Tuesday, December 12, 2023

कोविड के दौरान अनाथ हुए बच्चों के मसीहा बने 26 वर्षीय जय शर्मा, लिया 100 बच्चों को गोद

कोविड-19 (Covid19) के कहर से सभी व्यक्ति परेशान हैं। चाहे वह कोई बड़ी हस्ती हो या आम आदमी। कोविड (Covid 19) के कहर ने कितने बच्चों को अनाथ कर दिया है और कितनों के परिवारों को बिखेर दिया है।

ऐसे में उन बच्चों की हालत का अंदाजा लगाने मात्र से ही आंखें भर आती हैं, जिन्होंने अपने माता पिता दोनों को खो दिया है। इन बच्चों के लिए जय शर्मा मसीहा बनाकर उभरे हैं।

बच्चों के मददगार जय शर्मा

देहरादून (Dehradun) से ताल्लुक रखने वाले जय शर्मा (Jay Sharma) ने अनाथ बच्चों की मदद करने का जिम्मा अपने सिर उठा लिया है। उन्होंने 100 बच्चों को गोद लेने का निश्चय किया है, जिन्होंने अपने माता पिता को कोविड के दौरान खो दिया है। जय अभी 26 वर्ष के ही हैं, लेकिन अपनी दरियादिली से वे लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। Jai Sharma’s NGO Just open yourself

26 years old Jai Sharma from Dehradun is adopts 100 orphan children through his NGO Just open yourself during Covid-19

की एनजीओ की स्थापना

जय शर्मा (Jay Sharma) भी अपने माता-पिता को कोविड के दौरान खो चुके हैं। अपने माता पिता को खोने के बाद ही उन्होंने एक एनजीओ की स्थापना की ताकि वे अनाथ बच्चों की मदद कर सकें। उनके एनजीओ का नाम जस्ट ओपन योरसेल्फ (Just Open Yourself) है। JOY ने अपने फेसबुक पेज द्वारा इस बात की जानकारी दी है कि हम उन अनाथ बच्चों की मदद तब तक करेंगे, जब तक वे आत्मनिर्भर ना बन जाएं। Jai Sharma’s NGO Just open yourself

26 years old Jai Sharma from Dehradun is adopts 100 orphan children through his NGO Just open yourself during Covid-19

कुछ चौथी क्लास के बच्चे तो कुछ उससे भी नीचे के

जय ने यह जानकारी दी कि उन्हें ऐसे बहुत से घर मिले हैं, जहां कोविड के कारण उनके परिवार में सिर्फ बच्चे ही रह गए थे। उनके माता-पिता कोई नहीं थे। हलांकि ये बच्चे शिक्षा के महत्व को जानते थे और पढ़ाई भी कर रहे थे। उन बच्चों में कुछ बच्चे चौथी तो कुछ इससे कम वर्ग में थे और कुछ 10वीं पास भी थे। – Jai Sharma’s NGO Just open yourself

26 years old Jai Sharma from Dehradun is adopts 100 orphan children through his NGO Just open yourself during Covid-19

ग्रामीण क्षेत्र के भी बच्चे हैं शामिल

JOY में लगभग 100 बच्चे हैं, जिनका पालन-पोषण सुचारू रूप से हो रहा है। ऐसा नहीं है कि JOY में सिर्फ पहाड़ी इलाकों के बच्चों को गोद लिया जाता है, बल्कि यहां ग्रामीण इलाकों के बच्चे भी हैं। JOY ग्राम पंचायत और गांव के लोगों से सम्पर्क रखता है ताकि उन्हें अनाथ बच्चों के विषय में जानकारी मिलती रहे। – Jai Sharma’s NGO Just open yourself

कोविड-19 के दौरान की जरूरतमंदों की मदद

JOY द्वारा कोविड-19 के दौरान ऑक्सीजन सिलिंडर, रीफिलिंग और जरूरतमंदों की मदद की गई। लोगों तक राशन, मास्क, सेनेटाइजर और भी सामाग्रियों को पंहुचाया गया। – 26 years old Jai Sharma from Dehradun is adopts 100 orphan children through his NGO Just open yourself during Covid-19