Sunday, December 10, 2023

बड़े काम की चीज है सोशल मीडिया, टैलेंट के दम पर 10 साल का बच्चा कमा रहा महीने के 18 करोड़

डिजिटलाइजेशन ने न केवल हमें मॉडर्न और अपडेटेड बना दिया है बल्कि इससे रोजगार के नए द्वार भी खुल गए हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हम कई तरह से कमाई कर सकते हैं। खास बात ये है कि यहां एज नो बार है। यानी कि अगर आपके अंदर टैलेंट (Social media talent) हो तो उम्र बिल्कुल भी मायने नहीं रखती। साल 2015 में रयान काजी (Ryan kaji) ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत की थी। आज वह करोड़ों में कमाई कर रहे हैं।

Youtuber Ryan kaji

तो कुछ ऐसे हुई थी यूट्यूब चैनल की शुरुआत

इसकी शुरुआत ऐसे हुई कि एक दिन यूट्यूब पर खिलौनों का रिव्यू देखते हुए रयान ने अपनी मां से पूछा कि वह भी ऐसा कर सकते हैं? और यही से शुरू हो गई जर्नी। रयान ने अपने यूट्यूब चैनल पर खिलौनों का रिव्यू और अनबॉक्सिंग करना शुरू किया। धीरे – धीर वह लोगों के बीच फेमस होने लगे।

Youtuber Ryan kaji
Youtuber Ryan kaji

महीने के 18 करोड़ कमा चुके हैं रयान

अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले रयान पिछले साल 29.5 मिलियन डॉलर यानी कि 221 करोड़ की कमाई कर चुके हैं। रायन काजी यूट्यूब (Youtuber Ryan kaji) पर खिलौनों और गेम्स को अनबॉक्स कर के उनका रिव्यू करते हैं। बता दें कि इसके अलावा वर्ल्ड ब्रांडेड टॉय एंड क्लोथिंग के जरिए भी इस बच्चे ने 200 मिलियन डॉलर्स की कमाई की थी। अपने यूट्यूब चैनल के साथ ही साथ रायन कपड़ों और खिलौनों से जुड़ी कई डील्स साइन कर चुके हैं।

Youtuber Ryan kaji
Youtuber Ryan kaji

40 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स

फिलहाल रायन का परिवार 9 यूट्यूब चैनल चलाता है। इनमें रायन वर्ल्ड नाम का चैनल सबसे अधिक लोकप्रिय है। इस चैनल पर 40 मिलियन से अधिक सबस्क्राइबर्स हैं। यह छोटा बच्चा अब एक ब्रैंड में तब्दील हो चुका है। उसने एक मल्टी मिलियन डॉलर्स टीवी सीरीज निकेलोडिएन के साथ भी साइन की है। दुनिया भर में कई बच्चे खासतौर पर रयान की वीडियो देखना पसंद करते हैं।

Youtuber Ryan kaji

इंस्टाग्राम इंफ्लूएंजर के तौर पर कर रहे काम

रायन को अपने परिवार से पूरा समर्थन मिलता है और वो अब एक चाइल्ड इंफ्लूएंजर के तौर पर अपने आपको स्थापित करने में कामयाब हो रहे हैं