiration

बबीता नागर ने विदेश की धरती पर लहराया तिरंगा, 70 देशों के खिलाड़ियों को हराकर जीती गोल्ड मेडल

Wrestler Babita Nagar from Greater Noida Won Gold Medal in World Police and Fire Games

एक समय था जब लड़कियों को लड़कों की तुलना में कम आंका जाता था, लेकिन अब समय बदल चुका है। लड़कियां हर उस क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं जिस क्षेत्र की छवि हमारे समाज में पुरुष प्रधान बनी हुई है। अब लड़कियां अपनी योग्यता से पूरी दुनिया में साबित कर रही हैं कि वे किसी भी मामले में लड़कों से कतई कम नहीं है। जी हां, बबीता नागर (Babita Nagar) ने भी विदेश में गोल्ड मेडल जीतकर अपने देश का नाम रौशन किया है।

विदेश की धरती पर गोल्ड मेडल जीत किया देश का नाम रोशन

पहलवान बबीता नागर (Wrestler Babita Nagar) ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सादुल्लापुर गांव की रहनेवाली हैं और साल 2001 से दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं। नीदरलैंड (Netherland) में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स (World Police and Fire Games) का आयोजन किया गया था, जिसमें पहलवान बबीता नगर ने भी हिस्सा लिया था। इस गेम में उन्होंने 68 KG भार कैटेगरी में देश का प्रतिनिधित्व किया और गोल्ड मेडल जीतकर पूरे भारत देश का नाम एक बार फिर से विदेशी धरती पर ऊंचा कर दिया।

यह भी पढ़ें:- जानिए Graduate Chaiwali का आगे का प्लान, इतने Stalls जल्द ही खोलने वाली हैं

70 देशों के खिलाड़ियों को हरा स्वर्ण पदक किया अपने नाम

नीदरलैंड में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स (World Police and Fire Games) प्रतियोगिता 22 जुलाई से शुरु हुई थी, जिसमें विश्व के 70 देशों के एक हजार से अधिक खिलाड़ियों द्वारा हिस्सा लिया गया था। इन सभी खिलाड़ियों से मुलाबले करते हुए बबीता आगे बढ़ती गईं और फिर फिलीपींस के खिलाड़ी को टेक्निकल फाल्ट कराते हुए 24 सेकेंड में 10-0 हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम दर्ज किया और भारत का तिरंगा लहराया।

गांव में है खुशी का माहौल

विदेश की धरती पर अपने देश का झंडा लहराने वाली बबीता नागर (Babita Nagar) के गाँव में बेहद खुशी का माहौल है। वहां के लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय अपने परिवार के सदस्यों और गुरु को दिया है।

लड़कियों को कम आंकना गलत है

इस जीत के बाद दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद तैनात बबीता कहती हैं कि, विश्व के किसी भी फील्ड में अब लड़कियां किसी से कम नहीं हैं और मौजूदा समय में उन्हें पुरुषों की अपेक्षा कम समझना बहुत बड़ी गलती है।

Exit mobile version